pvc aadhar card kaise order kare : आधार को आप सभी जानते है जिसका इस्तेमाल सरकारी और गैर सरकारी कार्यो के लिए इस्तेमाल किया जाता है। भारत में आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट माना जाता है। जब आपके आईडी और एड्रेस प्रूफ की बात आती है तो आप अक्सर इसे ही इस्तेमाल करते है।
आज के समय में आधार कार्ड भारत में रहने वाले प्रत्येक नागरिक के लिए अनिवार्य डॉक्यूमेंट बन गया है। आधार कार्ड कई तरह के होते है जैसे की ई – आधार जिसे हम आधार की ऑफिसियल वेबसाइट UIDAI से डाउनलोड करते है , लेकिन इसे बार बार डाउनलोड करना पड़ता है क्योकि ऑनलाइन डाउनलोड किया जाने वाला आधार बैंको और अन्य ऑफिस द्वारा सिर्फ 3 महीने तक मान्य होता है।
दूसरा वह जो पोस्ट द्वारा आपके घर में आता है लेकिन अब समस्या यह आती है की पोस्ट से आने वाला आधार कभी आता है कभी नहीं आता है और यह साइज में भी बड़ा होता है। इन सभी समस्याओ को देखते हुए अब आप UIDAI से PVC Card की मांग भी कर सकते हैं। अब आपके मन में आ रहा होगा की pvc aadhar card kaise order kare . यदि आप पीवीसी आधार कार्ड बनवाना चाहते है तो इसके लिए थोड़ीसी प्रोसेस फ़ीस देकर घर पर मांगा सकते है। लेकिन इसे बनवाने का प्रोसेस क्या होता है यह जानने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
PVC Card बैंक एटीएम Debit/Credit Card , और पैन कार्ड के जैसे होता है जिसे आसानी से वॉलेट जेब में आसानी से रखा जा सकता है इसलिए इसे साथ रखना आसान होता है , आधार को बार बार डाउनलोड भी नहीं करना पड़ता है और इसकी लाइफ भी कागज की तुलना में अधिक होती है।
pvc aadhar card kaise order kare
पीवीसी आधार कार्ड को ऑनलाइन आर्डर करने के लिए UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए

वेबसाइट के होम पेज पर आपको कई मेनू दिखयी देंगे जिसमे आपको ‘My Aadhaar’ पर माउस कर्सर लेकर जाये और ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करे

Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करने के बाद आपको अपने 12 डिजिट के आधार नंबर से लॉगिन करना है। लॉगिन करने के लिए आपको आधार नंबर डालना है ,और कैप्चा डाल कर Send OTP पर क्लिक करना है . Send OTP पर क्लिक करते ही आधार के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे डालने के बाद आप लॉगिन कर पाएंगे

लॉगिन करने के बाद आपको अनेको ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे आपको Order Aadhar PVC Card पर क्लिक करना है।

Order Aadhar PVC Card क्लिक करते ही आपके सामने Aadhaar PVC Card का प्रीव्यू दिखाई देगा जिसमे आपका नाम , जन्म की तारीख और एड्रेस आदि जानकारी रहेंगी। यदि सभी जानकारी सही है तो आप Next पर क्लिक करें।

‘Make Payment’ पर क्लिक करके दिए गए पेमेंट विकल्प में से किसी एक को चुन कर पेमेंट कर सकते है। पेमेंट हो जाने के बाद आप इसकी रिसिप्ट भी डाउनलोड कर सकते है। पेमेंट सक्सेसफुल होने के बाद 5 -8 दिन में पीवीसी आधार कार्ड आपके घर आ जायेगा

सम्बंधित जानकारी