You are currently viewing OTP क्या है? इसका कैसे इस्तेमाल होता है?
otp full form in hindi

OTP क्या है? इसका कैसे इस्तेमाल होता है?

Rate this post

आप सभी लोगो ने OTP का नाम सुना होगा उसे अक्सर यूज किया होगा। लेकिन क्या आप उसका फुल फॉर्म जानते है। यह क्या होता है? कैसे यूज किया जाता है? ये किस काम आता है? सबके बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़े ये आपकी सभी को दूर करने में मदद करेगा मदद करेगा।

OTP क्या है? Full-Form of OTP

OTP को हम One Time Password के नाम से जानते है यही इसका फुल फॉर्म है। यह एक ऐसा पासवर्ड है जो आपके डाटा और अकाउंट की सुरक्षा के लिए बनाया गया है। एक बार यूज करने के बाद यह बेकार हो जाता है। यह पासवर्ड न्यूमेरिक (Numeric)और अल्फा न्यूमेरिक (Alpha-Numeric) दोनों तरह का हो सकता है।

पहले हम लोग पासवर्ड (Password) का यूज करते थे लेकिन अगर कोई पासवर्ड जान ले या देख ले तो वो यूज कर सकता था। इसलिए ओटीपी को बनाया गया ताकि सुरक्षा (Security) को बढ़ाया जा सके।

One Time Password को हम High Secure Password के नाम से भी जानते है। इसे हम ऑनलाइन ट्रांसक्शन (Online Transaction), ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping), और यहाँ तक की आजकल किसी भी वेरिफिकेशन के लिए इसका यूज होता है।आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में इसका बहुत यूज है जिसे हमने नीचे विस्तार से बताया है।

OTP का यूज कहाँ और कैसे होता है, इसकी क्या विशेषताएं है?

आजकल मोबाइल के रिचार्ज से लेकर बड़े बड़े बैंक ट्रांसक्शन तक ओटीपी का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए इसका दैनिक जीवन में बहुत महत्व है और इसे जानना और इसके प्रयोग का जानना अति आवश्यक है।

  • जब हम मोबाइल का रिचार्ज करते है तो पेमेंट करने के लिए हम UPI, Wallet, Card, या फिर Net Banking इत्यादि का इस्तेमाल करते है उसके बाद ट्रांसक्शन के समय आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक massage आता है जो कुछ नंबर या फिर character का होता है इसे ही हम OTP (one time passwords) पासवर्ड कहते है। यह (OTP) आपके रजिस्टर मोबाइल पर कुछ सेकंड के लिए ही valid रहता है।
  • अगर किसी को पैसे ट्रांसफर करते है तो उस समय भी वन टाइम पासवर्ड का प्रयोग करते है.
  • अगर किसी वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करते है, कोई भी फॉर्म भरते है तो डिटेल को कन्फर्म करने के लिए भी OTP का यूज करते है।
  • आजकल मोबाइल में किसी भी एप्लिकेशन को डालते है तो वह पर भी OTP का इस्तेमाल करते है।

नोट:- आजकल हर एक जगह ओटीपी का इस्तेमाल किया जाता है जो कि बहुत ही अच्छा है। इससे हम अपने डाटा और अकॉउंट को लेकर सुरक्षित महसूस करते है।

इस पासवर्ड को किसी के साथ कभी भी साझा नहीं करना चाहिए ,बैंक और अन्य सर्विस प्रदाता भी इसे किसी के साथ शेयर नहीं करने का सुझाव देते है। उदाहरण के लिए यदि आपके महत्त्वपूर्ण डॉक्यूमेंट जैसे की बैंक का पासबुक ,एटीएम कार्ड ,और एटीएम पिन नंबर भी कोई जान लेता है तभी भी वो आपके अकाउंट से किसी प्रकार का ट्रांसक्शन या फिर आपके सर्विस का उपयोग नहीं कर सकता है।

OTP कैसे काम करता है ? इसको हमे कैसे यूज करना चाहिए ?

जब हम किसी भी सर्विस का रजिस्ट्रेशन करते है या फिर बैंक अकॉउंट खुलवाते है। तो उस टाइम अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करते है। वो इसलिए डाला जाता है कि जब हम उस OTP यानि One Time Password उस पर आ सके। यह एक निजी पासवर्ड होता है । जो सिर्फ उस नंबर पर आएगा जो आप रजिस्टर करेंगे। इसलिए कही भी अपना नंबर दे तो जरूर चेक करे।

जब कभी आप ऑनलाइन ट्रांसक्शन या फिर ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो अंत में (Last) आपसे पासवर्ड मांगता है उस पासवर्ड को ध्यान से पढ़कर डालना चाहिये। अगर आप कई बार OTP गलत डालते है तो आपका ट्रांसक्शन कैंसिल हो जाता है और साथ ही आपका कार्ड भी ब्लॉक हो सकता है। अतः आप हमेशा इसके साथ सावधानी बरते और अच्छे से पढ़कर इस्तेमाल करे।

OTP के फायदे और नुकसान

फायदे (Profit)

  • अगर कभी आपका कार्ड खो जाता है और किसी को मिल जाता है, तो वह उससे ट्रांसक्शन नहीं कर पायेगा।क्योकि ट्रांसक्शन के समय OTP आपके रजिस्टर मोबाइल पर आएगा आएगा ।
  • जब आप कोई पेमेंट करते है तो कभी गलत रकम (Amount) भर जाता है। तो उस टाइम जब ओटीपी आएगा तो उसमे रकम (Amount) भी लिख होता है जिसे आप पढ़ कर सही कर सकते है।
  • अगर आप कोई फॉर्म भरते है तो उस टाइम भी ओटीपी का बड़ा महत्वपूर्ण काम है।
  • यदि आप मोबाइल में कोई Application इनस्टॉल करते है तो उसमे भी नंबर वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी आता है तो यह भी इसका एक फायदा है।

नुकसान (LOSS)

  • इसका एक ही नुकसान ही जब आप अपना मोबाइल नंबर डालते है, उस टाइम आपको जरुरी लेन देन करना है और मोबाइल में नेटवर्क न हो तब काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

सुझाव – जब आप अपना मोबाइल नंबर कही पर रजिस्टर करे और वह पर ईमेल आईडी का ऑप्शन हो तो उसे जरूर इस्तेमाल करे । अगर मोबाइल में कुछ प्रॉब्लम होती है तो वो OTP मेल में जायेगा जिससे आप वह से इस्तेमाल कर पाएंगे।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने OTP क्या है और इसका उपयोग कैसे करना चाहिए और इसका आज के टाइम में कितना महत्त्व है इसके बारे में जाना । उम्मीद करते है की इस आर्टिकल से प्राप्त जानकारी आपके लिए बहुत अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने सोशल मीडिया और फ्रेंड के साथ शेयर कर सकते है। और अपने सुझाव और सवाल को कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।

विंडोज के लिए 10 सबसे अच्छे code editor सॉफ्टवेयर

विंडोज 10 में वर्डप्रेस कैसे इनस्टॉल करें

how to stop windows 10 update

Wireless Headphone

Wireless Speaker

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply