You are currently viewing आईआरसीटीसी क्या है IRCTC पर खाता कैसे बनाएं

आईआरसीटीसी क्या है IRCTC पर खाता कैसे बनाएं

Rate this post

इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की आईआरसीटीसी क्या है यह कैसे कार्य करता है और ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी पर यूजर अकॉउंट कैसे बनाये (IRCTC account kaise banaye) और रेलवे का आधिकारिक एजेंट कैसे बने इस तरह के सभी सवालों को जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

आजकल सभी लोग ट्रैन की टिकट बुक करने के लिए घर या ऑफिस से एक मिनट में टिकट बुक कर लेते है यह आसान भी है और समय की भी बचत होती है क्योकि परपरागत तरीके में टिकट पाने के लिए व्यक्ति को रेलवे स्टेशन जाना पड़ता था या फिर रेलवे के ऑर्थोरिज़ ऑफिस में जाकर लम्बी लाइन में घंटो तक खड़े रहना पड़ता था।

आप में से बहुत से लोगो को रेलवे में ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करते है यह नहीं पता है तो हम आपको बता दे इसके लिए एक संस्था कार्य करती है जिसका नाम IRCTC है। IRCTC भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करने वाली “मिनी रत्न (श्रेणी- I)” की एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है ।

आईआरसीटीसी क्या है ?

भारत में ट्रेन से सफर करना लगभग हर किसी को बेहद पसंद होता है क्योंकि इसमें आरामदेह और कम खर्च में वाला यात्रा करने का सबसे अच्छा विकल्प है।

शुरुआत में ट्रेन के टिकट केवल रेलवे के ऑफिसियल टिकट घर से प्राप्त होते थे और यात्रियों के लिए भी सुविधाएं कम थी लेकिन IRCTC के आने के बाद से भारतीय रेल की कायापलट हो गयी। भारत में ट्रेन टिकट बुक करने के लिए यह सबसे लोकप्रिय वेबसाइट है।

आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे की ई-टिकटिंग, ई-कैटरिंग, चादर तकिया कम्बल आदि जैसी सेवाएँ पाने के लिए एक सार्वजानिक निगम है, जो ट्ट्रेनों में और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए खानपान सेवाएं प्रदान करता है। 

आईआरसीटीसी के द्वारा तत्काल टिकट और ऑनलाइन सीट रिजर्वेशन करने की सुविधा मिलती है, इसके अलावा आप टिकट बुक करने के आलावा टिकट को यहाँ से रद्द भी कर सकते है और रिफंड अमाउंट भी आसानी से प्राप्त हो जाता है । 

आईआरसीटीसी का फुलफॉर्म क्या है ?

आईआरसीटीसी का फुल फॉर्म इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन होता है जिसे हिन्दी में भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम कहते है।

Indian Railway Catering and Tourism Corporation

IRCTC Full Form

आईआरसीटीसी अकाउंट कैसे बनाये ? irctc account kaise banaye

ऑनलाइन ट्रैन टिकट बुक करने के लिए पहले आपको आईआरसीटीसी पर अपना अकाउंट बनाना होगा। तो आइये जानते हैं की आप इस वेबसाइट में अकाउंट कैसे बना सकते हैं :- 

कंप्यूटर और वेब ब्राउज़र यूजर आईडी बनाये Computer se iRCTC account kaise banaye

IRCTC के वेबसाइट में यूजर आईडी बनाने के लिए आप कंप्यूटर , या स्मार्टफोन में ब्राउज़र का सहारा ले सकते है। यदि आप कंप्यूटर से यूजर आईडी क्रिएट करना चाहते है तो इसके लिए आपको कंप्यूटर के ब्राउज़र को ओपन करने के बाद IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जहा पर IRCTC के होम पेज में ऊपर login के राइट साइड में Resister पर क्लिक करने पर

irctc website

यूजर आईडी ,पासवर्ड भाषा और सिक्योरिटी क्वेश्चन को सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक करके आगे की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है। यूजर आईडी बना सकते है।

IRCTC user account

IRCTC के एप से यूजर आईडी बनाये

यदि आप IRCTC के डायरेक्ट वेबसाइट से यूजर आईडी न बना कर इसके मोबाइल ऐप से यूजर आईडी बनान चाहते है तोसबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर से आईआरसीटीसी ऐप को डाउनलोड करना है जिसमे आपको कुछ परमिशन के लिए बॉक्स सामने आएगा जिसमे allow पर क्लिक कर के आप ऐप को डाउनलोड कर लीजिये।

 फिर ऐप पर लॉग इन का बटन मिलेगा जिसे क्लिक करने के बाद फॉर्म खुल कर आएगा जिसमे IRCTC द्वारा मांगी गयी सभी जानकारी जैसे की यूजर नाम , पासवर्ड , भाषा , सिक्योरिटी क्वेश्चन को सही से भरना है ।

  फिर जब आप यूजर आईडी और पासवर्ड से आईआरसीटीसी पर sign in करेंगे जिससे रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसमे आपके नाम मोबाईल नम्बर आधार नंबर और बाकि अन्य ज़रूरी जानकारी आपको भरनी होगी और फिर आपको इस फॉर्म को सबमिट कर देना है। 

  इसके बाद आपके फोन नंबर पर आपको 6  अंको का एक verification कोड मिलेगा , जिसको डालने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगा और जिसका मैसेज आपको आपके फ़ोन और मेल आईडी पर मिल जाएगा।  

आईआरसीटीसी एजेंट कैसे बने ?

भारत में ट्रैन से हर रोज़ करोडो लोग सफर करते और रेल टिकटों की डिमांड बहुत अधिक है।  अगर आप भारतीय रेलवे के साथ जुड़कर व्यावसायिक तौर पर टिकट बुकिंग का काम शुरू करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपको यह अवसर देता है।

हर एक टिकट की बुकिंग पर आपको निश्चित कमिशन मिलता है।हर शहर में IRCTC अपने कुछ अधिकृत एजेंट नियु‍क्‍त करती है। IRCTC के ये एजेंट अपने शहर से आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉग इन करके ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अलग से IRCTC की आईडी दी जाती है। 

IRCTC का रेल ट्रैवल सर्विस एजेंट बनने के लिए आपको पहली बार में केवल 20,000 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जमा कराने पड़ते हैं। इसमें 10,000 रुपये बतौर सिक्योरिटी जमा किए जाते हैं, जो रिफंडेबल होते हैं। इसके साथ ही IRCTC का रेल ट्रैवल सर्विस एजेंट बनने के लिए क्‍लास पर्सनल डिजिटल सर्टिफिकेट लेना पड़ता है।

यह सर्टिफिकेट देश के किसी भी सर्टिफाइंग अथॉरिटी से मिल जाता है। इसके साथ ही पैन कार्ड, पिछले सालों की इनकम टैक्‍स रिटर्न और एड्रेस प्रूफ देना होगा। रेल ट्रैवल सर्विस एजेंट बनने के लिए आपको कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए। रेल ट्रैवल सर्विस एजेंट बनने के लिए आपको स्वयं से एक कंप्यूटर और एक प्रिंटर की व्यवस्था करनी होती है।

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का Founder हूँ । इस वेबसाइट में हम आपको Technical News, Blogging, Computer Hardware, Networking, Linux, Server, Windows, Tips & Tricks, Clouding, Database, Prograaming, Hosting Digital Marketing, etc की Free जानकारी शेयर करते है । अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें ।

Leave a Reply