You are currently viewing Samsung के 16 हज़ार के ईयरबड्स अब खरीदें केवल 3,999 रूपए में – Offer Price

Samsung के 16 हज़ार के ईयरबड्स अब खरीदें केवल 3,999 रूपए में – Offer Price

Rate this post

अगर आप गाने सुनने का शौक रखते है और आप एक अच्छा ईयरबड्स खरीदने वाले है तो Amazon ग्रेट रिपब्लिक सेल में आपके लिए Samsung ईयरबड्स पर बेस्ट डील आई हुई है। जी हाँ, Samsung Galaxy Buds Live पर इस समय बंपर ऑफर चल रहा है, जिसमें आपको इन वायरलेस ईयरबड्स पर 75% की बड़ी छूट मिल रही है। इसमें और भी कई ऑफर्स शामिल है जिससे 20 हज़ार की रेंज वाला यह ईयरबड्स आप मात्र 3,999 रूपए में खरीद सकते हैं। आइये आपको ऑफर के बारे में बताते हैं।

क्या है Amazon ऑफर !

बाजार में Samsung Galaxy Buds Live की कीमत 15,999 रूपए है, लेकिन Amazon सेल में इन ईयरबड्स को खरीदने पर 75 प्रतिशत की बड़ी छूट मिल रही है, जिसके बाद इसकी कीमत सीधे घटकर मात्र 3,999 रुपये रह जाती है। सबसे ज़रूरी बात यह है कि यह डील केवल Amazon के प्राइम मेंबर्स के लिए ही है, यानि अगर आप अमेज़न के प्राइम मेंबर हैं, तो आपको किसी एक्सचेंज या अन्य ऑफर की ज़रूरत नहीं है, आप अपनी पसंद के प्रीमियम ईयरबड्स को अमेज़न से बेहद कम दाम में तुरंत Amazon से खरीद सकते हैं।    

Samsung Galaxy Buds Live के ख़ास फीचर्स 

लुक्स और फीचर्स में यह ईयरबड्स लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसकी सबसे ख़ास बात है कि इसमें विंड शील्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे 99% एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन मिलता हैं। जिससे आपको एकदम साफ़ आवाज़ सुनाई देगी और किसी भी तरह का शोर आपके म्यूजिक , गेमिंग आदि का आनंद नहीं ख़राब कर सकेगा । कंपनी के अनुसार चार्जिंग केस के साथ इसमें 21 घंटे का प्लेटाइम मिलेगा। इस ईयरबड में 3 मइक्रोफ़ोन है जो आपको क्लियर कालिंग देंगे और यह ब्लूटूथ वर्ज़न 5.0 पर काम करता है। साथ ही कंपनी का दावा है कि केवल 5 मिनट इसे चार्ज करके आप 1 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। Samsung का यह ईयरबड्स आपको ब्लैक, व्हाइट और पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।  

तो बिलकुल देरी न करें और Amazon के इस बेस्ट ऑफर और Republic Sell का अभी लाभ उठाएं। ऐसी ही बेस्ट डील्स के बारे में और जानने के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब करे और अपना फीडबैक शेयर करते रहे ।  लाखों गृहणियां कि मन पसंद मिक्सर ग्राइंडर , खरीदने की मची है होड़ जानिए फीचर्स और कीमत

Best Audio accessories Offer Sell

   

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply