आज-कल हम खबरों में आये दिन पढ़ते है कि किसी का फ़ोन ग़ुम हो गया तो किसी का फ़ोन चोरी हो गया. ये सब मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है. लेकिन अब आपको ज्यादा परेशान होने कि जरूरत नहीं है. क्योंकि अब अगर आपका स्मार्टफोन ग़ुम हो गया है या चोरी हो गया है तो वो आपको दुबारा मिल जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि अब हमारे देश में इन मुद्दों पर नजर रखने के लिए सरकार ने कई सारे नए निर्देश जारी किए हैं. इन नए नियमों के हिसाब से सभी मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी को 1 जनवरी, 2023 से भारतीय नकली डिवाइस प्रतिबंध पोर्टल के साथ भारत में बनने वाले जितने भी स्मार्टफोन है उन सब का IMEI नंबर रजिस्टर करना होगा. चलिए सबसे पहले आपको बताते है कि IMEI नंबर क्या होता है और किसी भी मोबाइल का IMEI Number Kaise Nikale .
IMEI नंबर क्या है ?
आपकी जानकारी के लिए बता दे IMEI का पूरा नाम इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (International Mobile Equipment Identity) है . दरअसल ये GSM, WCDMA, और IDEN मोबाइल फोन के साथ सैटेलाइट फोन की पहचान करने के लिए एक बहुत ही जरुरी नंबर है.
आईएमईआई नंबर कैसे निकले (IMEI Number Kaise Nikale)
IMEI 15 से 17 डिजिट का यूनिक नंबर होता है जिसे आप मोबाइल के बैक साइड जहा बैटरी लगी होती है देख सकते है। यदि आपके फ़ोन में बैक कवर ओपन नहीं होता है है तो आप *#06# डायल करके अपने मोबाइल का IMEI पता कर सकते है
आप दुनिया का कोई भी स्मार्टफोन ले लीजिये सब में एक यूनिक IMEI नंबर होता है. आप ये भी जान लीजिये कि अगर आपका स्मार्टफोन डुअल सिम वाला है तो आपके मोबाइल में दो IMEI नंबर होंगे. इस IMEI नंबर से फ़ोन को ट्रैक करना आसान हो जाता है. मान लीजिये अगर आपने कोई फोन लिया लेकिन उसमें आपको IMEI नंबर नहीं मिलता तो सतर्क हो जाइए क्योंकि वो फ़ोन चोरी का हो सकता है.
जानिए क्या है नए नियम
अभी हाल ही में सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के जरिए बताया गया है कि देश में बनाये हुए या इम्पोर्ट किए हुए मोबाइल फोन को बिक्री से पहले रजिस्टर कराना होगा. इतना ही नहीं टेलीकॉम डिपार्टमेंट द्वारा चलाये जा रहे Indian Counterfeited Device Restriction पोर्टल से IMEI का सर्टिफिकेट लेना होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दे सरकार ने खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक और ट्रेस करने के लिए सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (Central Equipment Identity Register )यानी CEIR प्रोजेक्ट को भी लॉन्च किया है. चोरी किये गए हैंडसेट को बेचने से रोकने के लिए इसे ICDR सिस्टम से लिंक किया गया है. सरकार द्वारा लाये गए नए नियम के हिसाब से इम्पोर्ट किए गए डिवाइसेज के IMEI नंबर को ICDR सिस्टम पर रजिस्टर करना होगा.