You are currently viewing Twitter पर ब्लू टिक के लिए हर महीने देने होंगे लगभग ₹660, मिलेंगे

Twitter पर ब्लू टिक के लिए हर महीने देने होंगे लगभग ₹660, मिलेंगे

1/5 - (6 votes)

twitter news in hindi यह बात तो आप सभी जानते होंगे की एलन मस्क जो टेस्ला इनकारपोरेशन के मालिक है उन्होंने अभी कुछ दिनों पहले ही 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीद लिया है और अब ट्विटर के मालिक एलन  मस्क  है और उन्होंने यह घोषणा भी किया है की वह ट्विटर के नए सीईओ के रूप में कार्य करेंगे। 

मस्क  ने ट्विटर को खरीदने के बाद बोर्ड को भंग कर दिया है और इस समय ट्विटर के बोर्ड में एलन मस्क अब एकलौते शख्स रह गए है मतलब की  ट्विटर पर अब पूरा अधिकार अब एलन मस्क के हाथ में है।  एलन मस्क अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर नए बदलाव करने भी  शुरू  कर दिए है इसमें से जो सबसे अहम् फैसला माना  जाता है वह है की अब ट्विटर के प्रोफाइल पर दिखने वाला ब्लू टिक के लिए चार्ज देना पड़ेगा।  यह ब्लू टिक पहले ट्विटर पर वैरिफाइड प्रोफाइल के लिए फ्री में दिया जाता था।

एलन  मस्क ने 31 अक्टूबर 2022 को ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दिया है की  ट्विटर पर वैरिफाइड प्रोफाइल पर दिखने वाले ब्लू टिक के सब्सक्रिप्शन के लिए अब चार्ज देना होगा। मस्क ने ब्लू टिक के लिए  8 डॉलर (लगभग 661 रुपये) चार्ज लेने की बात कही है वही पर कुछ न्यूज़ द्वारा यह खा जा रहा है की एलन  मस्क इसके लिए 20 डॉलर (लगभग 1600 रुपये) सब्सक्रिप्शन चार्ज लेने वाले है।

 एलन मस्क का कहना है की वह ट्विटर से इनकम के लिए सिर्फ विज्ञापनों के भरोसे नहीं रहना चाहते है। लेकिन अभी तक यह बात सुनिश्चित नहीं है की  8 डॉलर चार्ज  अमेरिका के साथ पूरी दुनिया के यूजर से लिया जायेगा  या फिर इंडिया के यूजर्स को  इसमें छूट मिलाने वाली है।  ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है की  ट्विटर के ब्लू टिक  का सब्सक्रिप्शन चार्ज इंडिया में कुछ कम हो सकता है। मस्क के ब्लू टिक के लिए चार्ज लगाने पर दुनिया भर के यूजर अलग अलग तरह के मीम्स  कर रहे है और मस्क  द्वारा किये गए ट्वीट पर लोग अजब-गजब रिएक्शन दे रहे है इसे भी पढ़े : यूट्यूब का नया फीचर जिसमे आप लाइव टीवी और OTT के सभी प्रोग्राम देख सकते है।

मस्क कह रहे हैं कि वे रिवेन्यू के लिए सिर्फ विज्ञापनों के भरोसे नहीं रह सकते हैं। हालांकि 8 डॉलर चार्ज किए जाने की बात भारत में शायद लागू न हो, क्योंकि अमेरिका के मुकाबले इस तरह के सब्सक्रिप्शन भारत में काफी सस्ते होते हैं। ऐसे में ट्विटर के ब्लू टिक के लिए भारत में चार्ज अमेरिका के मुकाबले कम ही रहने की संभावना है।

अभी तक यह तय नहीं किया गया है कि भारत में ब्लू टिक के लिए यूजर्स को कितना चार्ज देना होगा। वहीं, मस्क के ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज लगाए जाने की बात पर ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई। यूजर्स के अजब-गजब रिएक्शन आए। किसी ने लिखा, ‘मामला पूरा पालिका बाजार स्टाइल में हैंडल किया जा रहा है

ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन में  क्या फीचर्स मिलते है 

  • आपके ट्विटर प्रोफाइल में ब्लू टिक होने से यूजर और आपके प्रोफाइल के बीच एक विश्वसनीयता  बढ़ती है।  आपके followers आपके पोस्ट को   गंभीरता से लेते है
  • ब्लू टिक यानी की वेरिफ़िएड प्रोफाइल को यूजर ट्विटर पर आसानी से सर्च कर सकता है।  ट्विटर वेरिफ़िएड प्रोफाइल में फिशिंग को कम करने में मदद करता है
  • जब आपके ट्विटर प्रोफाइल पर ब्लू टिक लगा लेते है तो आपके अकाउंट में follower  की संख्या तेजी से बढ़ने  लगती है क्योकि वेरिफ़िएड प्रोफाइल फॉलोवर  को भरोसेमंद होने का संकेत देता है।
  • वेरिफ़िएड प्रोफाइल होने से यूजर आपके ट्वीट को अधिक लाइक और इनगेज होते है 
  • प्रोफाइल में ब्लू टिक होने पर यूजर लम्बे वीडियो और ऑडियो पोस्ट कर सकते है
    एलन मस्क के अनुसार ब्लू टिक यूजर फ्री में आर्टिकल पढ़ सकते है यदि पब्लिशर कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट में आते है

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको ट्विटर की अपडेट न्यूज़ (twitter news in hindi ) और ब्लू टिक फीचर के बारे में बताया। लेटेस्ट tech News के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करे। इसे भी पढ़े : लेटेस्ट फीचर के साथ पाए 10000 तक के सबसे अच्छे स्मार्टफोन

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का Founder हूँ । इस वेबसाइट में हम आपको Technical News, Blogging, Computer Hardware, Networking, Linux, Server, Windows, Tips & Tricks, Clouding, Database, Prograaming, Hosting Digital Marketing, etc की Free जानकारी शेयर करते है । अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें ।

Leave a Reply