You are currently viewing पोर्टफोलियो क्या है ? पोर्टफोलियो के उदेश्य  और प्रकार

पोर्टफोलियो क्या है ? पोर्टफोलियो के उदेश्य और प्रकार

5/5 - (2 votes)

पोर्टफोलियो शब्द का इस्तेमाल फाइनेंसियल और कॉमन अर्थ में किया जाता है लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको पोर्टफोलियो के कॉमन अर्थ के बारे में बताने वाले है जहा किसी व्यक्ति की शिक्षा , अनुभव ,उपलब्धियों और पर्सनल जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जाता है। इस आर्टिकल में हम जानेगे की पोर्टफोलियो क्या है (portfolio kya hai) और इसका इस्तेमाल कहा किया जाता है और इसके कितने प्रकार होते है।

पोर्टफोलियो क्या होता है ? portfolio kya hai

किसी भी व्यक्ति विशेष के प्रोफेशनल या पर्सनल लाइफ , व्यवहार, शिक्षा अनुभव , और अचीवमेंट आदि का आंकलन करने के लिए व्यक्ति अपनी समस्त जानकारियों और दस्तावेज़ों को एक फाइल में संग्रह करता है तो उसे पोर्टफोलियो कहते हैं। इसमें व्यक्ति की शिक्षा, रूचि,  कमियां, क्षमताओं, व्यक्तिगत जानकारी व् प्रमाण, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, जीवन अनुभव और अन्य उपलब्धियों को साथ दर्शाया जाता है, ताकि कोई भी व्यक्ति आपके बारे में कम समय में ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी इकठ्ठा कर सके । समय समय पर अनुभव और नॉलेज के आधार पर व्यक्ति के पोर्टफोलियो में बदलाव भी किये जाते हैं।  इसे भी पढ़े : resume क्या है रिज्यूमे और बायोडाटा में क्या अंतर होता है।

पोर्टफोलियो के प्रकार Types OF portfolio

पोर्टफोलियो का इस्तेमाल जहाँ एक तरफ विद्यार्थी अपनी उपलब्धियों और गुणों को आसानी से प्रदर्शित कर पाता है वही दूसरी तरफ इससे निरीक्षक को विद्यार्थी का आंकलन करने में भी मदद मिलती है। पोर्टफोलियो का प्रयोग विभिन्न रूपों में किया जाता रहा है, जिससे इसे दो प्रकार को नीचे बताया जा रहा है :-

समय के अनुसार

  •  शार्ट टर्म
  • लॉन्ग टर्म

स्वरूप के अनुसार

  • डिटेल में
  • विशेष रूप में

पोर्टफोलियो का उद्देश्य  Main Portfolio OF Purpose

पोर्टफोलियो बनाने का सबसे ज़रूरी उद्देश्य यह है कि एक ही बार में सारी जानकारी एक साथ पोर्टफोलियो के माध्यम से उपलब्ध होने पर व्यक्ति विशेष का मूल्यांकन करना और उसकी काबिलियत को समझना दूसरों के लिए बहुत आसान हो जाता है। साथ ही उसकी काबिलियत और रूचि के अनुसार ही फिर उसे कार्य क्षेत्र में चुना जाता है।  यह विद्यार्थी द्वारा अर्जित की गयी उपलब्धियों और शिक्षा के प्रमाण तथा सैम्पल के रूप में प्रस्तुत किया जाता है। जिससे उसके सीखने की क्षमता और उत्साह को परखा जाता है। वर्तमान एवं पूर्व समय में विद्यार्थी की उन्नति स्तर की तुलना करके उसकी कुशलता को भी दर्शाता है। 

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का Founder हूँ । इस वेबसाइट में हम आपको Technical News, Blogging, Computer Hardware, Networking, Linux, Server, Windows, Tips & Tricks, Clouding, Database, Prograaming, Hosting Digital Marketing, etc की Free जानकारी शेयर करते है । अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें ।

Leave a Reply