You are currently viewing SEO के लिए बेस्ट कीवर्ड रिसर्च Technique क्या होनी चाहिए

SEO के लिए बेस्ट कीवर्ड रिसर्च Technique क्या होनी चाहिए

Rate this post

इस tutorials  में अभी तक हमने जाना की कीवर्ड क्या है और कीवर्ड कितने टाइप्स के होते है। यदि आप एक ब्लॉगर , डिजिटल मार्केटर या SEO एक्सपर्ट है तो आपको पता होगा की वेबसाइट में अधिक से अधिक ट्रैफिक लाने में कीवर्ड सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है लेकिन बेस्ट कीवर्ड  सर्च कैसे करे जिससे आप वेबसाइट में अच्छा ट्रैफिक पा सके। वैसे तो इंटरनेट पर आप सर्च करेंगे की accha Keyword Research Kaise Kare सर्च करे तो आपके सामने अनेको सोल्युशन आ जायेंगे। इस आर्टिकल को लिखने से पहले मैंने भी  ऐसा कर के देखा उनमे से अधिकतर लोगो को यह पता नहीं है की Best  Keyword Research  Tool में  Best Keyword  रिसर्च कैसे करे।

अधिकतर लोग आपको अलग अलग प्रकार के कीवर्ड टूल को इस्तेमाल करने की सलाह देंगे , यह कुछ  हद तक सही है  लेकिन Blog और Post के लिए सही कीवर्ड को सर्च करते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में विस्तार से जानना बेहद जरूर है।

अब आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा की एक अच्छा  Keyword Research Kaise Kare तो चिंता करने की कोई बात नहीं क्योकि  इस आर्टिकल में हम  जानेगे की  कीवर्ड रिसर्च करते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए और आज के समय में किस तरह के कीवर्ड से आप सर्च इंजन में कंटेंट को अच्छी रैंक दिला सकते है।

इस आर्टिकल में हम Keywords Research Tools के बारे में चर्चा नहीं करने वाले है क्योकि इसके बारे में हम पहले ही चर्चा कर चुके है।  इसमें हम जानेंगे की कीवर्ड को रिसर्च करते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए।  कीवर्ड के लिए वो कौन  से फैक्ट है जो हमारे कंटेंट को सर्च इंजन में अच्छा रैंक दिला सकते है।

Keyword Research क्या है  ?

कीवर्ड रिसर्च एक तरीका है जिससे आप यह पता लगा सकते है की लोग सर्च इंजन में  सबसे अधिक  क्या सर्च करते है जिससे आप उन कीवर्ड्स  पर अधिक से अधिक आर्टिकल लिख सके और वेबसाइट को जल्दी से टॉप पोजीशन दिला सके। कीवर्ड रिसर्च स्ट्रेटेजी से आप उन कीवर्ड का भी पता लगा सकते है  जिस पर लोग सर्च ही नहीं करते है।

बहुत सारे वेबसाइट owner  और कंटेंट राइटर  इस तरह की गलती करते है वे बिना रिसर्च किये उन टॉपिक्स पर आर्टिकल लिख देते है जिन पर कोई सर्च वॉल्यूम ही नहीं होती है ।  एक अध्ययन  के अनुसार लगभग 90.63% पेजो को गूगल से किसी भी तरह का ट्रैफिक ही नहीं मिल पाता है क्योकि वह आर्टिकल लिखते समय सही कीवर्ड रिसर्च नहीं करते है।

Keyword Research
Source Image ahrefs.com/

कीवर्ड रिसर्च एक प्रकार की  प्रोसेस है जिसके  द्वारा हम यह पता लगाने की कोशिश करेंगे की लोग  सर्च इंजन में अपने नॉलेज , न्यूज़ , बिज़नेस  आदि के लिए किस तरह के कीवर्ड का इस्तेमाल करते है जिससे हम कंटेंट में उन कीवर्ड का इस्तेमाल करके कंटेंट को जल्दी से टॉप रैंक दिला सके।

वेबसाइट के लिए अच्छा कीवर्ड कैसे रिसर्च करें Accha Keyword Research Kaise Kare

नीचे हम आपको कीवर्ड रिसर्च करने के लिए कुछ टिप्स शेयर करने वाले है जिनका उपयोग करके आप वेबसाइट के लिए एक अच्छा और हाई सर्च वॉल्यूम कीवर्ड पा सकते है।

Decide किये गए Niche पर रिसर्च करे

अपने पेज या आर्टिकल के लिए सबसे अच्छा कीवर्ड रिसर्च करने से पहले  आपको Niche या वेबसाइट में पब्लिक किये जाने वाले कंटेंट के विषय  में  रिसर्च करना बेहद जरूरी है।

इससे आप अपने ऑडियंस को बेहतर और वैल्युएबल वेबसाइट  को देने में मदद करेंगे। यदि आप अपने Niche के अनुसार कीवर्ड रिसर्च करके कंटेंट को पब्लिश करते है तो इससे targeted  Audience वेबसाइट सर्च कीवर्ड के आलावा अन्य टॉपिक पर भी इंटरेक्ट होगी और भविष्य में यूजर की भविष्य में विजिट करने की  सम्भावनाये बढ़   जाती है।

Best Keyword Research Tools का इस्तेमाल करे।

एक अच्छा कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आपको एक अच्छा  keyword  Research tools  का इस्तेमाल करना चाहिए।  एक अच्छा कीवर्ड रिसर्च टूल आपके SEO के लिए बेस्ट ऑप्शन होता है जिससे आप अपने Niche के अनुसार कम समय में एक अच्छा  कीवर्ड सर्च कर सकते है और अपने Competitor से कंटेंट आईडिया भी ले सकते है ।

सम्बंधित आर्टिकल : कीवर्ड के लिए सबसे अच्छा कीवर्ड रिसर्च टूल

Trending Topic से हाई सर्च वॉल्यूम कीवर्ड का पता लगाए

यदि आप स्टैटिक कीवर्ड की तुलना  में Trending Topics पर कीवर्ड रिसर्च करते है तो इसमें आपके आर्टिकल को  अधिक Search Volume के साथ जल्दी से रैंक होने की संभावना बढ़  जाती है। ट्रेंडिंग टॉपिक पर कीवर्ड सर्च करने के लिए आप सोशल मीडिया , google Trends  का गूगल सर्च suggestion का इस्तेमाल कर सकते है।

google keyword suggestion

Keyword Difficulty को समझे

किसी भी कीवर्ड पर आर्टिकल लिखने या उसे सेलेक्ट करने से  पहले उस कीवर्ड की  Monthly /Yearly सर्च वॉल्यूम , CPC,  के आदि को देखने के बाद  उसकी Keyword Difficulty को समझना बेहद जरूरी है ।

यदि आपके  डोमेन का Domain Authority कम है और आप High Competitive कीवर्ड पर आर्टिकल पब्लिश करेंगे  तो इस कंडीशन में  आर्टिकल को रैंक करने  में समय लग सकता है या फिर रैंक भी न हो इसकी भी सम्भावनाये  बढ़ जाती  है। यदि आपका नया डोमेन है तो आप Long Tail Keyword पर आर्टिकल पब्लिक करे और जब आपके आर्टिकल रैंक होने लगे तब आप High Competitive Keyword पर आर्टिकल पब्लिश कर सकते है।

Keywords Difficulty

CPC वैल्यू को नजरअंदाज न करे

प्रत्येक वेबसाइट ओनर ऑनलाइन  कमाई  करने के लिए विज्ञापन चलाते   है यदि आप भी अपने  वेबसाइट में गूगल adsence या अन्य किसी तरह का विज्ञापन चलाते है तो आपको कीवर्ड के  CPC पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। सही कीवर्ड का चुनाव करते समय आपको उसके  CPC को समझाना होगा क्योकि हाई  का मतलब का आपके एडसेन्स द्वारा अधिक कमाई।

High CPC Keywords

Google और YouTube से कीवर्ड सम्बंधित सलाह ले

यदि आप सही और आसान तरीके से कीवर्ड रिसर्च  करना चाहते है तो इसके  लिए आप गूगल , यूट्यूब की सलाह ले सकते है। जब आप गूगल और  यूट्यूब के search box  में कोई कीवर्ड टाइप करते है तो आप देखेंगे की आटोमेटिक सर्च suggestion की लिस्ट आ जाएगी ।  इन कीवर्ड का इस्तेमाल करके आप गॅरंटी के साथ अच्छा ट्रैफिक ड्राइव कर सकते है क्योकि इनको गूगल और  यूट्यूब suggest करता है।

Get keyword advice from Google and YouTube

अपने Competitors के बारे में रिसर्च करें

कीवर्ड रिसर्च करने में सबसे पहले आपको यह पता लगाना चाहिए की आपका competitors किस तरह के कीवर्ड से हाई वॉल्यूम का ट्रैफिक ड्राइव कर पता है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने competitors को पहचानना जरूरी है यहा पर आप अपने तीव्र दिमाग का इस्तेमाल कर सकते है ।

इसके लिए आप अपने Niche  से सम्बंधित किसी कीवर्ड को सर्च इंजन में टाइप  करे और देखे  आपके टाइप्स किये गए कीवर्ड  पर कौन सा डोमेन टॉप रैंक कर रहा है वह ही आपका competitor होगा ।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको एक Accha Keyword Research Kaise Kare इसके बारे में डिटेल्स जानकारी देने का प्रयास किया और उम्मीद करते है की आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया कमेंट के माध्यम से शेयर करे . लेटेस्ट प्रोडक्ट रिव्यु और टेक्निकल अपडेट के लिए हमारे अन्य ब्लॉग पर जाये

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

This Post Has 2 Comments

  1. GANESH

    SIR AAPKE ARTICAL BAHUT ACHE HAIN MAIN KAFI TIME SE PAD RAHA HU

    KIYA AAP MERI KUCH HELP KAR SAKTE HAIN BLOG KE LIYE

Leave a Reply