keyboard lock shortcut in hindi कुछ समय या टेम्पररी कंप्यूटर कीबोर्ड को शॉर्टकट तरीके से लॉक करने के लिए Ctrl+Alt+L प्रेस करें और कंप्यूटर कीबोर्ड अनलॉक करने के लिए कीबोर्ड से Unlock टाइप करें
यदि आप घर से कार्य करते है और आपके घर में आपके चहते पालतू जानवर है या छोटे बच्चे है तो आपकी छोटी सी गलती कंप्यूटर या लैपटॉप पर किये गए आपके घंटो के प्रोग्राम को कीबोर्ड की कुछ भी अनचाहे keys (जैसे की fbdaf;6nffsdf25 jdkfgf ) Keys दबा कर नष्ट कर सकते है। ये उनके लिए एक खेल हो सकता है लेकिन आपके लिए बड़ा विनाश कारी परिणाम। ऐसी घटना कभी आपके साथ न हो इसलिए आपकी मदद के लिए हम इस आर्टिकल को आपकी मदद के लिए लाये है। इसमें आप Computer keyboard को कुछ समय के लिए लॉक कर सकते है और जिससे आपको कम्प्यूटर चढ़ते समय किसी प्रोग्राम को क्लोज करने की भी आवश्यकता नहीं होगी।
वैसे कंप्यूटर keyboard को लॉक करने के अन्य तरीक़े और सॉफ्टवेयर भी उपलब्ध है जो जो windows को logout कर देते है या फिर सिस्टम में इनस्टॉल करना पड़ता है और सिस्टम के अधिक रिसोर्स का यूज़ करता है।
कंप्यूटर कीबॉर्ड shortcut और टेम्पररी समय के लिए लॉक करने के लिए आप Keyboard Locker प्रोग्राम का इस्तेमाल कर सकते है और यह सिस्टम के अधिक रिसोर्स को भी इस्तेमाल नहीं करता है। मूल रूप से यह एक छोटी AutoHotKey स्क्रिप्ट है जिसे Lexikos नाम के एक AutoHotKey फोरम-गोअर द्वारा लिखा गया था।
Keyboard Locker डाउनलोड और इनस्टॉल कैसे करें
कीबॉर्ड प्रोग्राम Keyboard Locker को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है। प्रोग्राम को डाउनलोड करने के बाद आप इसे कंप्यूटर हार्ड डिस्क में कही भी save कर सकते है। कंप्यूटर में सेव करने के बाद सबसे पहले आप इस प्रोग्राम के Zip फोल्डर का unzip करे और उसके बाद कीबॉर्ड लॉकर फोल्डर ओपन करे।
आपको इस फोल्डर के अंदर कई फाइल्स दिखाई देंगी जिसमे कुछ आइकॉन और read me फाइल्स भी शामिल है लेकिन आपके लिए दो महत्वपूर्ण फ़ाइलें “KeyboardLocker.exe” और “KeyboardLocker.ahk” हैं।

सिस्टम में इसे लांच करने के लिए “KeyboardLocker.exe” पर डबल क्लिक करें। जब आप कीबोर्ड लॉकर लॉन्च करते हैं, तो आपको विंडोज नोटिफिकेशन में एक छोटा कीबोर्ड आइकन दिखाई देगा। इसका मतलब है की अब आप इसका उपयोग कर सकते है।
keyboard lock shortcut in hindi
कीबॉर्ड लॉक करने के लिए अपने कीबोर्ड को लॉक करने के लिए Ctrl+Alt+L प्रेस करें । अब देखेंगे की Notification में कीबोर्ड लॉकर का आइकन चेंज हो जायेगा और यह बताएगा की आपका keybaord lock हो चूका है। इस स्थित में आपके कीबॉर्ड की मैक्सिमम कीबोर्ड डिसेबल हो जाएगी। जिनमें फ़ंक्शन कीज़ , Caps Lock, Num Lock और स्पेशल केस आदि लेकिन कुछ कॉम्बिनेशन keys जैसे की Ctrl + Alt + Delete और Win + L वर्क करेगी। जिन्हे दुर्भाग्य या कंप्यूटर एक्सपर्ट द्वारा ही इस्तेमाल किया जा सकता है।

Keyboard Unlock कैसे करें
Lock कीबॉर्ड को अनलॉक या पहले जैसे करने के लिए कंप्यूटर कीबोर्ड से Unlock टाइप करे। अनलॉक टाइप करते समय आप महसूस करेंगे की कीबोर्ड पर कुछ टाइप नहीं हो रहा है लेकिन सही तरीक़े से Unlock टाइप किये जाने पर कीबोर्ड अनलॉक हो जायेगा।

keyboard लॉक अनलॉक नोटिफिकेशन सेटिंग
डिफ़ॉल्ट रूप से, जब आप अपना कंप्यूटर कीबोर्ड लॉक या अनलॉक करते हैं तो कीबोर्ड लॉकर नोटिफिकेशन डिस्प्ले नहीं करता है। यदि आप उन्हें देखना चाहते हैं, तो नोटिफिकेशन एरिया में जाकर कीबोर्ड लॉकर आइकन पर राइट-क्लिक करें और “Show tray notifications” को सेलेक्ट करे ।

इससे जब आप कंप्यूटर कीबोर्ड लॉक या अनलॉक करेंगे तो कीबोर्ड लॉकर आपको नोटिफिकेशन डिस्प्ले करेगा ।

सम्बंधित जानकारी
- Guest Account क्या है और विंडोज़ 10 में गेस्ट अकाउंट कैसे बनाये
- Icon Kya Hai ? परिभाषा , प्रकार और कार्य
- Dektop Kya Hai ? डेस्कटॉप के प्रमुख कार्य
- Batch File क्या है ? बैच फाइल के उपयोग और कैसे चलाए
- Computer में New Drive Create और Format कैसे बनाये
- पीडीएफ क्या है? कम्प्यूटर से PDF File कैसे बनाये।
- ऑपरेटिंग सिस्टम में Virtual Memory क्या है ? फ़ायदे , नुक़सान और कैसे कार्य करता है
- Computer और Laptop में Alarm Clock कैसे सेट करे
- Computer Hosts Files क्या है ? उपयोग और Edit कैसे करें