You are currently viewing मात्र 8999 रुपये में Itel ने लांच किया 32 और 43 इंच FHD Smart TV, जानें फीचर्स

मात्र 8999 रुपये में Itel ने लांच किया 32 और 43 इंच FHD Smart TV, जानें फीचर्स

Rate this post

यदि आप कम बजट में बड़ा और हाई रेसोलुशन का टीवी लेना चाहते है जिसमे आप OTT , गेम , लाइव टीवी ,क्रिकेट , वीडियो Songs के अच्छे मजे ले सके तो इसके लिए itel ने हाल ही में 2 टीवी को भारत में लांच किया है। कंपनी ने इस बार L सीरीज के दो ब्रांड को लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में लॉन्च किया है जिनका मॉडल नंबर L3265 और L4365 है। itel smart tv के प्राइस और स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इनमे थोड़ा ही फर्क है। नीचे आप दोनों टीवी के फीचर और स्पेसिफिकेशन का देख सकते है।

अगर हम बात इसके कीमत की करे तो Itel L3265 की कीमत 8,999 रुपये है और L4365 की कीमत 16,599 रुपये है जिसे आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से ऑर्डर करके खरीद सकते है।

Itel L3265: itel smart tv के इस मॉडल में आपको 32 इंच का HD रेजोल्यूशन डिस्प्ले मिलेगा जो 250 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इस स्मार्ट टीवी में आपको 12W के दो बॉक्स स्पीकर दिए गए है जो डॉल्बी ऑडियो को सपोर्ट करता है। अगर हम इस स्मार्ट टीवी के प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें आपको 1.5GHz क्वाड-कोर चिपसेट , Mali G31 MP2 GPU और Coolita ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। Itel L3265 टीवी में आपको Itel 512MB RAM और 4GB इनबिल्ड स्टोरेज मिलता है . इस टीवी में आपको OTT चैनल जैसे की Amazon Prime Video, Sony LIV, Zee5 और यूट्यूब और अन्य OTT ऐप्स को सपोर्ट करता है। अगर हम इस स्मार्ट टीवी में पोर्ट और कनेक्शन की बात करे तो इसमें आपको Wi-Fi, Chromecast, Tuner-1, HDMI-3, USB-2, AV IN-1, Optical-1, RJ45-1 पोर्ट मिलते है। इस टीवी का डायमेंशन 720x85x430mm और वजन 3.6kg है .

Itel L4365 : Itel L4365 में आपको 43 इंच की FHD रेजॉल्यूशन स्क्रीन मिलती है जो 300 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। आईटेल के इस स्मार्ट टीवी में आपको 12W के दो बॉक्स स्पीकर मिलते है जो डॉल्बी ऑडियो को सपोर्ट करते है। अगर हम L4365 स्मार्ट टीवी के प्रोसेसर की करे तो इसमें आपको 1.8GHz क्वाड-कोर चिपसेट और Mali G31 MP2 ग्राफ़िक्स प्रोसेसर मिलता है। अगर हम इस स्मार्ट टीवी में पोर्ट और कनेक्शन की बात करे तो इसमें आपको Wi-Fi, Chromecast, Tuner-1, HDMI-3, USB-2, AV IN-1, Optical-1, RJ45-1 पोर्ट मिलते है . इस टीवी के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें भी आपको Coolita OS मिलता है। Itel L4365 का डायमेंशन 965x85x570mm और वजन 5.9kg है। इस स्मार्ट टीवी ने भी आपको OTT चैनल जैसे की Amazon Prime Video, Sony LIV, Zee5 और यूट्यूब और अन्य OTT ऐप्स को सपोर्ट करता है।

इसे भी देखे

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply