online fraud se kaise bache : शॉपिंग करना लोगो का बहुत ही पुराना शौक है और आज के इस डिजिटलाइज़ेशन के दौर में ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है । बाजार की धक्के और दुकानदारों से मोलभाव की चिकचिक से बचने के लिए लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना अधिक पसंद करते है ।प्ले स्टोर पर अनेको एप्स उपलब्ध है जिसे आसानी से डाउनलोड करके घर बैठे ही सभी शॉपिंग किया जा सकता है ।
इतना ही नहीं ऑनलाइन ई -कॉमर्स वेबसाइट द्वारा समय समय पर फेस्टिवल ऑफर्स और डिस्काउंट का लालच भी दिया जाता हैं ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग ऑनलाइन शॉपिंग करें और ऑनलाइन शॉपिंग को आदत बना लें। लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते समय अपने अकाउंट और पते की जानकारी भी साँझा करते हैं जो अगर गलत हाथों में पड़ जाए तो आपको भरी नुकसान उठाना पड़ सकता हैं।
ऑनलाइन ई -कॉमर्स वेबसाइट से शॉपिंग करने से पहले आपको कुछ बातों का ख़ास ध्यान रखना चाहिए ताकि आप किसी प्रकार के फ्रॉड का शिकार न हो सके और आपकी मेहनत के पैसे बेकार न जाएं। तो आइये आगे जानते हैं कि आप कैसे ऑनलाइन शॉपिंग में समझदारी रख सकते हैं और शॉपिंग करते समय किन बातों से आप अपना पर्सनल डाटा और बैंक डिटेल्स को लीक होने और धोका धड़ी से बच सकते है ।
ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचे | online fraud se kaise bache
ऑनलाइन शॉपिंग करते समय धोखा धड़ी और फ्रॉड से बचने के लिए और शॉपिंग करते समय ध्यान देने वाली कुछ जरूरी टिप्स के बारे में बताया है।
भरोसेमंद साईट से ही शॉपिंग करें
लगभग हर प्रोडक्ट का नकली माल मार्किट में मौजूद है। काम कीमत के झांसे में आकर लोग अक्सर नकली सामान खरीद लेते जिससे उन्हें बाद में अफ़सोस होता हैं। कोशिश करें की आप ऑफिशियल वेबसाइट से ही सामान को खरीदें या अगर आप ऐप से खरीदारी करना चाहते है तो सबसे पहले ऐप का रिव्यु देखे तभी उसका इस्तेमाल करे ।
प्रोडक्ट का डिस्क्रिप्शन पढ़ने के बाद ही उसे खरीदें
ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर प्रोडक्ट से सम्बंधित सभी जानकारी दिया जाना अनिवार्य है, जिसे प्रोडक्ट खरीदने से पहले पढ़ लेना चाहिए। कई बार ब्रांडेड प्रोडक्ट से मिलते जुलते नाम के प्रोडक्ट भी उसी कीमत पर डिस्प्ले होते हैं और लोग इन्हे गलती से खरीद भी लेते हैं। इसके आलावा प्रोडक्ट किस मटेरियल से बना हुआ है एक्सचेंज , वारन्टी आदि कंडीशन जरूर पढ़ लेना चाहिए ।
रिव्यु चेक करने के बाद ही प्रोडक्ट खरीदें
प्रोडक्ट को पहले खरीद चुके लोग साईट पर उसका रिव्यु और रेटिंग देते हैं, जो प्रोडक्ट की गुणवत्ता जानने में बहुत मदद कर सकता हैं। अगर प्रोडक्ट का सही रेटिंग में रिव्यू नहीं दिया गया है तो इस प्रकार के प्रोडक्ट की खरीदारी करने से बचें। आप चाहें तो उस प्रोडक्ट को किसी अन्य स्टोर पर जाकर भी देख सकते हैं कि प्रोडक्ट असली में कैसा है और दी जाने वाली जानकारी सही दी गयी है या नहीं ।
लुभावने ऑफर्स और डिस्कोउन्ट्स के बहकावे में न पड़ें
कैशबैक , डिस्काउंट, फ्री डिलीवरी , बड़े ब्रांड्स पर पर्सेंट डिस्काउंट, आदि कितने तरह के ऑफर्स ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स द्वारा दिए जाते है लेकिन ज़्यादातर इनमें से बस दिखावे के ऑफर होते हैं। ये ऑफर्स इतने लुभावने होते हैं कि कोई भी इनके झांसे में आ जाए। किसी भी ऑफर्स पर विश्वास करने से पहले जांच कर लें कि ऑफर्स सही है या नहीं, दूसरी साइट्स पर भी उस सामान का प्राइस जरूर देखें।
बैंक या कार्ड की जानकारी कभी सेव न करें
ज़्यादातर शॉपिंग साइट्स पर आपको ज़्यादा सुविधा देने के नाम पर बैंक डिटेल्स , क्रेडिट /डेबिट कार्ड की जानकारी सेव करने का ऑप्शन दिया जाता हैं ताकि आपको ये जानकारी बार बार डालना न पढ़े लेकिन ऐसा करना बिल्कुल गलत है। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए और किसी भी साईट पर अपना कार्ड या बैंकिंग डिटेल्स कभी भी सेव न करें। कोशिश करें कि हर बार OTP के जरिए ही पेमेंट करें।
इसे भी जाने : OTP क्या होता है और कैसे कार्य करता है
पेमेंट प्रोसेस को सावधानी से पूरा करें
ऑनलाइन शॉपिंग के समय ई -कॉमर्स वेबसाइट द्वारा पेमेंट के लिए कई ऑप्शन उपलब्ध कराये जाते है । कुछ लोग सही जानकारी के अभाव के कारण में गलत ऑप्शन चुन लेते हैं जिससे कारण उनका भारी नुकसान हो जाता है या पैसे फंस जाते हैं। इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग करते समय पेमेंट ऑप्शन को ठीक से समझे तभी पेमेंट करें । ऑनलाइन शॉपिंग के लिए कैश ऑन डिलीवरी , वेरीफाइड वीजा कार्ड / मास्टरकार्ड सबसे सिक्योर तरीका माना जाता है । इस पेमेंट सिस्टम से खरीददारी करने पर धोखाधड़ी की आशंका बहुत कम रहती है।
अनजाने लिंक पर कभी क्लिक न करें
ऑनलाइन शॉपिंग करते समय अन्य कई तरह के विज्ञापन भी दिखाए जाते हैं, जिन पर क्लिक करने से बचना चाहिए । ये लुभावने विज्ञापन आपको किसी दूसरी साइट पर ले जाते हैं जो फ्रॉड साईट भी हो सकती है। जालसाज आजकल लोगों को ईमेल, मैसेज, इंस्टाग्राम या व्हाट्सएप के जरिए भी फेक लिंक भेजते हैं और बेहतरीन ऑफर्स देने का वादा करते है। दरअसल, ये लिंक आपको पहले फर्जी ऐप डाउनलोड करवाते हैं और फिर आपके पीठ पीछे आपकी बैंकिंग जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं, इसलिए आपको इन वेबसाइट से खासकर बचकर रहना चाहिए।
आर्डर मिलते ही उसे चेक करें
ऑनलाइन शॉपिंग में धांधली और धोखाधड़ी के मामले अक्सर सामने आते हैं। जैसे की पैकेजिंग खुली होना, एक्सपायर होना , डैमेज और टूटा सामान आना आदि समस्या होती है , इसलिए जैसे ही आपके ऑर्डर की डिलीवरी आए उसे जल्दी से खोलकर पूरी तरह से चेक करें और कुछ गड़बड़ी होने पर सामान की फोटो खींच कर सामान को रिटर्न करे । समाधान न मिलने पर कस्टमर केयर पर कॉल करके अपनी शिकायत करे जिससे आपको जल्दी से सही सामान मिल सके या फिर आपके पैसे मिल सके ।
आज के समय में सभी लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना बेहद पसंद करते है लेकिन कभी कभी सही जानकारी न होने से ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हो जाते है इसलिए इस आर्टिकल में माध्यम स हमने online fraud se kaise bache इसके बारे में डिटेल्स में बताने का प्रयास किया। इस आर्टिकल में बताई जाने वाली जानकारी आपको पसंद आएगी ऐसा उम्मीद करते है। इसे भी देखे : लेटेस्ट फीचर के साथ सबसे अच्छे लैपटॉप