You are currently viewing आईआईटी क्या है इसकी तैयारी कैसे करें और देश के प्रमुख IIT कॉलेज

आईआईटी क्या है इसकी तैयारी कैसे करें और देश के प्रमुख IIT कॉलेज

Rate this post

आज के बदलती टेक्नोलॉजी में हर पैंट्स का सपना होता है की वह अपने बच्चे को इंजीनियर बनाये । लेकिन आप में से बहुत से लोग होंगे जिन्हे पता नहीं होगा की एक अच्छा इंजीनियर बनने के लिए किस तरह की पढ़ाई की जाती है जिससे आप देश और विदेश में एक बड़ी कंपनी में एक अच्छी पोजीशन और सैलरी पा सके यदि आप टेक्निकल में थोड़ी भी जानकारी रखते होंगे तो आपने आईआईटी का नाम जरूर सुना होगा लेकिन क्या आपको आईआईटी के बारे में पूर्ण जानकारी है जैसे की आईआईटी क्या है (IIT Kya Hai), इस डिग्री को करने के क्या फ़ायदे है और इस कोर्स को करने के लिए कितनी फीस लगती है और देश में कुल कितने आईआईटी कॉलेज है और इसकी तैयारी कैसे करें आदि बाते ।

आईआईटी क्या है ? IIT Kya Hai

भारत में प्रौद्योगिकी शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए भारत सरकार ने आईआईटी की स्थापना की 1946 में सर जोगिन्दर सिंह द्वारा की गयी थी। इन्होने उच्च शिक्षा के संस्थानों की स्थापना के लिए एक समिति का गठन किया और पहला भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कलकत्ता के पास स्थित खड़गपुर में मई 1950 में स्थापित किया गया था।

इसके बाद अब तक भारत के अलग-अलग राज्यों में कुल 23 सरकारी प्रौद्योगिकी संस्थान स्थापित किये गए हैं। इन प्रतिष्ठित संस्थानों में उच्च स्तरीय स्नातक शिक्षा छात्रों को दी जाती है जो भविष्य में वैज्ञानिक, रिसर्चर, टेक्नोलॉजिस्ट और इंजीनियर बनाने का कार्य करते है । 

IIT की फुल फॉर्म क्या है?

IIT की फुल फॉर्म Indian Institute of Technology है, जिसे हिंदी में ‘भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान’ से भी जाना जाता है।

आईआईटी मे दाखिला लेने के लिये क्या शैक्षिक योग्यता चाहिए ?

आईआईटी करने के लिए सबसे पहले इंजीनियरिंग के लिए राष्ट्रीय स्तर पर की जाने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई मेन को अच्छे रैंक के साथ क्लियर करना होगा। इसके पश्चात जेईई एडवांस की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। खास बात यह है कि जेईई मेन क्लियर करने वाले ढाई लाख छात्र आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए जेईई एडवांस करते हैं। इसे क्लियर करने वाले टाॅप एक लाख छात्रों को आईआईटी में एडमिशन मिलता है। आईआईटी का कोर्स 4 साल का होता है जिसमे आपको कुल 8 सेमेस्टर पास करने करने होते है।  

आईआईटी की फीस कितनी है?

शहरों के अनुसार आईआईटी संस्थानों की फीस में कुछ अंतर होता है लेकिन पूरे कोर्स की फीस लगभग 10 से 20 लाख तक हो सकती है। लेकिन निम्न वर्गों के छात्रों के लिए आईआईटी मद्रास में 25% गरीब छात्र एवं पिछड़े छात्रों के लिए शुल्क में छूट प्रदान किया जाता हैं और ये छात्रवृत्ति इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं जिसमें छात्र 67% ट्यूशन फीस छूट पाने के लिए इसके लिए आवेदन कर अपनी फीस कम करा सकते हैं। 

आईआईटी की तैयारी कैसे करें?

सभी छात्र अच्छी रैंकिंग पाने की कोशिश करते हैं ताकि उन्हें उनकी पसंद का अच्छा कॉलेज मिल सके। इसके लिए छात्रों को अच्छे आईआईटी संस्थान में एडमिशन पाने के लिए सबसे पहले JEE MAIN क्लियर करना होता है, जो सबसे मुश्किल एग्जाम में से एक माना जाता है। 

JEE MAIN एग्जाम को पास करने के लिए छात्र को 10वीं से ही इस परीक्षा की तैयारी शुरू कर देना चाहिए हैं।  इसकी तैयारी आप स्वयं से घर बैठे कर सकते है या फिर इसके लिए किसी अच्छे कोचिंग सेण्टर को ज्वाइन कर सकते है। कोचिंग सेण्टर ज्वाइन करने से आपको इसके सही पाठ्यक्रम और अपडेट न्यूज़ और सही दिशा निर्देश मिलते है जो जेईई के एग्जाम में सही समय में प्रश्न को हल करने और अच्छा रैंक पाने में मदद करते है ।

कोचिंग करने के आलावा छात्र इंटरनेट की सहायता से और पिछले वर्ष के परीक्षा पत्र को हल करके परीक्षा की अच्छी तैयारी कर सकते हैं साथ ही मॉक टेस्ट से अपनी काबिलियत का भी आंकलन करते रहना चाहिए यह बात आपको पता होना चाहिए की आईआईटी कॉलेज में अलग-अलग कोर्स कराये जाते है जैसे सिविल इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, मेकैनिकल, कंप्युटर साइंस इत्यादि ब्रांच।

जो स्टूडेंट JEE MAIN में उच्च रैंक प्राप्त करते है, उन्हें B.Tech के लिए software इंजीनियरिंग जैसी उच्च कोर्स करने का मौका मिलता है जबकि कम रैंक पाने वाले छात्रों को मैकेनिकल, सिविल या अन्य कोर्स मिलते है।

IIT इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है ?

अगर हम बात IIT पास करने के बाद सैलरी की करे तो इस डिग्री को प्राप्त करने के बाद आपको किसी मल्टी नेशनल कंपनी में उच्च पोजीशन पर कार्य करने का मौका मिल सकता है जहा पर आप सीईओ , प्रोजेक्ट मैनेजर या अन्य हाई पोजीशन की रैंक प्राप्त कर सकते है जहा पर आपकी सैलरी 5 लाख महीने से करोडो में हो सकती है। आज के समय में जो भी बड़े सीईओ या प्रोजेक्ट इंचार्ज होते है उन्होंने पहले किसी न किसी कॉलेज से IIT पास किया होता है।

इसे भी पढ़े : JEE क्या है और इसकी तैयारी कैसे करें 

देश के प्रमुख आईआईटी कॉलेज के नाम

अभी तक के आर्टिकल में आपने जाना की आईआईटी क्या है (IIT Kya Hai), इसकी शैक्षिक योग्यता और इसकी फीस कितनी है। नीचे की लिस्ट में आप देश के कुछ प्रमुख आईआईटी कॉलेज के नाम देख सकते है।

IIT Collages Name
Establisment year
IIT Madras1959
IIT Bombay1958
IIT Delhi1963
IIT Kanpur1959
IIT Kharagpur1951
IIT Guwahati1994
IIT Roorkee2001
IIT Hydrabad2008
IIT Indore2009
IIT Dhbanbad (ISM)1926
IIT Varanasi (BHU)2008
IIT Patna2008
IIT Ropar2008
IIT Gandhinagar2008
IIT Bhubaneswar2008
IIT Mandi2009
IIT Jodhpur2008
IIT Bhilai2016
IIT Goa2016
IIT Jammu2016
IITDharwad2016
IIT Palakkad2015
IIT Tirupati2015

  

आईआईटी और एनआईटी में क्या अंतर है?

इंजीनियरिंग के लिए आईआईटी और एनआईटी दोनों ही उच्च गुणवत्ता वाले संस्थान होते हैं। JEE Main परीक्षा पास करने के बाद NITs में दाखिला मिल सकता है लेकिन आईआईटी में प्रवेश के लिए JEE Advance परीक्षा पास करना आवश्यक है।

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) यानि नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी आईआईटी के बाद दुनिया के सबसे प्रसिद्ध प्रौद्योगिकी संस्थानों में से एक माना जाता है। एनआईटी स्वतंत्र सार्वजनिक तकनीकी और अनुसंधान स्कूल हैं। भारत में 23 IIT और 31 NIT हैं। एनआईटी का रखरखाव और संचालन राज्य सरकार द्वारा किया जाता है जबकि आईआईटी, MHRD (MINISTRY OF HUMAN RESOURCE DEVELOPMENT) की देखरेख में किया जाता है जिसे केंद्र सरकार द्वारा शासित किया जा रहा है।

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का founder हु। इस ब्लॉग से आपको डेली टेक्निकल न्यूज़ , ब्लॉगिंग की जानकारी , कंप्यूटर हार्डवेयर , नेटवर्किंग, CCNA , Linux ,सर्वर , विंडोज (सर्वर /क्लाइंट OS ) ऑपरेटिंग सिस्टम, cloud , storage, डेटाबेस, प्रोगरामिंग , होस्टिंग , WordPress , digital marketing इत्यादि जानकारी प्राप्त कर सकते है। अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें । धन्यवाद

Leave a Reply