यदि आप कंप्यूटर में फाइल और फ़ोल्डर को नाम देने के लिए Text और नंबर का इस्तेमाल न करके इमोजी का इस्तेमाल करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बेस्ट होने वाला है क्योकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की फाइल नाम देने के लिए Emoji का इस्तेमाल कैसे करें (how to use Emoji in file name in hindi) . या आर्टिकल कंप्यूटर यूज़ र्स के लिए मज़ेदार होने वाला है।
आज के मॉर्डन और एडवांस टेक्नोलॉजी में अपनी फीलिंग और एक्सप्रेशन को शो करने के लिए इमोजी का इस्तेमाल करना तो आम बात हो गयी है फिर चाहे आप सोशल मीडिया पर अपनी फीलिंग शो करे या फिर अन्य कार्य। आज के समय में विभिन्न प्रकार के इमोजी आने से इसका इस्तेमाल लगभग सभी जगह किया जाता है। इसका उपयोग मोबाइल फ़ोन , और कंप्यूटर के अधिकतर एप्लीकेशन में किया जाता है। यदि आप कंप्यूटर में फ़ाइल का सामान्य और बोरिंग नाम देकर थक गए है और इसके लिए कुछ अलग हट कर करना चाहते है तो आप फ़ाइल नाम की जगह पर आप इमोजी का इस्तेमाल भी कर सकते है लेकिन अब सवाल आता है कैसे करे। तो इसके लिए नीचे आर्टिकल में बताये गए स्टेप्स को समझे।
हालांकि विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में फाइल नाम देने के लिए Emoji का इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन कुछ परिस्थित में ये समस्याएं पैदा कर सकता है जब आप फाइल को अन्य डिवाइस में copy या transfer करें। क्योकि ऐसा हो सकता है की जिस सिस्टम में file कॉपी कर रहे है वह फ़ाइल नाम के लिए इमोजी को सपोर्ट न करे।
फ़ाइल नाम में इमोजी का इस्तेमाल कैसे करें how to use Emoji in file name in hindi
विंडोज में इमोजी इस्तेमाल करने के लिए किसी सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है इसके लिए आप Windows 10’s Built-In Emoji Picker का इस्तेमाल कर सकते है। Windows 10 में इमोजी इस्तेमाल करने के लिए कंप्यूटर कीबोर्ड से एक साथ Windows+. (period) या Windows+; (semicolon.) इस्तेमाल करके इमोजी इस्तेमाल किया जा सकता है।
- Create or Rename a File: जिस फ़ोल्डर या लोकेशन में Emoji File क्रिएट या Rename करना चाहते है उस पर राइट क्लिक करें। न्यू फ़ाइल बनाने या पहले से क्रिएट फाइल को Rename करें।
- Insert Emoji: फाइल नाम बनाते समय या फ़ाइल नाम देते समय सिस्टम में विंडोज के emoji पैनल को ओपन करें इसके लिए आप कीबोर्ड से Win + . या Win + ; को प्रेस करें।

- Paste Emoji in File Name : विंडोज सिस्टम में इमोजी Picker ओपन होने के बाद अपने मन पसंद की इमोजी सेलेक्ट और इन्सर्ट करें। इसके लिए आप एक से अधिक भी इमोजी इस्तेमाल कर सकते है

- Save or Apply Changes: फाइल को सेव करे या फिर पहले से बनी फाइल को Rename करें।
फ़ाइल में Emoji का इस्तेमाल करते समय इस बात को हमेशा ध्यान में रखे की हो सकता है आपकी इमोजी फाइल को अन्य सिस्टम सपोर्ट न करें विशेष रूप से जब आप फाइल को अन्य सिस्टम में शेयर या ट्रांसफर करते है। यदि आप फाइल को इस्तेमाल करने के लिए ट्रांसफर या शेयर करना पड़ता है है तो फ़ाइल नाम देने के लिए आपको इमोजी का इस्तेमाल करने से बचाना चाहिए।
सम्बंधित जानकारी
- Guest Account क्या है और विंडोज़ 10 में गेस्ट अकाउंट कैसे बनाये

- Icon Kya Hai ? परिभाषा , प्रकार और कार्य



- Dektop Kya Hai ? डेस्कटॉप के प्रमुख कार्य



- Batch File क्या है ? बैच फाइल के उपयोग और कैसे चलाए



- Computer में New Drive Create और Format कैसे बनाये



- पीडीएफ क्या है? कम्प्यूटर से PDF File कैसे बनाये।



- ऑपरेटिंग सिस्टम में Virtual Memory क्या है ? फ़ायदे , नुक़सान और कैसे कार्य करता है



- Computer और Laptop में Alarm Clock कैसे सेट करे



- Computer Hosts Files क्या है ? उपयोग और Edit कैसे करें






