live location kaise pata kare सोचिए जरा कैसा होता अगर आप किसी का नंबर डालें और उसकी लाइव लोकेशन आप तक पहुंच जाए. वैसे आप सब को कभी ना कभी लाइव लोकेशन पता करने की जरूरत तो पड़ी ही होगी और ऐसे में आप भी गूगल पर गए होंगे और सर्च भी किया होगा. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर ये खबर फ़ैल रही है कि अगर हमारे पास किसी का नंबर है तो हम उसकी लाइव लोकेशन का पता कर सकते है. अब ये कितना सच है और कितना झूठ है चलिए आपको बताते है.
लाइव लोकेशन के नाम पर फ्रॉड
यूँ तो किसी के लोकेशन को पता करने के बहुत सारे तरीके है. लेकिन किसी के नंबर से उसकी लोकेशन का पता कर पाना लगभग नामुमकिन (आम यूजर्स के लिए) है. और ये काम जब उस यूज़र के मर्ज़ी के बिना किया जा रहा है तो समझ जाइए ये नामुमकिन (आम यूजर्स के लिए) है. हाँ वो बात अलग है कि आप इसके जरिये उस शख्श का नाम या वो किस शहर में रहता है और वह किस कंपनी का नेटवर्क (सिम ) यूज़ करता है ये पता कर सकते है. लेकिन बात जब लोकेशन की आती है तो वो किसी भी आम आदमी के हाथ से मुमकिन नहीं है.
कई सारे लोगों की आदत होती है कि वो किसी भी सवाल को गूगल पे सर्च जरूर करते है. ऐसे में जब कोई ऐसे उटपटांग सवाल गूगल पर सर्च करता है तो उसे कुछ हाथ नहीं लगता. ऐसे में वो खुद का ही नुकसान करवा बैठते है. जानते है कैसे खुद का डाटा चोरी करवा के. जी हाँ ये काम अनजाने में ही सही लेकिन होता जरूर है. जिसके बाद आपने कई सारे पर्सनल मैसेज वीडियो वायरल होते हुए देखा होगा.
इंटरनेट पर जब आप किसी का लाइव लोकेशन पता करने के लिए वेबसाइट या ऐप सर्च करते है तो आपको अनेको फ्रॉड (गलत ) ऐप और वेबसाइट मिल जाते है जो किसी का नंबर ट्रैक के बहाने आपकी पर्सनल इनफार्मेशन मांगते है जैसे की ईमेल आईडी , फ़ोन नंबर ,लोकेशन आदि । आप यह बात अच्छी तरह से जानते है की आपका फ़ोन किसी न किसी ईमेल आईडी से एक्टिवेट रहता है जहा से आप बैंक और ट्रांसक्शन के विभिन्न ऐप जैसे की ,गूगल , यूट्यूब , फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया ऐप को डाउनलोड और इस्तेमाल करते है.
इसी तरह आपका फ़ोन नंबर भी बैंक से लिंक रहता है जिससे आप पेटीएम , गूगल पे , फ़ोन पे आदि ऐप का इस्तेमाल करके ट्रांसक्शन करते है। आप आप सोचिये आपकी ये सभी इनफार्मेशन किसी गलत आदमी के पास चली जाये तो आप फ्रॉड और साइबर क्राइम का शिकार बन है।
लोकेशन ट्रैकिंग का दूसरे अन्य तरीके
इतना कुछ जानने के बाद आप ऐसा बिल्कुल मत समझिए की लोकेशन ट्रैक नहीं हो सकती. इसके लिए आप पुलिस या फिर किसी एजेंसी की हेल्प ले सकते है, लेकिन लोकेशन ट्रैक करना आम इंसान के बस की बात नहीं है. पुलिस और अन्य जाँच और खुफिया एजेंसीया टेलिकॉम कंपनी की मदद से किसी भी नंबर की एक्टिविटी का पता लगा सकती है लेकिन इसके लिए टेलिकॉम कंपनी को पुलिस या सरकार के आदेश की जरुरत पड़ती है। आदेश मिलाने के बाद टेलिकॉम कंपनी नंबर को ट्रैक पर लगा देती है और इसकी सभी इनफार्मेशन उसके साथ शेयर करती है।
हाँ आप चाहे तो truecaller जैसे ऐप का यूज़ कर सकते है, लेकिन इससे भी आपको लाइव लोकेशन नहीं मिलेगी लेकिन बेसिक जानकारी जैसे की फ़ोन नंबर से उसका नाम , रीजन की जानकारी मिल जाएगी।
truecaller से ऐसा भी हो सकता है की आपको सही जानकारी न मिले यदि यूजर ने अपने नंबर को truecaller में रजिस्टर नहीं कराया है तो आपको कोई जानकारी न मिले ऐसा भी हो सकता है और ऐसा बहुत बार होता है की किसी के नंबर से कोई दूसरा नाम आये ।
इसके आलावा यदि यूजर अपनी लोकेशन को आपके साथ शेयर करता है तो इससे आप उसका लोकेशन आसानी से पता कर सकते है इसके लिए आप व्हाट्सएप, गूगल लाइव लोकेशन और अन्य दूसरे ऐप की मदद ले सकते है। इस तरीके से लोकेशन को ट्रैक करने में यूजर की सहमति रहती है और आप बिना यूजर की सहमति के लोकेशन ट्रैक नहीं कर सकते है।