led tv screen kaise saaf kare : स्मार्ट टीवी भला किसे पसंद नहीं है ! जिसका नाम लेते ही आपके सामने स्लिम बॉडी, बड़ी स्क्रीन, HD डिस्प्ले, बेहतरीन ग्राफ़िक्स और अन्य ढेर सारे फीचर्स दिखने लगते है । स्मार्ट टीवी एलईडी (लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले)व एलसीडी (लिक्विड एम्मिटड डायोड) के नाम से आमतौर पर जानी जाती है। ये आम टीवी से ज़्यादा महंगे और काफी नाज़ुक प्रोडक्ट होते हैं।
आज के स्मार्ट TV में पिक्चर क्वालिटी जितनी अच्छी होती है नाजुक भी उतने ही होते है थोड़ी भी गलत देखरेख से इनकी स्क्रीन खराब हो सकती है। आज के समय में धुल मिटटी , बेहिसाब वातावरण जो आपकी सेहत के साथ साथ आपकी घर के स्मार्ट प्रोडक्ट के साथ साथ स्मार्ट टीवी की सेहत के लिए भी अच्छी नहीं होती है ।
धुल लगी हुई टीवी पर कुछ देखना भी अच्छा भी नहीं लगता और हम इसे साफ करने के लिए कपडा या फिर अन्य नुकसान दायक स्प्रे का इस्तेमाल करते है जिससे हमारी TV जल्दी ख़राब हो जाती है । स्मार्ट टीवी की स्क्रीन को साफ़ करते समय आपको कुछ सावधानियां रखने की जरुरत है जिससे आपका टीवी सालो साल बिना खराब हुए चल सके । अगर आपके घर में भी स्मार्ट टीवी है तो ये ज़रूर जान ले कि आप इसकी अच्छी देखभाल कैसे कर सकते हैं और इसे हमेशा नए जैसा बनाकर कैसे रख सकते हैं।
नीचे हमने स्मार्ट टीवी को कैसे साफ करें उसके बारे में कुछ आसान और सरल तरीको के बारे में बताया है। इन तरीको के इस्तेमाल से आप अपने टीवी को सालों साल तक अच्छा बना कर रख सकते है।
टीवी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को साफ करते समय बंद रखे
किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सामान की सफाई करने से पहले उसे बंद करके उसका पावर प्लग निकल देना सुरक्षित होता है। इससे एक तो आपका उपकरण ख़राब होने की सम्भावना नहीं रहती और दूसरा आपको किसी प्रकार का बिजली का झटका लगने का कोई डर नहीं रहता। साथ ही ब्लैक स्क्रीन में आप धुल और निशान को आसान से देख कर साफ़ कर सकते है।
गीले कपड़े से कभी स्क्रीन न पोछे
स्मार्ट टीवी या किसी भी प्रकार की टीवी , कंप्यूटर मॉनिटर , लैपटॉप को कभी भी गीले कपड़े से साफ़ नहीं करना चाहिए, इससे स्क्रीन जल्दी ख़राब होती है। पानी किस भी इलेक्ट्रॉनिक सामान को जल्दी ख़राब करता है तो ऐसा करने से हमेशा बचें।
स्क्रीन क्लीनर का उपयोग ही करें
टीवी स्क्रीन की सफाई के लिए हमेशा अच्छे स्क्रीन क्लीनर का उपयोग ही करें, लेकिन उसे भी सीधा स्क्रीन पर स्प्रे बिलकुल न करें वरना उसके निशान हमेशा के लिए डिस्प्ले पैनल पर रह जाएंगे। स्क्रीन क्लीनर को पहले कपड़े पर स्प्रे कर लें फिर उससे पूरी टीवी की स्क्रीन को धीरे-धीरे पोछना चाहिए।
सफाई के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का प्रयोग करें
माइक्रोफाइबर एक बहुत ही मुलायम कपडा होता है जो धुल को बिखरने नहीं देता और अपने रेशों में समेट लेता है। ये टीवी या कोई भी स्क्रीन को साफ़ करने के लिए सबसे अच्छा रहता है। पुराने, गंदे कपड़े से टीवी को साफ़ करने की गलती कभी भी न करें उससे आपकी टीवी स्क्रीन पर स्क्रैच के निशान आ सकते हैं। TV और अन्य इलेक्टॉनिक स्क्रीन को साफ करने के लिए अलग से कपडा रखे , इस कपडे से टीवी साफ करने के पहले और बाद में घर के अन्य सामान जैसे की फर्नीचर , टेबल आदि को साफ करने में इस्तेमाल न करे।
स्क्रीन को गीला न रहने दें
टीवी साफ़ करते समय स्क्रीन अगर थोड़ी भी नमी या गीली रह गयी है तो उसे तुरंत ही दुसरे सूखे माइक्रोफाइबर कपड़े से उसे पोछ दें। गीले धब्बे स्क्रीन पर निशान छोड़ जाते हैं जो आपके टीवी देखने के मजे और TV की लाइफ को खराब कर करते हैं।
टीवी स्क्रीन को रगड़े बिलकुल नहीं
आज कल की स्मार्ट टीवी की स्क्रीन पहले के CRT टीवी की स्क्रीन तुलना में बहुत नाजुक होती है जो देखने में शीशे जैसी दिखती है लेकिन वास्तव में ग्लास नहीं होता , इसलिए टीवी स्क्रीन को बहुत ही हल्के हाथों से और मुलायम कपडे के साथ एक ही दिशा में साफ़ करना चाहिए ताकि किसी भी कारण से स्क्रीन का डिस्प्ले खराब न हो और खरोच के निशान भी न आएं।
स्मार्ट टीवी पर केमिकल का प्रयोग न करें
स्मार्ट टीवी काफी नाजुक होती है खासकर उसकी स्क्रीन तो सफाई करते समय आप किस भी तरह के केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट या स्प्रे का प्रयोग बिलकुल न करें। ऐसे प्रॉडक्ट जिसमें अमोनिया, एल्कोहॉल व एसीटोन का इस्तेमाल किया गया हो उनको टीवी पर न लगाएं। कुछ लोग सैनिटाइज़र या फिर फर्नीचर , ग्लास साफ करने वाले कोलिन आदि का भी इस्तेमाल करते हैं। टीवी स्क्रीन को चमकाने के लिए यह तरीका बिलकुल भी सही नहीं है, इससे आपकी टीवी स्क्रीन बहुत कम समय में ही ख़राब हो सकती है।
नियमित रूप से सफाई करें
कोशिश करें कि हर रोज़ टीवी को हल्के हाथ से साफ करें ताकि उसपर ज़्यादा धुल इकठ्ठा न होने पाए इससे आपको टीवी पर गीले कपड़े और केमिकल स्प्रे के इस्तेमाल से बचाया जा सकता है । ज़्यादा गन्दगी जमा होने पर वह आसानी से साफ़ नहीं हो पाता और फिर चमकाने के लिए आपको ज़्यादा मेहनत और केमिकल स्प्रे का इस्तेमाल करना पड़ता है । इससे शायद आपकी टीवी को ज़ोर से रगड़ना भी पड़ सकता है । इसलिए अगर अपनी स्मार्ट टीवी को सालों साल अच्छा बनाए रखना चाहते हैं तो प्रति दिन थोड़ा समय ले कर उसकी सफाई ज़रूर करें ।
लोग अपने घर की महँगी टीवी को साफ करने के लिए घर के अन्य सामान वाले कपडे से साफ करते है जो आगे चल कर टीवी के लिए भारी नुकसान हो सकता है . इसलिए इस आर्टिकल में हमने Led TV Screen Kaise Saaf Kare इस के बारे में विस्तार से बताया है जिसे अपना कर आप अपने टीवी की लाइफ बढ़ा सकते है।
Smart TV , Laptop , Monitor , Camera आदि क्लीन करने के लिए Cleaning Liquid