आर्टिकल का थंबनेल और टाइटल देख कर समझ गए होंगे की आज हम आपको VFX के बारे में बताने वाले है। इस आर्टिकल में आप VFX फुल फॉर्म (vfx full form in hindi ) से लेकर इसके कार्य , उपयोग ,कैरियर आदि के बारे में जानने वाले है।
अगर आपको फिल्में पसंद हैं और एक्शन और एडवेंचर मूवी देखते समय आपके मन में सवाल आते है कि फिल्मो के ख़तरनाक ,रोमांचक स्टंट , एक्शन सीन आदि को कैसे शूट किया जाता हैं तो आज आपकी इसी जिज्ञासा के बारे में चर्चा करने वाले है । आपने VFX का नाम तो सुना जरूर होगा अगर नहीं सुना है तो हम आपको फिल्मो के कुछ VFX सीनो को याद दिलाने की कोशिश करते है आपने बाहुबली और Hollywood फिल्म Avengers series को देखा होगा , इन मूवी में दिखाए जाने वाले सीन VFX की मदद शूट किये जाते है।
VFX का एक और उदाहरण देखते है जिसे आप अक्सर देखते है आज कल आप न्यूज़ चेंनल में बोलने वाले एंकर को देखेंगे तो उसमे आपको अजीबो सीन देखने को मिलते है कभी – कभी उसके बैकग्राउंड में सीन चलने लगती है तो कभी कभी एंकर के दाए – बाये जहा खड़ा रहता है उसकी फ्लोर में विशुअल इफ़ेक्ट डाल दिया जाता है लेकिन वास्तव में एंकर एक जगह ग्रीन परदे के आगे खड़ा होकर बोलता है और ये सारे इफ़ेक्ट VFX और ग्राफ़िक्स सॉफ्टवेयर की मदद से किये जाते है।
आज के समय में आपको VFX बॉलीवुड और हॉलीवुड की अधिकतर फिल्मो और सीरीज में देखने को मिलेंगे। अब आपके मन में VFX से सम्बंधित अनेको सवाल आये होंगे तो चिंता न करे क्योकि आज हम आपको VFX के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं जैसे कि VFX क्या होता है, VFX का फूल फॉर्म क्या होता है ,VFX का इस्तेमाल कहाँ और कैसे किया जाता है, इसमें करियर की क्या संभावनाएं हैं और आप एक VFX आर्टिस्ट कैसे बन सकते हैं? इन सभी सवालों के जवाब हम आपको इस पोस्ट में देने वाले है।
VFX क्या होता है ? VFX Kya Hai
VFX का फुलफॉर्म Visual Effects होता है यह एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल सीन में स्पेशल विसुअल इफ़ेक्ट देने के लिए किया जाता है । VFX एनीमेशन की एक तकनीक है जिसका इस्तेमाल कार्टून, एनिमेटेड वीडियों, फिल्मों में या अन्य किसी भी तरह के वीडियों को स्पेशल इफेक्ट्स के साथ स्क्रीन पर दर्शको को ख़ास तरह से दिखाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। VFX की मदद से वीडियों में उन सीनो को भी दिखाया या गायब किया जा सकता है जो वास्तव में मुमकिन नहीं है। VFX software में जैसा आप सोचते है वैसा ही कम्प्यूटर पर सीन बना सकते हैं। VFX करना एक स्किल्ड जॉब है और आज के समय में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड फिल्मो , वेब सीरीज आदि में इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल सीन को रोचक , इंट्रेस्टिंग और स्पेशल इफ़ेक्ट देने के लिए किया जाता है ।
VFX का इस्तेमाल कहाँ किया जाता है ?
आपने जिन भी फिल्मों में उड़ने वाले आदमी, डायनासोर, खतरनाक जानवरों से लड़ते हुए इंसान और अंतरिक्ष आदि देखा है वह सभी VFX सॉफ्टवेयर से ही एडिट किये जाते है । असल ज़िंदगी में जो कुछ भी दिखाना असंभव है उसे VFX सॉफ्टवेयर की मदद से कर पाना संभव होता है। किसी भी सीन को VFX इफ़ेक्ट देने के लिए हाई ग्राफ़िक वाले कंप्यूटर , प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर और ग्राफ़िक्स इंजीनियर की आवश्यकता होती है और शूटिंग के दौरान बैकग्राउंड में ग्रीन स्क्रीन यानि हरे परदे का इस्तेमाल किया जाता है, बाद में ग्रीन स्क्रीन की जगह कम्पूटराइज़्ड VFX एडिटिंग से उस जगह आवश्यकता के अनुसार कोई भी इफ़ेक्ट दिया जा सकता है। VFX करना वीडियों एडिटिंग का हिस्सा है जो शूटिंग के बाद किया जाता है।
VFX के फ़ायदे
– VFX तकनीक आने के बाद से फिल्मों का अंदाज़ पूरी तरह से बदल है। VFX तकनीक वीडियो इंडस्ट्री ,न्यूज़ चैनल ,विज्ञापन , एजुकेशन आदि विभागों को किसी भी विषय को visual इफ़ेक्ट देकर आसानी से दिखाया और समझाया जा सकता है। वैसे VFX के अनगिनत फ़ायदे है लेकिन कुछ महत्वपूर्ण फायदों के बारे में नीचे चर्चा कर रहे है।
- फिल्म निर्माता और कलाकारों के विचारों को सही ढंग से दर्शकों को दिखाने के लिए VFX बेहद महत्वपूर्ण है।
- VFX से लोगों की क्रिएटिविटी और कल्पना शक्ति में विकास हुआ है।
- कई बार ख़तरनाक सीन को कमरे में शूट करना मुमकिन नहीं होता तो VFX से उसे सम्भव बनाया जाता है।
- VFX की वजह से निर्माता कम लागत में बेहतरीन सीन वाली फिल्मे बनाते है।
- VFX इस्तेमाल करने की वजह से कल्पना को असल में दिखाया जा सकता है, इसलिए कई बार इसका प्रयोग साइंटिस्ट आदि पढ़ाई के लिए भी करते हैं।
VFX सीखने के लिए आवश्यक योग्यता क्या है ?
VFX का पूरा नाम (vFX full form in hindi )इसके फ़ायदे और इस्तेमाल जानने के बाद इसे सीखने की इच्छा हो रही है तो VFX की फील्ड में करियर बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से किसी भी स्ट्रीम में कम से कम इंटरमीडिएट पास होना चाहिए। इसके बाद VFX कोर्स के लिए सर्टिफिकेट, डिग्री या फिर डिप्लोमा कोर्स किसी अच्छे इंस्टिट्यूट या यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं। इसकी फीस 80 हज़ार से शुरू होकर कोर्स के अनुसार 1 लाख प्रति वर्ष या उससे भी अधिक हो सकती है।
VFX कोर्स में क्या सिखाया जाता है ?
VFX कोर्स में आपको वीडियो एडिटिंग के साथ-साथ 3D मॉडलिंग, विजुअल आर्ट्स, गेमिंग VFX, ड्राइंग स्कल्पचर, एनीमेशन, ग्राफ़िक्स जैसे स्किल्स को सिखाया जाएगा। इसके आलावा आपको अलग-अलग VFX सॉफ्टवेयर के टूल्स के बारे में भी सिखाया और प्रैक्टिकल कराया जाता है । VFX से जुडी स्किल्स के लिए इंस्टीट्यूट्स में अनेको प्रकार के कोर्स उपलब्ध हैं। जिसे अपनी आवश्यकता के अनुसार कर सकते है।
VFX में कैरियर की क्या संभावनाएं हैं ?
विदेशों में VFX आर्टिस्ट काफी समय से कार्य कर रहे हैं लेकिन पिछले कुछ समय से भारत में भी VFX आर्टिस्ट की डिमांड बढ़ती जा रही है। भारतीय फिल्मों, प्रोडक्शन हाउस, गेमिंग इंडस्ट्री, सोशल मीडिया, विज्ञापन इंडस्ट्री , न्यूज़ चैनल सभी में VFX आर्टिस्ट की बहुत मांग है। इसके अलावा आप चाहें तो घर बैठे भी फ्रीलांसर के तौर पर VFX से अच्छी कमाई कर सकते हैं। इतना ही नहीं VFX आर्टिस्ट की सैलरी भी शुरूआती समय में 20 से 30 हजार होती है जो अनुभव बढ़ने के साथ-साथ 70 हजार से 1 लाख या उससे भी अधिक हो सकती है। कई हॉलीवुड और बॉलीवुड के प्रोडक्शन हाउसेस में VFX आर्टिस्ट की सैलरी 10 लाख तक होती है। इस तरह से इस फील्ड में कैरियर की संभावनाएं बहुत ज्यादा होती हैं।
VFX कैसे सीखें?
VFX एक्सपर्ट बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से VFX का डिप्लोमा , डिग्री कोर्स सीखना होगा। इस कोर्स को करने से पहले आप देखे कि क्या आपको ग्राफ़िक्स डिज़ाइन , एडिटिंग , एनीमेशन , क्रिएटिविटी आदि में रूचि है क्योकि यह कोर्स उन लोगो के लिए बेहतर है जो एक क्रिएटिविटी आईडिया रखते है VFX इंजीनियर के पास एडिटिंग से सम्बंधित कुछ हुनर होने चाहिए ताकि आप VFX की फील्ड में सफल करियर बना सकें। ये प्रमुख स्किल्स है क्रेटिविटी, विजुआलिजेशन, सॉफ्टवेयर स्किल, इमेजिनेशन, प्रेजेंटेशन स्किल, कम्युनिकेशन स्किल आदि। इसके आलावा आपको VFX सॉफ्टवेयर की भी अच्छी समझ होना जरूरी है।
VFX के लिए टॉप कोर्स
अभी तक आपने जाना कि VFX क्या है , VFX का फुल फॉर्म क्या है (vfx full form in hindi ) और इसमें कैरियर की क्या संभावनाएं है। यदि आप VFX सीखना चाहते है तो आपके मन में इससे सम्बंधित कोर्स को जानने की इच्छा हो रही होगी तो इसके लिए कॉलेज और इंस्टिट्यूट द्वारा अलग अलग तरह के कोर्स कराये जाते है लेकिन सबसे पॉपुलर कोर्स की लिस्ट को नीचे देख सकते है जिन्हे अधिकार लोगो द्वारा किया जाता है।
- Diploma in VFX.
- Diploma in 3D Animation and VFX.
- Bachelor in Visual Arts.
- BSc Animation, Gaming VFX advance Program.
- MSc Animation and VFX.
- Master in Visual Basic.
VFX के लिए प्रसिद्द सॉफ्टवेयर के नाम
visual Effect , ग्राफ़िक्स और एनीमेशन के लिए अनेको सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन जब बात अच्छे , और प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर की आती है तो इसके लिए कुछ प्रसिद्द सॉफ्टवेयर है जिन्हे आप नीचे देख सकते है।
- Houdini
- Maya
- Max
- Blender
- Nuke
- Adobe After Effect
- Fusion
इनके आलावा और भी कई सॉफ्टवेयर ऑनलाइन और ऑफलाइन सर्विस प्रोवाइड करते है जिनका इस्तेमाल ग्राफ़िक्स आर्टिस्ट द्वारा किया जाता है।
उम्मीद करते है कि इस आर्टिकल से आपको VFX के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी जैसे कि VFX क्या होता है, VFX का पूरा नाम (vfx full form in hindi ) का उपयोग कैसे किया जाता है, VFX सॉफ्टवेयर के नाम , इसमें करियर की क्या संभावनाएं हैं और आप एक VFX आर्टिस्ट कैसे बन सकते हैं। अगर आपका कोई सुझाव या सवाल हों तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं।
सम्बंधित जानकारी
Internship क्या होता है? इंटर्नशिप क्यों किया जाता है ? और इंटर्नशिप कैसे करें
Resume कैसे बनाये ? प्रोफेशनल रिज्यूम बनाते समय कुछ जरूरी बाते
पढ़ाई कैसे करें? पढ़ाई में मन लगाने और याद करने के 15+ बेहतरीन टिप्स
Journalist Kaise Bane जॉर्नलिस्ट बनने के लिए आवश्यक योग्यता, कोर्स और जॉब के अवसर