वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए आप जिस एड्रेस को वेब ब्राउज़र के address bar में लिखते हो उसे उस वेबसाइट या ब्लॉग का permalink कहते है इसे वेबसाइट का URL, Slug name भी कहा जाता है। बहुत सारे नए ब्लॉगर ब्लॉग को डिज़ाइन करते समय permalink की सेटिंग को Defaults setting में रहते देते है या फिर उन्हें पता नहीं होता है की वेबसाइट का permalink कैसे सेट करें और पर्मालिंक आर्टिकल को रैंक करने में कितनी बड़ी भूमिका निभाता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की पर्मालिंक क्या है और SEO friendly URL Kaise banaye. वेबसाइट का सही URL डिज़ाइन करने के बारे में इंटरनेट पर अनेको आर्टिकल मिल जायेगे लेकिन सही और विस्तार पूर्वक जानकारी जो आपके आर्टिकल को गूगल में टॉप रिजल्ट को दिलाने में मदद करें उसे आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद प्राप्त कर सकते है
Permalink क्या है What Is A Permalink?
पर्मालिंक को एक अन्य नाम URL और Slug से भी जाना जाता है। Permalink शब्द “permanent link” का संक्षिप्त रूप है जिसका मतलब है आपके वेबसाइट या ब्लॉग पेज का यूनिक अड्रेस। वेबसाइट के प्रत्येक पेज और पोस्ट के लिए एक यूनिक एड्रेस होता है जिससे गूगल इंडेक्स करके कंटेंट को वर्ल्डवाइड उपलब्ध कराता है।
नीचे आप वेबसाइट के permalink structure को आसानी से समझ सकते है।

SEO friendly URL Kaise banaye SEO
ब्लॉग का permalink बनाते समय इस बात का ध्यान रहे की यूआरएल शार्ट होना छाइये , जिसे जल्दी से याद किया जा सके ,और यूआरएल को कॉपी और शेयर करने में आसानी हो। नीचे आप SEO Friendly URL के दो उदहारण देख सकते है।
SEO Friendly URL कुछ इस तरह लिखा जा सकता है:
- meenaservice.com /category/post-name
- meenaservice.com/post-name

ऊपर बताये गए दोनों यूआरएल ब्लॉग और वेबसाइट के लिए SEO Friendly URL है जिसमे से पहले में Category को यूज़ किया गया है और दूसरे यूआरएल में केटेगरी का इस्तेमाल नहीं किया गया है। वेबसाइट के permalink में केटेगरी का इस्तेमाल इस बात पर भी निर्भर करता है की आपकी वेबसाइट कितनी बड़ी है।
Non-SEO Friendly URL
Non-SEO Friendly URL को याद करना , यूआरएल को समझना इंसान और सर्च इंजन दोनों के लिए कठिन होता है। जब आप वेबसाइट को create करते है तो by defaults इस तरह की यूआरएल डिज़ाइन हो जाती है जिसके आप आर्टिकल में लिखे कंटेंट के बारे में guess नहीं कर सकते है।
- meenaservice.com/?p=123
- meenaservice.com/archives/123

URL में targets keyword का इस्तेमाल करना
SEO के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की आप WordPress Website के page और Post में Target keyword का इस्तेमाल करे। आपके द्वारा पब्लिश किये जाने वाले प्रत्येक content के URL में primary target keyword का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। target keyword का यूआरएल में इस्तेमाल होने के फायदों को नीचे देख सकते है।

- target keyword और page /post के बीच सम्बन्ध बनाने का कार्य करता है
- URL में Keyword के इस्तेमाल से गूगल या अन्य Search engine आपके content को आसानी से समझ सकता है।
- target keyword का यूआरएल में इस्तेमाल होने से गूगल आपके Content को आसानी से index करता है।
- URL में Keyword के इस्तेमाल से यूजर आपके page और पोस्ट के कंटेंट को आसानी से समझ जाता है।
- URL में Keyword के इस्तेमाल से सोशल मीडिया में शेयर किया जाने पर spam Count नहीं होता है।
यूआरएल में Date / Year का इस्तेमाल न करे Don’t Use Dates/Years In Your URLs
यदि आप वेबसाइट के permalink में date और year का इस्तेमाल करते है तो इससे आपका Website URL देखने में अच्छा नहीं लगेगा और URL में date और year दिखने से आपका आर्टिकल पुराना लगेगा और लोग पुराने कंटेंट को पढ़ने में अधिक रूचि नहीं दिखाते है। यदि आप पोस्ट को रेगुलर अपडेट भी करते है तब भी वेबसाइट आपके कंटेंट का ओरिजिनल पब्लिश डेट ही दिखायेगा जिससे आपके वेबसाइट का click-thru rates और सर्च इंजन रैंकिंग प्रभावित होने वाला है

यूआरएल में Hyphen का इस्तेमाल करें
यदि आप ब्लॉग या वेबसाइट के लिए सही SEO करना चाहते है तो URL में Hyphen का इस्तेमाल करना सबसे सही तरीका है।यूआरएल में Hyphen का इस्तेमाल करके प्रत्येक वर्ड्स को अलग कर सकते है जिससे आपके वेबसाइट में आने वाले यूजर और गूगल दोनों को पोस्ट के Content And Keyword को समझना बहुत आसान होगा। यूआरएल में symbol (^&$) या किसी तरह के sign का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
उदाहरण के लिए आप Computer Antivirus पर एक आर्टिकल पब्लिश करना चाहते है और आपका primary कीवर्ड Best Antivirus For Computer है तो इस आर्टिकल के लिए आपका यूआरएल कुछ इस तरह का रहेगा।
simiservice.com /Best-Antivirus-For-Computer
वेबसाइट को सुरक्षा देने के लिए HTTPS URL का उपयोग करें
इंटरनेट पर आप देखेंगे की कुछ वेबसाइट का यूआरएल HTTP से स्टार्ट होता है तो और कुछ का HTTPS से स्टार्ट होता है हालांकि इन दोनों प्रोटोकॉल में सिर्फ एक charector का अंतर है लेकिन SEO के पॉइंट से देखा जाये बहुत बड़ा अंतर है। HTTP प्रोटोकॉल आपके SEO में बहुत बड़ा असर डाल सकता है जिससे आपकी वेबसाइट को रैंक होने में दिक्कत आ सकती है और यूजर भी HTTP वेबसाइट पर जाने और लिंक पर क्लिक करने से डरते है

HTTPS के अंत में “S” का मतलब = SECURE होता है
यदि आप गूगल के निर्देश को पढेंगे तो उसमे साफ लिखा है की HTTPS प्रोटोकॉल वेबसाइट के सिक्योरिटी को दर्शाता है और गूगल HTTPS वाली वेबसाइट को रैंक करने में अधिक priority देता है। यदि आपकी वेबसाइट में HTTP प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किया गया है तो इसे जल्दी से HTTPS में migrate कर लेना चाहिए ।
क्या हम यूआरएल को बाद में चेंज कर सकते है Can I Change My URL Structure
यदि आपके वेबसाइट में पहले से पब्लिक किये गए Content के यूआरएल को चेंज करना चाहते है तो इसे आप वर्डप्रेस में आसानी से चेंज कर सकते है। यदि आप SEO और वेबसाइट के रैंकिंग फैक्टर को ध्यान में रखते हुए पूछेंगे तो हमारा जवाब है “URL को कभी चेंज नहीं करना चाहिए “
यदि आप एक रैंक वेबसाइट के यूआरएल को चेंज करते है तो रैंक आर्टिकल पर क्लिक करके यूजर जब आपके वेबसाइट पर आएगा तो उसे कंटेंट शो न होकर 404 का Error शो करेगा जिससे आपके वेबसाइट का बाउंस Rate बढ़ेगा और वेबसाइट की रैंकिंग डाउन हो जाएगी।
बड़ी वेबसाइट के यूआरएल में केटेगरी का इस्तेमाल करना
यदि एक बड़ी वेबसाइट है और उसने विभिन्न विषयो में कंटेंट पब्लिश किये जाते है तो इसके लिए आपको वेबसाइट के uRL में केटेगरी और Subcategory का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे यूजर आपके वेबसाइट के कंटेंट और प्रोडक्ट को आसानी से समझ सके।
इसे उदाहरण से समझते है यदि आपकी एक eCommerce website है जिसमे women और men दोनों के प्रोडक्ट बिकते है तो इस कंडीशन में आप यूआरएल में women और men केटेगरी दे सकते है और एक specific केटेगरी के अंदर Subcategory भी दे सकते है।

यूआरएल को शार्ट बनाने की कोशिश करे
यदि आपके वेबसाइट का यूआरएल शार्ट और सिम्पल होगा यूजर और सर्च इंजन को समझने में आसानी होगी जिसे सर्च रिजल्ट में अच्छा परफॉरमेंस दे सके है और छोटे यूआरएल SEO के पॉइंट से भी अच्छा माना जाता है। Moz आपको suggest करता है की यूआरएल का साइज 100 characters तक होना चाहिए लेकिन SEO एक्सपर्ट का कहना है की यूआरएल जितना शार्ट होगा उतना सही होगा ।

Frequently Asked Questions
Permalink के लिए सही फॉर्मेट कौन सा है?
वेबसाइट के डोमेन का सही permalink यूनिक , शार्ट और टारगेट कीवर्ड को समलित करके बनाना चाहिए। यदि आपके वेबसाइट में अधिक कंटेंट है तो डोमेन के बाद Category और उसके बाद Content यूआरएल होना चाहिए।
example.com/post-name.
अंतिम शब्द
इस आर्टिकल में हमने बताया की वेबसाइट के लिए SEO friendly URL Kaise banaye . यूआरएल आपके वेबसाइट को टॉप रैंक दिलाने के साथ साथ वेबसाइट के कंटेंट को समझने में भी मदद करता है उम्मीद कटे है की यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा तो इसे आधी से अधिक शेयर करे और अपना फीडबैक दे।