You are currently viewing LinkedIn Kya Hai लिंक्डइन क्या होता है प्रमुख फीचर और उपयोग करने के फ़ायदे

LinkedIn Kya Hai लिंक्डइन क्या होता है प्रमुख फीचर और उपयोग करने के फ़ायदे

4.2/5 - (9 votes)

अगर आप लिंक्डइन के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते है तो हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल में हमने बताया है LinkedIn Kya Hai कैसे काम करता है, इस सोशल मीडिया के प्रमुख फीचर क्या है, तथा अगर आप लिंक्डइन को यूज करते हैं तो इससे आपको क्या-क्या फायदे तथा क्या नुकसान हो सकते हैं। इसके अलावा इस आर्टिकल (LinkedIn Kya Hai ) में हमने लिंक्डइन से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं तथा इस पर जॉब कैसे मिलती है के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी है।

अधिकतर लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए, अपनी पोस्ट पर लाइक पाने के लिए तथा अपने दोस्तों से चैट इत्यादि करने के लिए करते हैं।

आज हम आपको एक ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिस पर आप अपने बिजनेस को बड़ा सकते है अपने  स्किल के अनुसार जॉब तलाश कर सकते हैं और अपनी एक प्रोफेशनल प्रोफाइल और ग्रुप बना सकते है और दुनिया के एक्सपर्ट से अपनी समस्या के बारे में डिस्कस कर सकते है

इस आर्टिकल (LinkedIn Kya Hai) में हम लिंक्डइन के बारे में विस्तार से बात करने वाले है ।लिंकेडीन सोशल मीडिया अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तुलना में एक प्रोफेशनल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिस पर आप अपनी स्किल के हिसाब से नौकरी, किसी प्रॉब्लम पर डिस्कस , और इंटर्नशिप पा सकते हैं।

जब कभी भी किसी कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन में वैकेंसी होती है तो HR और सम्बंधित मैनेजर इत्यादि इस प्लेटफार्म पर संबंधित नौकरी के बारे में पोस्ट करते हैं। जो भी लोग लोग जॉब के हिसाब से अनिवार्य आवश्यकताओं को पूरा करते हैं वह उस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

एक सर्वे के अनुसार अधिकतर कंपनी मैनेजर और HR कंपनी में जॉब के लिए 70 % प्रोफाइल को लिंकेडीन में सर्च करते है क्योकि लिंकेडीन एक प्रोफेशनल सोशल मीडिया प्लेटफार्म है यहा पर प्रोफेशनल लोग अपने विचार और आईडिया को शेयर करते है।

लिंकेडीन क्या है LinkedIn Kya Hai

लिंक्डइन एक प्रोफेशनल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो आपको अन्य सोशल मीडिया के जैसे चैट ,ग्रुप बनाने , वीडियो , इमेज इत्यादि को शेयर करने , अपने विचार और आईडिया इत्यादि शेयर करने और जॉब खोजने और प्रोफेशनल ग्रुप बनाने की परमिशन देता है । यह एक प्रोफेशनल वेबसाइट है जहां पर आप प्रोफेशनल लोगों से जुड़ते हैं तथा अपने कैरियर में सफल होने के लिए सलाह और अनुभव ले सकते है ।

इस सोशल मीडिया साइट को मोबाइल और डेक्सटॉप दोनों वर्जन में चलाया जा सकता है। जब कभी किसी संगठन या कंपनी में कर्मचारियों की आवश्यकता होती है तो HR जॉब से संबंधित पोस्ट लिंक्डइन पर डालते हैं। जो भी लोग उस नौकरी के लिए योग्य होते हैं वह यहीं से जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि आपके पास किसी विशेष फील्ड में अच्छा अनुभव है तो आप लिंक्डइन पर प्रोफेशनल लोगो से डिस्कस कर सकते है। इसी के साथ साथ लिंक्डइन की मदद से आप इंटर्नशिप भी कर सकते हैं।

लिंक्डइन में आपकी प्रोफाइल इतनी ज्यादा पावरफुल होती है कि आप जॉब के लिए अप्लाई करते समय रिज्यूमे व CV की जगह अपनी  LinkedIn प्रोफाइल लगा सकते हैं। लिंक्डइन में Recruiters आपकी प्रोफाइल के आधार पर ही सेलेक्ट कर सकते है ।इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से 1 बिलियन से अधिक लोगों से द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है । इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर लोगों के द्वारा 4.4 की रेटिंग दी गई है।

इसे भी पढ़े : CV ,Resume और biodata क्या होता है

LinkedIn कैसे काम करता है

लिंक्डइन एक सोशल नेटवर्किंग साइट है जिसे करियर बनाने के लिए तथा बिजनेस प्रोफेशन से जुड़ने के लिए बनाया गया है। यदि आप इसे मोबाइल से इस्तेमाल करना चाहते है तो लिंक्डइन को ज्वाइन करने के लिए सबसे पहले आपको इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ता है।

फिर आप इसमें अपनी डिटेल्स दर्ज करके प्रोफाइल बना कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस सोशल नेटवर्किंग साइट के काम करने का तरीका बाकी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जैसे है। यहां पर आप अन्य लोगों के साथ जुड़ सकते हैं। यहां पर आप फोटो तथा वीडियो पोस्ट कर सकते हैं, किसी के कंटेंट को लाइक कर सकते हैं, स्टोरीज देख सकते हैं, तथा अन्य Users के साथ बातचीत भी कर सकते हैं। यह प्लेटफार्म आपको इनरटेन्मेंट के साथ साथ कुछ नया सीखने और जॉब दिलाने में भी मदद करता है ।

LinkedIn पर आप प्रोफेशनल लोगों के साथ जुड़ जाते हैं। अगर आप किसी जॉब के लिए योग्य हैं तो आप यहीं से उस जॉब के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं।

लिंक्डइन का इतिहास

LinkedIn के इतिहास पर नजर डालें तो इस प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किंग साइट को 28 दिसंबर वर्ष 2002 को बनाया गया था तथा 5 मई 2003 को लांच किया गया था। इस सोशल नेटवर्किंग साइट को रीड होफ़मैन, एलेनब्लू, के गुएरिके, एरिक ली, जीन-लुक विलियेंट के द्वारा विकसित किया गया था।

LinkedIn का हेड क्वार्टर संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया के सनीविले में है। लिंक्डइन को माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के द्वारा बनाया गया है तथा वर्तमान समय में इस प्लेटफार्म के एक बिलियन से ज्यादा यूजर है।  लिंक्डइन पर आपको गूगल ऐडसेंस के ऐड दिखाई देंगे जो इसकी कमाई का मुख्य जरिया है। लिंक्डइन के वर्तमान समय में सीईओ Ryan Roslansky है।

लिंक्डइन के प्रमुख फीचर्स

ऊपर हमने आपको ये बताने का प्रयास किया की लिंक्डइन क्या है ,(LinkedIn Kya Hai ) यह कैसे कार्य करता है और इसके संक्षिप्त इतिहास के बारे में बताया लेकिन क्या आपको लिंक्डइन के फीचर के बारे में जानकारी है तो इसके लिए हमने लिंक्डइन के प्रमुख फीचर्स के बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी है।

Home

इस सेक्शन पर आपको अलग-अलग प्रकार की पोस्ट देखने को मिलती है जैसे फोटो, वीडियो, पोस्ट आदि। लिंक्डइन पर आपके द्वारा किसी कंपनी व्यक्ति या ऑर्गेनाइजेशन को फॉलो किया गया है तो उनसे संबंधित सभी पोस्ट आपके होम पेज पर दिखाई देंगे। इन पोस्ट को आप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह लाइक , डिस लाइक कर सकते हैं, शेयर कर सकते हैं तथा कमेंट इत्यादि कर सकते हैं।

linkedin home page

My Network

लिंक्डइन के इस सेक्शन में आप उन लोगों को देख सकते हैं जो आप से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा आपको यहां पर आपकी कैटेगरी से जुड़े हुए लोगों का सुझाव भी देखने को मिलता है। आप चाहे तो उन लोगों के साथ कनेक्ट हो सकते हैं। यहां पर आपको अलग-अलग कंपनियों के पेजेस भी देखने को मिलेंगे जिन्हें आप अपने अनुसार फॉलो कर सकते हैं।

My Network in LinkedIn

Jobs

इस फीचर की सहायता से आप लिंक्डइन पर जॉब पा कर सकते हैं। यह फीचर आपकी योग्यता के अनुसार आपको जॉब दिखाता है। आपने अकाउंट सेटअप करते समय जिन जिन स्किल्स को आपने लिंकेडीन प्रोफाइल में ऐड किया है उसी के अनुसार लेकिन लिंक्डइन का एल्गोरिदम आपको जॉब दिखाता है।

यहां पर आप अपनी Skill शहर, राज्य, तथा, पिन कोड दर्ज करके किसी भी जगह पर कोई भी जॉब ढूंढ सकते हैं। यदि आप बिज़नेस मैन या कंपनी HR इत्यादि है और आपको कर्मचारियों की जरुरत पड़ती है तो आप लिंक्डइन के इसी ऑप्शन से आप जॉब पोस्ट भी कर सकते है लेकिन जॉब पोस्ट करने के लिए लिंक्डइन सब्सक्रिप्शन चार्ज लेता है जैसे की सभी जॉब पोर्टल करते है।

Job Option in linkedin

इसे भी पढ़े : HR कौन होता है इसके कार्य और योग्यताओ के बारे में विस्तार से जाने

Messaging

लिंक्डइन पर आप जिन लोगों के साथ जुड़े हुए हैं इस Feature के माध्यम से आप उनके डायरेक्टली बात कर सकते हैं। यह बिल्कुल फेसबुक के मैसेंजर फीचर की तरह है। आप यहां पर अपने से जुड़े हुए लोगों से मैसेज के द्वारा बात कर सकते हैं।

messaging feature  on LinkedIn

Notification

जब कोई आपके द्वारा की गई पोस्ट को लाइक करता है कमेंट करता है या उसको शेयर करता है तो आपको नोटिफिकेशन फीचर में नोटिफिकेशन प्राप्त होती है। इसके अलावा अगर कोई अन्य यूजर आपको अपनी पोस्ट में मेंशन करता है तो उसका भी नोटिफिकेशन आपको इसी Feature में मिल जाता है। यहां पर आपके द्वारा जिन लोगों को फॉलो किया गया है उन लोगों के द्वारा जब कभी भी पोस्ट की जाती है तो उससे संबंधित नोटिफिकेशन भी आपको इसी फीचर के अंतर्गत प्राप्त होता है।

Notification in LinkedIn

Post

इस फीचर की सहायता से आप लिंक्डइन पर कोई फोटो, वीडियो, पोल या फिर कोई स्टोरी पोस्ट कर सकते हैं। इसका तरीका बिल्कुल फेसबुक, ट्विटर तथा इंस्टाग्राम की तरह होता है। यहां पर आप अपनी पोस्ट पर लिमिट भी लगा सकते हैं। मतलब आप यहां पर सेट कर सकते हैं कि आप अपनी पोस्ट को किन-किन लोगों को दिखाना चाहते हैं और किन-किन लोगों को नहीं दिखाना चाहते हैं।

Write Post feature on LinkedIn

Discover

यह फीचर आपको अपनी इंडस्ट्री के अनुसार कंपनी, लोग, संगठन तथा # को फॉलो करने की सुविधा देता है। इसके साथ-साथ आप यहां पर देख सकते हैं कि आप किन लोगों को, किन कंपनियों को, किन पेजेस को तथा किन संगठनों को फॉलो कर रहे हैं।

Discover Feature On LinkedIn

Search

यह फीचर आपको लिंक्डइन के होम पेज पर सबसे ऊपर की तरफ दिखाई देगा। इस फीचरकी सहायता से आप किसी भी कंपनी, संगठन, ऑर्गेनाइजेशन , ग्रुप इत्यादि के बारे में सर्च कर सकते हैं।

Search Feature on LinkedIn

Article

लिंक्डइन में आप अपने रीसर्च ,डिस्कवर , मनोरंजन , न्यूज़ इत्यादि से सम्बंधित आर्टिकल लिख कर पोस्ट कर सकते है। लिंक्डइन में आर्टिकल लिखने के लिए Write Article पर क्लिक करना पड़ेगा जैसे की आप नीचे देख सकते है।Write Article के माध्यम से आप अपने प्रोफेशनल अपडेट को लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।

Write Article On Linkedin

लिंक्डइन उपयोग करने के फायदे

अभी तक आपने जाना की लिंक्डइन क्या होता है ((LinkedIn Kya Hai )) और इसके प्रमुख फीचर क्या होते है अब हम आपको लिंक्डइन उपयोग करने से होने वाले कुछ फायदों के बारे में विस्तार से बताने वाले है।

  1. आप लिंक्डइन पर अपनी प्रोफाइल बनाकर अलग-अलग कंपनियों और प्रोफेशनल लोगों के साथ जुड़ सकते हैं।
  2. इस प्लेटफार्म पर आप अपना ईमेल सेटअप कर सकते हैं। जिससे आने वाली नौकरियों की अपडेट आपको जल्द ही मिल जाएगी।
  3. आप जिस भी इंडस्ट्री से संबंध रखते हैं उस इंडस्ट्री से संबंधित सफल लोगों से आप इस प्लेटफार्म के माध्यम से जुड़ सकते हैं।
  4. इस प्लेटफार्म पर आपको आपकी स्किल के हिसाब से नौकरी मिलती है। आप यहीं से इसके लिए अप्लाई भी कर सकते हैं।
  5. इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर आप अपने बारे में लोगों को जानकारी दे सकते हैं। जैसे आपकी स्किल आपका एक्सपीरियंस आपका बिजनेस आदि।

लिंक्डइन उपयोग करने के नुकसान

अभी हमने लिंक्डइन के उपयोग से होने वाले फायदे के बारे में जाना क्या आपको इस बारे में जानकारी है की इस सोशल मीडिया के उपयोग से कुछ हानिया भी होती है तो आप नीचे देख सकते है।

  1. यह एक टाइम टेकिंग प्रक्रिया है। अगर यहां पर आप अपना प्रोफेशनल नेटवर्क बनाना चाहते हैं तो उसके लिए बहुत समय लगता है।
  2. अगर आप इसके एडवांस वर्जन को यूज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं।
  3. लिंक्डइन को सही तरीके से चलाना सीखने में आपको काफी समय लग सकता है।
  4. यह प्लेटफार्म लगातार अपने एल्गोरिदम को बदलता रहता है। अगर आप इस पर निरंतर काम करना चाहते हैं तो आपको लगातार इसके हिसाब से बदलते रहना पड़ेगा।
  5. क्योंकि इस प्लेटफार्म पर आपकी पर्सनल जानकारी दर्ज हो जाती है। इसलिए यहां से आपकी पर्सनल जानकारियां लीक होने का खतरा होता है।

लिंक्डइन अन्य सोशल मीडिया से अलग क्यों है

 

अधिकतर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  केवल फॉलोअर्स और लाइक तक ही सीमित है लेकिन लिंक्डइन एक ऐसा प्लेटफार्म है  जहां पर आप अपने प्रोफेशन के हिसाब से  प्रोफेशनल लोगों के साथ जुड़ सकते हैं।

इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर आप आर्टिकल , वीडियो , इमेज इत्यादि पोस्ट कर सकते हैं। आप यहां पर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम और यूट्यूब की तरह वीडियोस, शॉर्ट वीडियोस तथा जीआईएफ आदि शेयर कर सकते। इसके साथ-साथ LinkedIn पर आपको बड़ी-बड़ी कंपनियों के सीईओ मैनेजिंग डायरेक्टर और अन्य प्रोफेशनल Employee मिलेंगे जिनसे आप सीधे तौर पर जुड़ सकते हैं।

इन प्रोफेशनल लोगों के साथ जुड़कर आप अपने लिए जॉब भी तलाश कर सकते हैं अपने प्रॉब्लम डिस्कस कर सकते है । इसीलिए लिंक्डइन बाकी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तुलना में अलग है।

क्या लिंक्डइन से पैसे कमाए जा सकते हैं

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि लिंक्डइन सोशल नेटवर्किंग साइट है जहां पर आप अपनी स्किल के हिसाब से लोगों को सेवाएं दे सकते हैं। लिंक्डइन से निश्चित रूप से पैसे कमाए जा सकते हैं।

आप जिस भी क्षेत्र में एक्सपर्ट हैं उस क्षेत्र से संबंधित पोस्ट अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल पर पोस्ट करते है तो धीरे धीरे लोग आपके पोस्ट पर आएंगे तथा आपसे काम के बारे में संपर्क करेंगे। अब आप अपनी सर्विस उन लोगों को बेचकर यहां से पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा लिंक्डइन पर बहुत सारे ऐसे तरीके होते हैं जिनकी मदद से आप यहां से पैसा कमा सकते हैं। यह तरीके हमें नीचे बताए हैं-

  1. अपने प्रोडक्ट और सर्विस की पर्सनल ब्रांडिंग करके पैसे कमाए जा सकते है।
  2. इस प्लेटफार्म के द्वारा सर्विस बेचकर पैसे कमा सकते हैं
  3. यदि आप एक ब्लॉगर है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से सम्बंधित आर्टिकल की लिंक को शेयर करके पैसा कमा सकते है
  4. लिंकेडीन में आप आर्टिकल राइटिंग , और वीडियो करके भी पैसा कमा सकते है।
  5. इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म में बहुत सारे लोग रिज्यूम राइटिंग , प्रोफाइल राइटिंग सम्बंधित कर करके अच्छे पैसा कमा सकते है।
  6. अपने कौशल से संबंधित जॉब प्राप्त  करके पैसे कमा सकते हैं
  7. अपनी वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल को यहां पर प्रमोट कर के पैसे कमा सकते हैं

क्या लिंक्डइन से जॉब मिल सकती है

यदि आपके पास कुछ स्पेशल और प्रोफेशनल एक्सपीरियंस है और आप जॉब पाने के लिए सीरियस है तो आपको निश्चित रूप से यहां से जॉब मिल सकती है।

क्योंकि  LinkedIn एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर बड़ी-बड़ी कंपनियां संगठन तथा ऑर्गेनाइजेशन कर्मचारियों की तलाश में रहते हैं। इसके लिए वह अपने पेज पर नौकरियों के बारे में पोस्ट डालते रहते हैं।

अगर आप किसी भी जॉब के अनुसार योग्यता रखते हैं तो यहीं से आप उसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। योग्य होने पर आपको निश्चित रूप से लिंक्डइन से जॉब मिलेगी। इसके साथ-साथ आप यहां पर प्रोफेशनल लोगों के साथ जुड़ कर कुछ सीख सकते है और जॉब के बारे में लगातार अपडेट रह सकते हैं।

भारत में लिंक्डइन पर 10 सबसे अधिक फॉलोअर्स वाले अकाउंट

इस आर्टिकल में माध्यम से आपने जाना की LinkedIn Kya Hai , इसका इतिहास और इसके मुख्य फीचर क्या है अब हम आपको भारत में 10 ऐसे लोगों के बारे में बताएंगे जिनके लिंकडइन प्रोफाइल पर सबसे अधिक फॉलोअर्स हैं।

  1. राहुल सुब्रमण्यम
  2. कुणाल शाह
  3. अभिजीत भदुरी
  4. हरीश भट्ट
  5. वाणी कोला
  6. रॉनी स्क्रूवाला
  7. किरण मजूमदार शा
  8. महेश मूर्ति
  9. अंकुर वरीकू
  10. अदिति चौरसिया

निष्कर्ष

लिंक्डइनअन्य फेमस वेबसाइट के जैसे एक सोशल मीडिया है जहा पर आपको प्रोफेशनल और HR , बिज़नेस मैन , इंजीनियर , सइंटिस्ट इत्यादि अपने विचारो और आईडिया को लोगो के साथ शेयर करते है और अपने लिए जानकारी खोजने के लिए आते है।

दुनिया के अधिकतर HR कंपनी के वेकन्सी को भरने के लिए और प्रोफेशनल एम्प्लोयी को खोजने के लिए लिंक्डइन का सहारा लेते है इसलिए हम आपसे अनुरोध करते है की आप लिंक्डइन पर अकाउंट बनाये और उसकी प्रोफाइल को अच्छे से अपडेट करे जिससे आपके प्रोफाइल को देख कर कोई भी एम्प्रेस हो जाये और आपको कैरियर के अवसर मिल सके।

उम्मीद करते है की लिंक्डइन के बारे में हमारे द्वारा दी गई है जानकारी आप लोगों को बहुत अच्छी लगी होगी। अगर आपको यह आर्टिकल (LinkedIn Kya Hai )अच्छा लगा होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी तरह के फीडबैक के लिए कमेंट करे हमारी टीम आपके सभी सवालों के जवाब देगी। इसी तरह के आर्टिकल के लिए हमारे अन्य ब्लॉग siyaservice.com के आर्टिकल को पढ़े और अपना फीडबैक दें

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply