You are currently viewing 16GB RAM, 50MP कैमरा के साथ OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन लांच जाने फीचर और कीमत
Source Image : Oneplus.in

16GB RAM, 50MP कैमरा के साथ OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन लांच जाने फीचर और कीमत

Rate this post

OnePlus बहुत जल्द अपना नया  5G स्मार्टफोन OnePlus 11R 5G लॉन्च करने वाला है और लॉन्च से पहले ही इससे सम्बंधित जानकारी लीक हो चुकी हैं, जिनमें स्मार्टफोन की फोटोज़, फीचर्स, स्पे​सिफिकेशन्स, कीमत, कब और कहाँ लॉन्च होगा आदि जानकारी शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus 11R और OnePlus Ace 2 दोनों ही एक डिवाइस हैं, जिनमें से OnePlus Ace 2 को सिर्फ चाइना की मार्केट में लॉन्च किया जाएगा, वहीं OnePlus 11R को ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि OnePlus 11R भारतीय मार्केट में इस साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि oneplus 11r feature kya hai तो आइये अब हम आपको इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में भी विस्तार से बताते हैं।  

OnePlus 11R की संभावित कीमत 

लीक रिपोर्ट के अनुसार माना जा रहा है कि भारत में OnePlus 11R के 8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,000 या 40,000 रुपये हो सकती है, वहीं 16GB/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 40,000 हो सकती है। यह क़ीमत सिर्फ अभी अनुमानित है।

oneplus 11r feature kya hai

ग्लोबली लॉन्च होने वाले OnePlus 11R में 2 वेरिएंट निकाले जा रहे हैं, 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज वेरिएंट और 16GB RAM के साथ 512GB स्टोरेज वेरिएंट। दोनों वेरिएंट में ही 6.7 इंच की FHD+ डिस्प्ले स्क्रीन हो सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz AMOLED होगा। इस डिस्प्ले में फ्रंट कैमरा के लिए पंच होल कटआउट होगा। इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 का प्रोसेसर दिया जाएगा, जिसके साथ Adreno GPU मिलेगा। ऑपेरटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OxygenOS के साथ आएगा।OnePlus 11R में यूजर को 5,000mAh की पॉवरफुल बैटरी मिलेगी जिसके साथ आपको 100W रैपिड चार्जर का सपोर्ट मिल सकता है।

कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 3 कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें 50MP का पहला कैमरा, 12MP का दूसरा कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा मिलेगा। वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए इसमें सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस फोन में IR ब्लास्टर, अलर्ट स्लाइडर और अच्छी सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।

100MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ देखने को मिलेगा Oppo Reno 8T स्मार्टफोन

Fire-Boltt ब्रांड की 9,999 रुपये की स्मार्ट वाच अमेज़न sell में सिर्फ 1,799 की

Amazon Sell में ख़रीदे Rs 17 हजार की 32 इंच LED स्मार्ट टीवी सिर्फ Rs 7,299 में

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply