You are currently viewing MPIN क्या है? इसे कैसे क्रिएट करें एमपिन का सही उपयोग और सावधानियां।

MPIN क्या है? इसे कैसे क्रिएट करें एमपिन का सही उपयोग और सावधानियां।

2/5 - (1 vote)

डिजिटलाइज़ेशन के ज़माने में अब हर काम को स्मार्ट तरीके से किया जाता है। ऑनलाइन एजुकेशन, ऑनलाइन शॉपिंग के बाद फ़ोन से पेमेंट भी आसानी से किया जा रहा है। घर से निकलते समय अब कैश रखने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योकि अब आप UPI एप से सभी भुगतान आसानी से कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से यूज़र्स की ज़िंदगी बहुत आसान तो हो गयी है लेकिन गलत ट्रांज़ैक्शन या अन ऑर्थोरिज़ व्यक्ति द्वारा बैंक से पैसे निकल जाने का खतरा भी हमेशा बना रहता है। इस खतरे की गंभीरता को समझते हुए सभी पेमेंट एप्स पर अब MPIN का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप भी मोबाईल बैंकिंग का उपयोग करते हैं तो आपको mpin kya hota hai, MPIN कैसे  प्राप्त करें, MPIN के फायदे नुकसान आदि के बारे में पता होना चाहिए। इसलिए आज हम आपको MPIN के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।  

MPIN नंबर  क्या है ? mpin kya hota hai

MPIN का पूरा नाम मोबाइल बैंकिंग पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर (mobile banking personal identification number) होता है । जब भी आप इंटरनेट के द्वारा मोबाईल पर नेट बैंकिंग से ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन करते है तो ट्रांज़ैक्शन को सुरक्षित बनाने के लिए बैंक की तरफ से MPIN जारी किया जाता है। यह 4 अंकों या कुछ बैंकों में 6 अंकों का एक पासवर्ड होता है, जो आपके फ़ोन पर आएगा, ताकि आप अपने ट्रांज़ैक्शन की प्रिक्रिया को पूरा कर सकें। MPIN एक सीक्रेट कोड होता है जिसके बिना मोबाइल बैंकिंग संभव नहीं है, इसलिए इसे किसी से शेयर नहीं करना चाहिए। MPIN पाने के लिए आपको अपने बैंक में मोबाईल बैंकिग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा या फिर आप अपने फोन में USSD या फिर UPI ऐप से MPIN जेनरेट कर सकते हैं।

MPIN का उपयोग कैसे किया जाता है?

MPIN का मोबाइल से बैंकिंग एप, SMS बैंकिंग, USSD बैंकिंग , IMPS, UPI एप्स जैसे पेटीएम, गूगल पे, फोनपे, भारतपे, आदि पर ऑनलाइन ट्रांसेक्शन करने के लिए उपयोग किया जाता है।

MPIN कैसे  प्राप्त करें ?

मोबाइल बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करने के लिए MPIN प्रयोग करना बेहद आवश्यक है। MPIN प्राप्त करने के लिए आप ये दो तरीके अपना सकते हैं।

  1.  UPI एप के माध्यम से 
  • आप गूगल पे, BHIM एप, USSD, या अन्य किसी भी UPI एप पर पहले अपने आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें
  • उस एप में फिर अकाउंट मैनेजमेंट ऑप्शन मेनू को ओपन करे
  • उसमें आपको MPIN जारी करने का ऑप्शन मिल जाएगा 
  • आगे आने वाले निर्देशों को फॉलो करते हुए आप MPIN प्राप्त कर लें।  
  • नेट बैंकिंग के माध्यम से 
  • फ़ोन या कंप्यूटर पर आईडी और पासवर्ड के साथ अपना बैंकिंग पोर्टल पर लॉगिन कर लें।
  • पोर्टल में ऊपर दाई तरफ मेनू ऑप्शन को ओपन करे। 
  • मेनू में मोबाइल बैंकिंग विकल्प खोजें और उसमें MPIN बनाने का विकल्प चुनें।
  • आपके मोबाईल नंबर को रजिस्टर करने के लिए आपके फोन पर एक OTP आएगा, जिसे एंटर करने के बाद  आपका नंबर पंजीकृत हो जाएगा।
  • अब MPIN के लिए आप 4 या 6-अंकों का पासवर्ड सेट करें और ओके कर दें।  

UPI PIN, ATM PIN और MPIN में अंतर

ये तीनो ही मनी ट्रांज़ैक्शन को सुरक्षा देने के लिए प्रयोग किये जाते है, लेकिन इनके प्रयोग करने के तरीके में कुछ अंतर हैं, जिनके बारे में हम आपको यहाँ बता रहे हैं।

UPI PIN – यह 4 या 6 डिजिट का आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है जिससे आप UPI एप से पेमेंट करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। इससे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से पेमेंट किये जा सकते हैं। UPI PIN बदलने के लिए आप केवल UPI एप इस्तेमाल कर सकते हैं।   

MPIN – यह 4 या 6 डिजिट का आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है जिससे आप मोबाईल बैंकिंग से मनी ट्रांज़ैक्शन यानि IMPS या NEFT करने के लिए प्रयोग करते हैं। MPIN बदलने के लिए आप बैंकिंग एप इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर बैंक शाखा से मदद ले सकते हैं।    

ATM PIN – यह 4 डिजिट का आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है जो सिर्फ एक डेबिट/क्रेडिट कार्ड से लिंक होता है और इसका इस्तेमाल केवल ATM से कैश निकालने के लिए किया जाता हैं। अगर कभी आपको ATM पिन बदलना हो, तो आप इसे नज़दीकी ATM मशीन से या नेट बैंकिंग से कर सकते हैं।     

MPIN नंबर बदलने का तरीका 

अगर आप कभी अपना MPIN भूल जाते हैं और तीन से ज्यादा बार गलत पिन दर्ज करते हैं तो आपको अपना पिन रीसेट करना होगा या अगले 24 घंटे तक आप ट्रांज़ैक्शन नहीं कर सकते हैं। तो MPIN को बदलने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको Google Pay ओपन करना है।
  • फिर आपको सबसे ऊपर दाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल पर टैप करना है।
  • फिर आपको अपने उस बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करना जिसमें आपको MPIN बदलना है।
  • फिर आपको उसमें फॉरगेट UPI PIN पर टैप करना है।
  • फिर अपने डेबिट कार्ड के आखिरी 6 नंबर और एक्सपायरी डेट टाइप करें।
  • अब आपको एक नया पिन बनाना है।
  • नया पिन बनने के बाद आपके रजिस्टर नंबर पर एक OTP आएगा। 
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद आप नए पिन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या MPIN से ट्रांसक्शन करना सुरक्षित है ?

जी हाँ, MPIN से ट्रांज़ैक्शन करना बिल्कुल सुरक्षित है क्योकि यह बैंक द्वारा अधिकृत एक सिक्योरिटी कोड है। जब तक ट्रांज़ैक्शन प्रोसेस में MPIN नहीं डालेंगे आपके अकाउंट से लेन-देन संभव नहीं होगा।

MPIN इस्तेमाल करने के फ़ायदे 

  • ऑनलाइन बैंकिंग ट्रांजेक्शन में सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण होती है, जिसके लिए MPIN बेहद ज़रूरी है और इसके कई फायदे भी है, जैसे –
  • MPIN से बैंकिंग ट्रांजेक्शन को प्राइवेसी और सुरक्षित बनाता है |
  • 4 अंकों के इस MPIN कोड को अपनी सुविधा अनुसार बैंक से या अपने मोबाइल पर आसानी से क्रिएट कर सकते हैं।
  • अपना MPIN आप खुद बनाते हैं तो इसे आप आसानी से याद भी रख सकते हैं।  
  • कोई भी मोबाईल बैंकिंग ट्रांजेक्शन बिना MPIN दर्ज किये पूरी नहीं हो सकती तो अगर कोई आपके फ़ोन से बिना बताये ट्रांजेक्शन करने की  कोशिश भी करता है तो बिना MPIN डाले वह पेमेंट नहीं कर सकेगा।
  • अगर कभी आप अपना MPIN भूल जाते हैं तो इसे आसानी से बदल भी सकते हैं।  
  • MPIN होने के कारण बिना अपनी मर्ज़ी के कोई भी ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन नहीं किया जा सकता है।

MPIN इस्तेमाल करने के नुकसान

अगर कभी आप भूल सेअपना MPIN किसी दूसरे व्यक्ति को शेयर कर देते हैं तो आपका पैसा चोरी होने की खतरा हमेशा बना रहता है, इसलिए कभी भी अपना MPIN किसी को भी न शेयर करे ।

आशा करते हैं कि इस पोस्ट से आपको mpin kya hota hai और इससे जुडी अन्य जानकारियों के बारे में सही जानकारी और अन्य सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे और आप समझ गए होंगे कि मोबाइल ट्रांसक्शन में MPIN कितना उपयोगी हैं। मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते समय हमेशा MPIN का प्रयोग करें और सुरक्षित ट्रांज़ैक्शन करें।

सम्बंधित जानकारी

Paypal Kya है , पेपल अकाउंट कैसे बनाये , उपयोग और फ़ायदे

डेबिट कार्ड क्या है कैसे कार्य करता है और इसके प्रकार

क्रेडिट कार्ड क्या होता है इसके प्रकार और उपयोगिता के बारे में जाने

बिटकॉइन क्या है कैसे कार्य करती है और इसे कैसे ख़रीदे

यूपीआई का फुल फॉर्म ,यूपीआई क्या है कैसे काम करता है

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply