यदि आप कंप्यूटर के बारे मे थोड़ी भी जानकारी रखते होंगे तो आपने हार्ड डिस्क के बारे में जरूर सुना होगा क्योकि की यह कंप्यूटर का बहुत ही महत्वपूर्ण डिवाइस होता है जिसमे कंप्यूटर के सभी प्रकार के डाटा को स्टोर करने के लिए उपयोग किया जाता है लेकिन क्या आपको पता है की कंप्यूटर में डाटा को स्टोर करने के लिए जिस डिवाइस का उपयोग किया जाता है वह हार्ड डिस्क कितने प्रकार की होती है (Types OF Hard Disk In Hindi)और यह कैसे कार्य करती है और आज के समय में बेस्ट हार्ड डिस्क कौन सी है इस तरह के अनेको सवालों के जवाब जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
हार्ड डिस्क क्या है What Is Hard disk In Hindi
कंप्यूटर हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD) एक नॉन नॉन-वोलेटाइल डाटा स्टोरेज डिवाइस होती है Volatile मेमोरी का मतलब होता है जिसमे कंप्यूटर के बंद होने के बाद भी डाटा सुरक्षित रहता है। कंप्यूटर को सही से कार्य करने के लिए एक हार्ड डिस्क की आवश्यकता होती है जिसमे से HDD कंप्यूटर स्टोरेज डिवाइस का एक उदाहरण होता है।
HDD डाटा स्टोरेज के लिए एक कॉमन स्टोरेज डिवाइस है जिसका उपयोग कंप्यूटर , लैपटॉप , मोबाइल , इंडस्ट्री में उपयोग होने वाले डिवाइस और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में उपयोग किया जाता है। जिसमे ऑपरेटिंग सिस्टम , सॉफ्टवेयर प्रोग्राम , और अन्य फाइल को स्टोर करने के लिए उपयोग किया जाता है।
कंप्यूटर में उपयोग होने वालेहार्ड हार्ड डिस्क डिवाइस को आप सिस्टम के अंदर मदर बोर्ड के एडवांस टेक्नोलॉजी अटैचमेन्ट (ATA ) , पैरेलल एडवांस टेक्नोलॉजी अटैचमेंट (PATA ) , सीरियल एडवांस टेक्नोलॉजी अटैचमेंट (SATA ) , स्मॉल कंप्यूटर सिस्टम सिस्टम इंटरफ़ेस (SCSI ) या अन्य पोर्ट और केबल से कनेक्ट रहते है। कंप्यूटर में उपयोग होने वाले सभी डिवाइस के जैसे हार्ड डिस्क को भी पावर सप्लाई की जरुरत पड़ती है जो कंप्यूटर के स्टार्ट होने पर यूजर को डाटा उपलब्ध कराता है और कंप्यूटर के बाद होने पर डाटा को पुनः हार्ड डिस्क ड्राइव में स्टोर कर देता है।
कंप्यूटर में हार्ड डिस्क की आवश्यकता क्यों पड़ती है
कंप्यूटर में उपयोग होने वाले हार्ड डिस्क का उपयोग ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टॉल करने ,सिस्टम में किसी भी प्रकार के डाटा ,डॉक्युमनेट प्रोग्राम और एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने और डिजिटल डाटा को स्टोर करने के लिए उपयोग किया जाता है। बिना हार्ड डिस्क के आप सिस्टम में किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टॉल नहीं कर सकते है और सिस्टम में बिना Operating System के कंप्यूटर एक निर्जीव वास्तु जैसे होगा जिसमे आप किसी तरह का कोई कार्य नहीं कर सकते है ।
सिस्टम डिस्क न होने पर आप और सिस्टम के शटडाउन होने पर किसी भी प्रकार का डाटा जैसे की प्रोग्राम , फाइल ,डॉक्युमनेट आदि स्टोर नहीं कर सकते है इसलिए कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टॉल करने और डाटा को परमानेंट स्टोर करने के लिए कम से कम एक हार्ड डिस्क की आवश्यकता पड़ती है।
हार्ड डिस्क कैसे कार्य करती है। Working OF Hard disk in Hindi
जैसे की हमने पहले जाना की हार्ड डिस्क अनेको प्रकार की होती है और प्रत्येक की कार्य विधि अलग अलग होती है। यदि हमें हार्ड डिस्क के कार्य को समझना है तो इसके लिए हमें हार्ड डिस्क के बेसिक फंक्शन को समझने की जरुरत है। हार्ड डिस्क के कार्य को समझने के लिए हम SATA हार्ड डिस्क का उदाहरण लेते है।
बेसिक हार्ड डिस्क में गोल डिस्क के आकार में एक से अधिक मैग्नेटिक कोटेट युक्त प्लॉटर (Plotter ) डिस्क लगे होते है जो अल्मुनियम, प्लास्टिक या फिर सिरेमिक मटेरियल से बनी होती है। प्लॉटर डिस्क के अंदर चैम्बर में बहुत तेजी से स्पिन (घूमता ) करता है। प्लॉटर को तेजी से घुमाने के लिए हार्ड डिस्क के चैम्बर में एक मोटर लगायी जाती है जिसे स्पिंडल (Spindle ) मोटर कहते है। प्लॉटर से डाटा को रीड/राइट करने के लिए मैग्नेटिक हेड का इस्तेमाल किया जाता है जो प्लॉटर के सतह को टच करता हुआ पूरे प्लॉटर में घूमता है और डाटा को ट्रैक में स्टोर करता है। हार्ड डिक्स का प्लॉटर एक मिनट्स में 5400 से 15000 बार तक घूमता है।
जब आप कंप्यूटर में डाटा को स्टोर करना चाहते है या फिर पहले से स्टोर डाटा को प्राप्त करने के लिए आप हार्ड डिस्क का इस्तेमाल करते है और हार्ड डिस्क में स्टोर होने वाला सभी प्रकार का डाटा प्लॉटर में स्टोर होता है अगर हम बात प्लॉटर डिस्क के डिज़ाइन की करे तो इस गोल डिस्क में डिज़ाइन के अनुसार छोटे छोटे अनेको मैग्नेटिक ट्रैक बने होते है जिसे आप अपने आँखों से देख नहीं सकते है और प्रत्येक ट्रैक में खड़ी में अनेको लाइन्स भी बनी होती है जिससे प्लॉटर में सेक्टर का निर्माण होता है।
प्रत्येक सेक्टर में छोटे छोटे अनेको स्पॉट बने होते है जिसे सिलिन्डर कहते है डाटा इन्ही सिलिंडर में स्टोर होता है। जब आप हार्ड डिस्क में किसी भी तरह का डाटा स्टोर करते है तो डाटा सबसे पहले हार्ड डिस्क के लॉजिक बोर्ड में जाता है लॉजिक बोर्ड एक तरह का सर्किट बोर्ड होता है जो निश्चित करता है की डाटा को हार्ड डिस्क के किस प्लॉटर के किस सेक्टर में स्टोर करना है उसके बाद डाटा उस प्लॉटर में जाकर मैग्नेटिक हेड से होकर जो प्लॉटर के ऊपर निरन्तर घूमता रहता है की सहायता से डिजिटल से मेग्नेटिक में कन्वर्ट होकर प्रोगरामिंग के अनुसार सेक्टर्स में डाटा स्टोर हो जाता है। हार्ड डिस्क में डाटा किसी एक प्लॉटर और सेक्टर में स्टोर न होकर प्रोगरामिंग के अनुसार अलग अलग सेक्टर और ट्रैक में स्टोर होता है।

हार्ड डिस्क में कितना डाटा स्टोर कर सकते है।
कंप्यूटर में डाटा स्टोरेज के लिए हार्ड डिस्क एक कॉमन स्टोरेज डिवाइस होता है अगर हम हार्ड डिस्क के स्टोरेज की बात करे तो पहले के समय में Hard Disk 1MB की होती थी लेकिन आज के एडवांस टेक्नोलॉजी में आपको 32 GB ,64GB 128, 256, 500GB ,1 TB, 5 TB और 20 TB तक के हार्ड डिस्क मिल जायेंगे जो पहले के मुकाबले बहुत हल्की और छोटी होती है जिसे दूसरे स्थान में ले जाना बहुत आसान होता है।
एक्सटर्नल हार्ड डिस्क क्या है What Is External hard Disk in Hindi
पहले के समय में अधिकतर हार्ड डिस्क का उपयोग कंप्यूटर के अंदर किया जाता था लेकिन आज के एडवांस टेक्नोलॉजी में आपको कुछ ऐसी डिस्क देखने को मिलेंगी जिनका उपयोग आप कंप्यूटर कैबिनेट में उपस्थित पोर्ट जैसे की USB 2.0, USB-C या फिर External SATA (eSATA) के माध्यम से कनेक्ट कर सकते है इस तरह के हार्ड डिस्क इंटरनल हार्ड डिस्क के मुकाबले हल्की और आकार में छोटी होती है। एक्सटर्नल हार्ड डिस्क का उपयोग कंप्यूटर के स्टोरेज को बढ़ाने और कंप्यूटर के डाटा का बैकअप लेने या फिर कंप्यूटर में स्टोर डाटा को किसी दूसरे स्थान में ले जाने के लिए किया जा सकता है।
आज के समय में अनेको आईटी कंपनी इस तरह के हार्ड डिस्क का इस्तेमाल करती है। एक्सटर्नल हार्ड डिक्स का सबसे बड़ा फ़ायदा या होता है की आप अपने कंप्यूटर के स्टोरेज को बड़ा सकते है , कंप्यूटर के डाटा को सिक्योर करने के लिए बैकअप ले सकते है और डाटा को कही पर आसानी से ले जा सकते है। लेकिन इस तरह के हार्ड डिस्क इंटरनल हार्ड डिस्क की तुलना में महंगे होते है।

हार्ड डिस्क का इतिहास History Of Hard Disk in Hindi
इस आर्टिकल में हमने अभी तक जाना की हार्ड डिस्क क्या है (What Is Hard Disk In Hindi ) और कैसे कार्य करती है नीचे के शेष आर्टिकल में हम हार्ड डिस्क के इतिहास के बारे में जानेंगे। अगर हम हार्ड डिस्क के इतिहास की करे तो पहले के हार्ड डिस्क में डाटा को स्टोर करने के लिए बहुत ही कम क्षमता वाली हार्ड डिस्क उपलब्ध थी। हार्ड डिस्क का पहला वर्शन IBM के इंजीनियर द्वारा बनाया गया था जो कम खर्च में अधिक क्षमता वाला डिवाइस का निर्माण करना चाहते थे।
उस समय के हार्ड डिस्क आकार में बहुत बड़े और भारी होते थे जिनका आकार लगभग घर में इस्तेमाल होने वाले फ्रिज के जैसे होता था जिसमे सिर्फ 3.75 एमबी का डाटा स्टोर कर सकते थे। जिसकी बिक्री का कार्य 1956 से सुरु कर दिया गया था जिसके बाद मेमोरेक्स, सीगेट टेक्नोलॉजी और वेस्टर्न डिजिटल कंपनी ने हार्ड डिस्क का निर्माण और इंडस्ट्री के उपयोग के लिए हार्ड डिस्क की बिक्री सुरु कर दिया था।
वक्त और टेक्नोलॉजी के एडवांस होने से हार्ड डिस्क का साइज छोटा होता गया और 1980 के बाद हार्ड डिस्क का साइज 3.5-इंच और 2.5-इंच हो गया जिसका उपयोग पर्सनल कंप्यूटर में किया जाने लगा। आज के समय में हार्ड डिस्क का साइज घट गया है और हार्ड में डाटा स्टोरेज की क्षमता बढ़ती जा रही है। पहली हार्ड डिस्क में आप सिर्फ मेगाबाइट का डाटा स्टोर कर सकते थे जब की आज के टेक्नोलॉजी में आप टेरा बाइट तक डाटा स्टोर कर सकते है Hitachi और Western हार्ड डिस्क निर्माता कंपनी ने 2007 में पहली 1 TB हार्ड डिक्स का निर्माण किया था।
तकनीक के पहली बार विकसित होने के बाद से हार्ड डिस्क ड्राइव का घनत्व बढ़ गया है। पहली हार्ड डिस्क ड्राइव मेगाबाइट डेटा स्टोर कर सकती थी, जबकि आज उनकी स्टोरेज क्षमता टेराबाइट रेंज में है। हिताची ग्लोबल स्टोरेज टेक्नोलॉजीज (एचजीएसटी) – अब एक पश्चिमी डिजिटल ब्रांड – ने 2007 में पहली 1 टीबी हार्ड ड्राइव जारी की। 2015 में, एचजीएसटी ने पहली 10 टीबी हार्ड ड्राइव की घोषणा की। वेस्टर्न हार्ड डिस्क निर्माता कंपनी ने 2015 में 10 TB क्षमता की हार्ड डिस्क और 2021 में 20 TB स्टोरेज कैपासिटी की हार्ड डिस्क का निर्माण किया है।
HDD और SSD हार्ड डिस्क में क्या अंतर Difference Between HDD And SSD
आज के समय में कंप्यूटर , लैपटॉप इत्यादि डिवाइस में आपको मुख्य दो तरह की हार्ड डिस्क HDD और SSD देखने को मिलती है फिर आपके मन में सवाल आता होगा की कौन सी हार्ड डिस्क अच्छी होती है तो दोनों तरह की हार्ड डिस्क में डाटा स्टोर करने के लिए अलग अलग टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है।
HDD हार्ड डिक्स में डाटा को स्टोर करने के लिए मैग्नेटिक टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है जैसा की ऊपर हमने जाना था लेकिन SSD हार्ड डिस्क के अंदर किसी भी प्रकार के मूविंग पार्ट का इस्तेमाल नहीं किया जाता है इस तरह के हार्ड डिस्क में डाटा को लॉजिक बोर्ड (सर्किट बोर्ड ) में लगे चिप में स्टोर किया जाता है।
SSD हार्ड डिस्क में डाटा को स्टोर करने के लिए पेन ड्राइव टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। HDD हार्ड डिस्क के अंदर प्लॉटर के साथ अन्य पार्ट के उपयोग से उसका अकार और वजन अधिक होता है जब की SSD का आकार और साइज बहुत छोटा होता है।
SSD हार्ड डिस्क पहले के हार्ड डिस्क HDD के मुकाबले डाटा को रीड /राइट करने और डाटा रिट्रीव करने में फ़ास्ट होती है। SSD में कंप्यूटर के डाटा को बैकअप और दूसरे स्थान में आसानी से ले जाया जा सकता है।
हार्ड डिस्क के उपयोग के फायदे What Are Benefit of Hard Disk in Hindi
- हार्ड डिस्क में डाटा स्टोर करना अन्य स्टोरेज डिवाइस की अपेक्षा सस्ता पड़ता है।
- यदि आप अपने डिजिटल डाटा को हार्ड डिस्क में स्टोर करना चाहते है तो यह डिवाइस मार्केट में आसानी से खरीदा जा सकता है
- हार्ड डिस्क में डाटा अन्य स्टोरेज डिवाइस जैसे की CD /DVD के मुकाबले सस्ता और सुरक्षित रहता है।
- हार्ड डिस्क में आप किसी भी तरह के लार्ज डिजिटल डाटा स्टोर कर सकते है
- SSD हार्ड डिस्क को कंप्यूटर में कनेक्ट करने के लिए USB या eSATA पोर्ट की आवश्यकता होती है जब की मैग्नेटिक हार्ड डिस्क को सिस्टम में कनेक्ट करने के लिए कैबिनेट को ओपन करके ATA या PATA केबल से कनेक्ट किया जाता है।
- SSD हार्ड डिस्क कभी हद तक स्ट्रॉग होती है जिसके टेबल या कुर्सी या थोड़ी दूरी से नीचे गिर जाने पर ख़राब होने का डर बहुत कम रहता है जब की HDD डिस्क में अंदर मूविंग पार्ट होते है जो नीचे गिरने से जल्दी ख़राब हो जाते है।
लेखक के अंतिम शब्द
इस आर्टिकल में कंप्यूटर के बेसिक और महत्वपूर्ण डिवाइस डिवाइस के बारे में जाना जिसमे कंप्यूटर का सभी महत्वपूर्ण डाटा स्टोर किया जाता है। इस आर्टिकल में हमने कंप्यूटर हार्ड डिस्क के बारे में जाना जैसे की हार्ड डिस्क किया है (What is Hard disk in Hindi )कैसे कार्य कराती है और कितने प्रकार की होती है।
उम्मीद करते है की इस आर्टिकल से आपको हार्ड डिस्क के बारे में सही जानकारी मिली होगी तो इसे अधिक से अधिक शेयर करे और हमारे मिशन ” सभी टेक्निकल बने ” में भागीदार बने। इस आर्टिकल (What Is hard disk in Hindi) से सम्बंधित किसी तरह के फीडबैक के लिए हमें कमेंट करे हमारी टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी। इसी तरह की जानकरी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग siyaservice.com पर जाये