एक्सेल शीट में काम करते समय जब आपकी स्प्रेडशीट लम्बी है और आपको पता करना है की स्प्रेडशीट में कितने पेज है जिसे आप इसे आसानी से प्रिंट कर सके या उसका साइज पता कर सकते है तो इसके लिए आपको Page Number इन्सर्ट करना होगा। पेज नंबर को स्प्रेडशीट के header और Footer कही पर भी अपने जरुरत के अनुसार इन्सर्ट कर सकते है। एक्सेल में पेज नंबर ऐड करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को समझे। नीचे आप जानेंगे की एक्सेल में पेज नंबर ऐड कैसे करे (insert page number in excel in hindi)और उसका क्या उपयोग होता है।
स्प्रेडशीट में पेज नंबर ऐड कैसे करें
स्प्रेडशीट में पेज नंबर ऐड करने के लिए आप न्यू फाइल बना सकते है या फिर पहले से क्रिएट फाइल में पेज नंबर इन्सर्ट करा सकते है।
- एक्सेल शीट को आपने करे और रिबन में जाकर Insert पर क्लिक करें।

- इन्सर्ट पर क्लिक करने पर आपको अनेको ऑप्शन मिलेंगे अब आपको Text Section में जाकर Header And Footer पर क्लिक करे।

- Header & Footer पर क्लिक करते ही पेज पर हेडर और फुटर का लेआउट दिखाई देगा अब आप जहा पर पेज नंबर इन्सर्ट करना चाहते है उस पर क्लिक करने के बाद Page Number ऑप्शन पर क्लिक करे। Page Number पर क्लिक करते ही स्पेडशीट के header & Footer में &[Page] ऐड हो जायेगा जिसका एक्सेल फंक्शन का मतलब page Number होता है।

- यदि आप एक्सेल शीट में पेज नंबर के बाद टोटल पेज को भी देखना चाहते है तो इसके लिए &[Page] के बाद सिंगल स्पेस देकर Of लिखे और उसके बाद एक और सिंगल स्पेस देकर Number of Pages पर क्लिक करे। आप देखेंगे की एक्सेल शीट में &[Pages] और ऐड हो जायेगा जो आपके एक्सेल शीट में टोटल नंबर की संख्या को बताएगा

- इस तरह आप माइक्रो सॉफ्ट एक्सेल में पेज नंबर को अपने जरुरत के अनुसार Header या Footer में ऐड कर सकते है।
View page numbers
एक्सेल केRibbon में जाकर view Tab पर जाये उसके बाद Workbook Views section पर जाकर Page Layout ऑप्शन पर क्लिक करें , यहाँ पर एक्सेल स्प्रेडशीट नाम पेज नंबर और टोटल पेज को देख सकते है।

Edit page number details
एक्सेल के Ribbon में जाकर view Tab पर जाये उसके बाद Workbook Views section पर जाकर Page Layout ऑप्शन पर क्लिक करें , यहाँ पर एक्सेल स्प्रेडशीट नाम पेज नंबर और टोटल पेज को देख सकते है। उसके बाद header या footer पर क्लिक करे जहा पर आपने पेज नंबर इन्सर्ट किया है और उसके बाद अपने अनुसार चेंज करे।
यहाँ पर हमने आपको बताया की एक्सेल में पेज नंबर ऐड कैसे करें (insert page number in excel in hindi ) उम्मीद करते है की आर्टिकल पसंद आया होगा। किसी तरह के डाउट और सवाल के लिए नीचे कमेंट करे।
सम्बंधित आर्टिकल