क्या आपको विश्व प्रसिद्द इमेज सोशल मीडिया प्लेटफार्म Pinterest के बारे में पता है अगर आपको पिनटेरेस्ट के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो यह आर्टिकल (What Is Pinterest In Hindi) आपके लिए इंट्रेस्टिंग होने वाला है।
आज के इस इंट्रेस्टिंग आर्टिकल में हम बात कर रहे हैं एक विश्व प्रसिद्ध और ग्लोबल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Pinterest की। यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भारत में आम लोगों के द्वारा अधिक इस्तेमाल नहीं किया जाता है लेकिन अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन जैसी tier-1 कंट्री में इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है।
आज के समय में सोशल मीडिया लोगों के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है। वर्तमान समय में आपको अनेको सोशल मीडिया ऐप आपको प्ले स्टोर फोन में देखने के लिए मिल जाएंगे। जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, व्हाट्सएप, टेलीग्राम आदि। इन्ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की लिस्ट में एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं।
Tier-1 देशों में Pinterest का इस्तेमाल ज्यादातर ऑनलाइन शॉपिंग, कुकिंग रेसिपी , फैशन , डिज़ाइन ,प्रोडक्ट प्रमोशन जैसे कामों के लिए किया जाता है।
अगर आप पिंटरेस्ट के बारे में अधिक जानकारी नहीं हैं जैसे की Pinterest क्या है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें इस आर्टिकल में हमने आसान और सरल तरीके से बताने की कोशिश किया है की Pinterest क्या है(What Is Pinterest in Hindi ), यह कैसे काम करता है, Pinterest में पिन तथा बोर्ड का क्या मतलब होता है, Pinterest के कौन-कौन से मुख्य फीचर्स होते हैं तथा पिंटरेस्ट को उपयोग करने के क्या फायदे क्या होते हैं। इसके साथ-साथ इस आर्टिकल में हमने यह भी बताया है कि यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बाकी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तुलना में अलग क्यों है। जानने के लिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
पिंटरेस्ट क्या है What Is Pinterest in Hindi
पिंटरेस्ट अन्य सोशल मीडिया जैसे की फेसबुक , इंस्टाग्राम , यूट्यूब इत्यादि से प्लेटफार्म है। Pinterest एक इमेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहा पर आप अपने इंट्रेस्ट के अनुसार इमेज वीडियो पिन कर सकते है और अपने जरुरत के अनुसार इमेज और वीडियो को खोज सकते है।
इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म का ज्यादातर उपयोग US ,UK जैसे देशों में अधिक किया जाता है। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आप फोटो तथा वीडियो आदि शेयर कर सकते हैं। अगर आप ब्लॉगर हैं तो आप Pinterest पर अपनी वेबसाइट के लिंक इमेज के रूप में शेयर कर सकते हैं। ज्यादातर ब्लॉगर्स के द्वारा Pinterest का प्रयोग बाहरी देशों से अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिएउपयोग करते है।
Pinterest के वर्तमान समय में मोबाइल एप्लीकेशन तथा डेक्सटॉप वर्जन दोनों उपलब्ध है। यहां पर आपको अलग-अलग कैटेगरी में बहुत सारे फोटो मिल जाते हैं। Pinterest के मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से 502 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड किया जा चूका है और यह आकंड़ा दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा । इस एप्लीकेशन का साइज लगभग 76 MB है तथा इसे लोगों के द्वारा इस्तेमाल करने के बाद 4.6 की रेटिंग दी गई है।
इंट्रेस्टिंग की बात यह है कि Pinterest इस्तेमाल करने वाले अधिकतर यूजर महिलाये है बाहरी देश की महिलाओं के द्वारा इस प्लेटफार्म से ऑनलाइन शॉपिंग , डिज़ाइन , कुकिंग रेसिपी , होम डेकोरेशन ,फैशन इत्यादि कार्यो के लिए उपयोग किया जाता है।
Pinterest में बोर्ड क्या होता है What Is Board In Pinterest In Hindi
Pinterest में बोर्ड का मतलब एक ग्रुप होता है। Pinterest में बोर्ड में आप अपनी pins यानि की फोटो को पिन कर सकते हैं। Pinterest में बोर्ड अलग-अलग कैटेगरी तथा अलग-अलग टॉपिक के आधार पर बनाए जाते हैं।
उदाहरण के लिए अगर हमें Pinterest में कंप्यूटर से सम्बंधित बोर्ड बनाना है तो उसके लिए अलग बोर्ड बना सकते और प्रोडक्ट रिव्यु से सम्बंधित फोटो पिन करना चाहते है तो उसके लिए अलग से बोर्ड बनाना होग। Pinterest में बोर्ड बनाने की कोई सीमा नहीं होती है।
यहां पर आप अनलिमिटेड बोर्ड (ग्रुप )बना सकते हैं। इन बोर्ड्स में आप अपनी खुद की पिन अपलोड कर सकते हैं या फिर Pinterest से ही कोई इमेज अपने बोर्ड में लगा सकते हैं।
Pinterest में पिन क्या होती है What Is Pins In Pinterest
Pinterest में आप जो भी इमेज अपलोड करते है या जो इमेज आपको देखने को मिलेगी उसे इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म में पिन कहा जाता है। Pinterest में फोटो, उसकी सभी डिटेल, उसका नाम तथा उसके साथ लगी हुई लिंक को पिन बोला जाता है।
Pinterest पर पिन को किसी एक बोर्ड के अंदर रखा जाता हैं। आप अलग-अलग बोर्ड्स से अपने अनुसार इन पिन को अपलोड और डाउनलोड कर सकते हैं। Pinterest पर आपको बहुत ही हाई क्वालिटी के फोटो pin के रूप में मिलते हैं। Pinterest में पिन लगाने के लिए आप अपने मोबाइल से भी फोटो अपलोड कर सकते हैं।
Pinterest का संक्षिप्त इतिहास Brief History Of Pinterest in Hindi
अभी हमने आपको बताया की पिनटेरेस्ट क्या होता (What Is Pinterest in Hindi )है जिसने पिन और बोर्ड को भी अच्छे से समझाने का प्रयास किया अब आपको इसके संक्षिप्त इतिहास के बारे में बताएँगे।
इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इतिहास पर नजर डालें तो इसे दिसंबर 2009 में Ben Silbermann, Paul Sciarra, तथा Evan Sharp के द्वारा विकसित किया गया था। Pinterest का वर्तमान समय में हेड क्वार्टर अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में है।
इस प्लेटफार्म को मुख्य रूप से पब्लिक के लिए, शॉपिंग , फैशन , रेसिपी , डेकोरेशन , टूरिस्ट इत्यादि से सम्बंधित इमेज (पिंस ) को पोस्ट करने के लिए बनाया गया था । Pinterest के पहले सीईओ बेन सिल्वरमैन (San Francisco) थे जो वर्चुअल इमेज के द्वारा पेपर के इस्तेमाल को कम करना चाहते थे ।
Pinterest की इनकम की बात करें तो 31 दिसंबर 2021 तक इसकी कुल आय 316.438 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी। Pinterest को लोगों के लिए मार्च 2010 में लांच किया गया था। यह लोगों के बीच इतना लोकप्रिय हुआ कि 9 महीने के अंदर ही इसके 10,000 यूजर्स हो गए थे। Pinterest के एप्लीकेशन को आईफोन के लिए मार्च 2011 में लांच किया गया था। यह प्लेटफॉर्म इतनी जल्दी पॉपुलर हुआ कि दिसंबर 2011 तक यह दुनिया की टॉप 10 सोशल नेटवर्किंग सर्विसेज में आ गया था। Pinterest के एंड्रॉयड एप्लीकेशन को 2013 में लांच किया गया था।
पिंटरेस्ट के प्रमुख फीचर्स Pinterest Feature in Hindi
अब हम आपको इस प्लेटफार्म के कुछ प्रमुख फीचर्स के बारे में जानकारी देंगे।अभी ऊपर हमने जाना की पिंटरेस्ट क्या होता है और इसके संक्षिप्त इतिहास के बारे में जाना अब हम पिंटरेस्ट के कुछ फीचर के बारे में विस्तार से बताने वाले है।अब हम आपको इस प्लेटफार्म के कुछ प्रमुख फीचर्स के बारे में जानकारी देंगे।
Home
Pinterest के होम पेज पर आपको उन बोर्ड की पिन देखने को मिलेगी जितने आप फॉलो करते हैं। इसके साथ-साथ आपने Pinterest का अकाउंट बनाते समय अपने इंटरेस्ट के हिसाब से जिस कैटेगरी को सिलेक्ट किया था उसकी पिन भी आपको होम पेज पर दिखाई देती है।

Search
फ़ीचर की सहायता से आप पर अपने अनुसार कुछ भी चीजें सर्च कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको सर्च बार में अपना कीवर्ड लिखना है और उसके बाद Pinterest का एल्गोरिदम रिजल्ट के रूप में आपको उससे संबंधित पिन दिखाएगा।

Notification
Pinterest को आपने जिन लोगों को या जिन बोर्ड को फॉलो किया है उनसे संबंधित कोई भी पिन जब Pinterest पर अपलोड की जाती है तो यहां पर उसका नोटिफिकेशन आपको मिलता है। इसके साथ साथ अगर आपके द्वारा अपलोड की गई पिन को किसी और यूजर के द्वारा डाउनलोड किया जाता है या फिर अपने बोर्ड में अपलोड किया जाता है तो भी आपको उसकी नोटिफिकेशन यहां पर मिलती है। इसके साथ-साथ अगर आप किसी अन्य Pinterest यूजर को मैसेज करते हैं या फिर किसी अन्य Pinterest यूजर के द्वारा आपको मैसेज किया जाता है तो उसका नोटिफिकेशन भी आपको यही प्राप्त होता है।

Boards
यहां पर आपको आपके द्वारा क्रिएट किए गए बोर्ड की लिस्ट देखने को मिलती है। इस फीचर की सहायता से आप देख सकते हैं आपने यहां पर अपनी कैटेगरी और इंटरेस्ट के हिसाब से कितने board बनाए हैं। इसके साथ साथ आप अन्य Pinterest यूजर के बोर्ड को भी इसी फ़ीचर की हेल्प से देख सकते हैं। पिनटेरेस्ट के बोर्ड को देखने के लिए दाहिने साइड के ऊपर में आपको अपने प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करते ही आपके द्वारा क्रिएट की गयी सभी बोर्ड को देख सकते है।

Pins
पके द्वारा बोर्ड में जितने भी फोटो अपलोड किए जाते हैं उन्हें Pinterest पर पिन कहते हैं। Pinterest के इस फीचर में आप सभी पिन देख सकते हैं। यहां पर आप देख सकते हैं कि आपके द्वारा बनाए गए बोर्ड में कितने पिन अपलोड की गई है। पिन के नीचे आपको यह भी देखने को मिलता है कि आपकी पिन को कितने Pinterest यूजर्स के द्वारा देखा जा चुका है।

Analytics
एनालिटिक्स की मदद से आप अपने Pinterest अकाउंट तथा अपलोड की गई पिन की परफॉर्मेंस को चेक कर सकते हैं। एनालिटिक्स में आप इंप्रेशन, लिंक क्लिक यूजर इंगेजमेंट, तथा मंथली व्यूज आदि देख सकते हैं। अगर आप Pinterest को बिजनेस उद्देश्य के लिए यूज करते हैं तो यह एनालिटिक्स आपके लिए बहुत उपयोगी हो जाता है।

Send Pins
Pinterest के इस फीचर की हेल्प के साथ अपनी पिन या किसी और की पिन को व्हाट्सएप, फेसबुक या link कॉपी करके अपने यार दोस्तों को भेज सकते हैं। पिनटेरेस्ट की पिन को शेयर करने के लिए आपको किसी एक बोर्ड में जाकर किसी एक पिन पर क्लिक करना होगा जिसे आप शेयर करना चाहते है उसके बाद आप UP एरो पर क्लिक करेंगे तो आपको अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के आइकॉन दिखायी देंगे अब आपपिन को जिस प्लेटफार्म में शेयर करना चाहते है पिन को शेयर कर सकते है।

Download Pin
इस फीचर की मदद से आप Pinterest पर उपस्थित किसी भी पिन को अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं।पिनटेरेस्ट की पिन को डाउनलोड करने के लिए आपको किसी एक बोर्ड में जाकर किसी एक पिन पर क्लिक करना होगा जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है उसके बाद आपको तीन डॉट्स (…) दिखाई देंगे आप इन डॉट्स पर क्लिक करेंगे तो आपको Download Image ऑप्शन दिखायी देंगे अब आप जिस पिन को जिस डाउनलोड करना चाहते है उसे डाउनलोड कर सकते है।

Visual Search
यह बिल्कुल गूगल लेंस की तरह काम करता है। यदि आपको जिस तरह की इमेज पसंद आ गयी है और आप चाहते है की पिनटेरेस्ट पर इससे मिलती जुलती अन्य इमेज अन्य कोई इमेज आपको पिंटरेस्ट पर मिल जाये तो इसके लिए आपको Pinterest Visual Tool का इस्तेमाल करना चाहिए। Pinterest Visual Tool को इस्तेमाल करने के लिए आप जिस से मिलती जुलती पिन चाहते है उस पिन के नीचे आपको एक स्कैन जैसा ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करते ही आपके सामने अन्य मिलती जुलती पिन आ जाएगी।

Website Link
अगर आपके पास कोई वेबसाइट है या कोई यूट्यूब चैनल पर तो आप उसका लिंक अपने Pinterest के अकाउंट में लगा सकते हैं। यह आप अकाउंट बनाते समय भी कर सकते हैं तथा जब कभी भी कोई नई पिन बनाते हैं तो तब भी कर सकते हैं।

Pinterest को प्रयोग करने के फायदे
अगर आप Pinterest को केवल सोशल मीडिया प्लेटफार्म की तरह इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको ज्यादा फायदे नहीं मिलते हैं। लेकिन अगर आप इसे अपने बिजनेस को grow करने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको अनेक फायदे हो सकते हैं।इसके फायदे नीचे दिए गए हैं-
- Pinterest पर आप अलग-अलग देशों के बारे में फोटो के माध्यम से जानकारी ले सकते हैं। आप चाहे तो उन फोटो पर क्लिक करके वेबसाइट में जाकर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं और अपने वेबसाइट , ब्लॉग और यूट्यूब चैनेल के लिए कंटेंट आईडिया ले सकते है।
- अगर आप ब्लॉगर हैं तो आप Pinterest का प्रयोग करके वर्ल्ड वाइड से अपनी वेबसाइट में ट्रैफिक लाने के लिए उपयोग कर सकते हैं। Pinterest की सहायता से आपकी ब्लॉग या वेबसाइट में अन्य देशो से ट्रैफिक ला सकते है जिससे आपको गूगल एक्शन से बढ़िया कमाई होती है। पिनटेरेस्ट ऑफ पेज एसईओ के लिए बेस्ट ऑप्शन है इस प्लेटफार्म की सहायता से आप अपने आर्टिकल्स को रैंक भी करा सकते हैं।
- अगर आप किसी बिजनेस को हैंडल करते हैं तो आप अपने बिजनेस से संबंधित फोटो Pinterest पर अपलोड करके उसे प्रमोट कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आप यहां पर अपनी सर्विस को भी बेच सकते हैं।
- Pinterest की सहायता से आप अपने यूट्यूब चैनल या टेलीग्राम चैनल पर ट्रैफिक ला सकते हैं।
- Pinterest पर आपको बहुत हाई क्वालिटी वाली फोटो मिलती है। अगर आप फोटो के शौकीन हैं तो यहां से फोटो ले सकते हैं।
सम्बंधित आर्टिकल : ऑफ पेज सो क्या होता है और ऑफ पेज एसईओ कैसे करे
क्या Pinterest से पैसे कमाए जा सकते है
अभी तक हमने पिनटेरेस्ट के बारे में जाना जैसे की पिनटेरेस्ट क्या है (What Is Pinterest In Hindi ) इसके फीचर उपयोग, इतिहास इत्यादि लेकिन क्या अन्य सोशल मीडिया के जैसे आप इस सोशल मीडिया से ऑनलाइन कमाई कर सकते है तो आपको बता दे Pinterest पर डायरेक्ट मोनेटाइजेशन या फिर Pinterest का मोनेटाइजेशन प्रोग्राम नहीं है। इसलिए आप Pinterest से सीधे तौर पर पैसे नहीं कमा सकते। लेकिन कुछ ऐसे तरीके होते हैं जिन्हें फॉलो करके आप Pinterest से पैसे कमा सकते हैं।
- अगर आपकी Pinterest प्रोफाइल पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो आप यहां पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं। आप अपने एफिलिएट प्रोडक्ट के फोटो पिन के रूप में अपलोड कर सकते हैं और नीचे अपना एफिलिएट लिंक दे सकते हैं।
- यदि आप कोई Blog या चैनल रन करते हैं तो आप अपनी Pinterest प्रोफाइल के फॉलोअर्स को लिंक के माध्यम से अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल में ले जा सकते हैं। फिर वहां से गूगल ऐडसेंस की मदद से पैसे कमा सकते हैं।
- आप अपनी Pinterest प्रोफाइल से किसी अन्य प्रोफाइल का प्रमोशन करके भी यहां से पैसे कमा सकते हैं।
- अगर आप कोई सर्विस देते हैं तो Pinterest की मदद से लोगों तक अपनी सर्विस पहुंचा कर पैसे कमा सकते हैं।
- आप Pinterest पर स्पॉन्सर पोस्ट के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं।
Pinterest अन्य सोशल मीडिया से अलग क्यों है
पिनटेरेस्ट अन्य सोशल मीडिया से अलग क्यों है ऐसा सवाल अक्सर पूछा जाता हैं तो इसका साधारण जवाब है की इस सोशल मीडिया में आप सिर्फ इमेज , JIF , इमेज ही अपलोड कर सकते है। अन्य सोशल मीडिया में आपको चैटिंग , वीडियो अपलोड , मैसेज पोस्ट इत्यादि करने का ऑप्शन मिलता है लेकिन पिनटेरेस्ट में आप सिर्फ इमेज अपलोड कर सकते है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल (what is Pinterest in Hindi) में हमने आपको पिनटेरेस्ट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया और उम्मीद करते है की इस आर्टिकल से आपको पिनटेरेस्ट के बारे में सही जानकारी मिली होगी।
यदि आप पिनटेरेस्ट के किसी टॉपिक के बारे में जानना चाहते है जो हमसे इस आर्टिकल में छूट गयी है तो आप हमें कमेंट कर सकते। और इस आर्टिकल से (Pinterest in Hindi) सम्बंधित किसी तरह के फीडबैक के लिए हमें कमेंट करे हमारी टीम टेक्निकल और नॉन टेक्निकल से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी आपके साथ साँझा करेगी।
इसी तरह के आर्टिकल के लिए हमारे अन्य ब्लॉग siyaservice.com पर जाये और प्रोडक्ट रिव्यु और टेक्निकल सम्बंधित जानकारी प्राप्त करें।