You are currently viewing POCO X5 Pro 5G में यूजर को मिलेगा 108 MP कैमरा और 8GB रैम …
Source Image : www.poco.in/

POCO X5 Pro 5G में यूजर को मिलेगा 108 MP कैमरा और 8GB रैम …

Rate this post

POCO, Xiaomi की एक सब ब्रांड कंपनी हैं, जो केवल लो फ्लैगशिप वाले स्मार्टफोन लॉन्च करती हैं।  हाल ही मिल रही ख़बरों एक अनुसार POCO अपने  X5 series में बहुत जल्द नया स्मार्टफोन POCO X5 Pro 5G लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन को भारत में 6 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस जानकारी के साथ ही POCO X5 Pro 5G स्मार्टफोन के कई स्पेसिफिकेशन और कीमत आदि की अहम् जानकारी का भी खुलासा किया गया है। आइये आपको विस्तार से  POCO X5 Pro 5G स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं। टिपस्टर द्वारा दी गयी रिपोर्ट के अनुसार इस 5G स्मार्टफोन के अधिकतर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन Redmi Note 12 से बहुत ज़्यादा मेल खाते हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि POCO X5 Pro 5G स्मार्टफोन Redmi Note 12 Speed Edition का दूसरा वर्ज़न हो सकता है। तो चलिए हम आपको पोको एक्स 5 प्रो 5 जी स्मार्टफोन के फ़ीचर (poco x5 pro 5g feature in hindi) को आपके साथ शेयर करते है। 

POCO X5 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत 

भारतीय इलेक्ट्रॉनिक बाजार में POCO X5 Pro 5G के तीन मॉडल लॉन्च किये जा रहे हैं। पहला 6GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ, दूसरा 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ और तीसरा 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। मॉडल के अनुसार इसकी कीमत 21,000 रुपये से लेकर 23,000 रुपये तक हो सकती है। आपकी जानकरी के लिए आपको बता दें कि POCO कंपनी द्वारा इससे पहले फरवरी 2022 में लॉन्च हुए स्मार्टफोन Poco X4 Pro 5G की कीमत 14,999 रुपये रखी गयी थी।

poco x5 pro 5g feature in hindi

BODY

इस स्मार्टफोन के बॉडी स्ट्रक्चर की बात करे तो इसका साइज 162.1 x 76 x 7.9 mm और वजन 181 ग्राम है। मोबाइल के फ्रंट में आपको Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा और बैक साइड हार्ड और मजबूत प्लास्टिक का बना है। इसमें आपको ड्यूल हाइब्रिड सिम स्लॉट जिसमे आपको 5 G नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा।

डिस्प्ले 

POCO X5 Pro 5G स्मार्टफोन में बेहतर डिस्प्ले के लिए 6.67 इंच की फुल HD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और जहा पर आपको 1080 x 2400 पिक्सेल रेसोलुशन मिलेगा । इस स्मार्टफोन में स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मिलेगा।

OS और प्रोसेसर

इसमें क्वालकॉम SM7325 स्नैपड्रगन778G 5G का चिपसेट और बेहतर परफॉरमेंस के लिए ओक्टा कोर का प्रोसेसर दिया गया है इसे सही से ऑपरेट करने के लिए एंड्रॉयड 13 जो MIUI 14 आधारित है। इस स्मार्टफोन में आपको Adreno 642L GPU भी मिलेगा।

कैमरा

POCO X5 Pro 5G स्मार्टफोन में कैमरा की बात करे तो इसमें आपको 108 MP वाइड + 8 MP अल्ट्रा वाइड +2 MP का माइक्रो कैमरा मिलेगा और साथ में एक फ़्लैश LED भी दिया गया जो बेहतर पिक्चर और वीडियो शूट में मदद करेगा। अगर हम फ्रंट या सेल्फी कैमरा की बात करे तो इसमें आपको 16 MP का कैमरा मिलेगा।

Battery

POCO X5 Pro 5G स्मार्टफोन में Li-Po 5000 mAh की पावरफुल बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 67W की फ़ास्ट चार्जिंग मिलेगी। 

MEMORY

पोको के इस स्मार्टफोन में रैम और स्टोरेज के लिए कुल 4 वैरिएंट देखने को मिलेंगे जो यूजर को हाई परफॉरमेंस गेम और अन्य ऐप चलाने के लिए मदद करेंगे। 64GB 6GB RAM, 128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM

हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही लॉन्च होने वाले POCO X5 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर्स आपको बहुत पसंद आए होंगे और आप इसे जल्द से जल्द खरीदना चाहेंगे। 

सम्बंधित जानकारी

लेटेस्ट 5G मोबाइल फोन्स

10000 रुपये में बेस्ट मोबाइल फोन्स

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply