You are currently viewing जीबी व्हाट्सएप क्या है इसके प्रमुख फीचर और डाउनलोड कैसे करें

जीबी व्हाट्सएप क्या है इसके प्रमुख फीचर और डाउनलोड कैसे करें

3.2/5 - (8 votes)

Whatsapp के बारे में तो सभी जानते हैं और इस्तेमाल भी करते है।  यह एक सोशल मीडिया का  इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप  है जिसे आज के समय में करोड़ो लोग इस्तेमाल करते है। लेकिन इंटरनेट पर GB WhatsApp ऐप का नाम भी बहुत सुना जा रहा है जो हाल ही शुरू हुआ  लेकिन इन दिनों  काफी चर्चा में है। अब सवाल आता है की GB Whatsapp Kya Hai और यह मैन व्हाट्सअप्प से किस तरह अलग है और इसमें किस तरह के फीचर दिए गए है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह एक अनऑफिसिअल व्हाट्सअप ऐप है जिसको मैनेज और कण्ट्रोल करने का काम व्हाट्सएप्प  नहीं बल्कि कोई अन्य कंपनी करती है।   लेकिन लोगों के बीच पिछले कुछ सालों से  काफी प्रसिद्द है लेकिन लोग इसे क्यो इस्तेमाल करते है इसकी क्या वजह है इन सभी सवालो के बारे में नीचे  विस्तार में बताने वाले है।         

GB Whatsapp Kya Hai

GB WhatsApp, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ‘Whatsapp’ का कोई नया आविष्कार नहीं है बल्कि Whatsapp का ही clone  ऐप है, जिसमे whatsApp  से अधिक एडवांस और  है । इसमें WhatsApp से ज़्यादा और मज़ेदार फीचर्स उपलब्ध हैं, जिनकी वजह से लोगो के बीच इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती  जा  रही है। लेकिन, पूर्व में यह ऐप अपनी गलत और कमज़ोर प्राइवेसी पॉलिसी के चलते विवादों में भी आ चूका है, जिसके बाद कई लोगों ने इससे मुँह मोड़ लिया। सही बातो में कहे तो इसका ऑफिशियल Whatsapp से किसी भी तरह से कोई  भी ताल्लुक नहीं है।    

GB WhatsApp के  मुख्य फीचर्स

असली WhatsApp की तुलना में इसमें ज़्यादा फीचर्स मौजूद है। GB WhatsApp को यूजर पहले से मौजूद फ्री थीम का उपयोग  कर पूरी तरह से Customise करके कर  सकते हैं। इसके अलावा यूजर इसमें Header Size, Popup Notifications, Widget, Chatting Screen में बदलाव भी अपनी इच्छा अनुसार बदलाव कर  सकते हैं। 

  • Hide Online Status –  इसमें आप  अन्य यूजर से अपनी ऑनलाइन स्थिति छुपा सकते हैं जिससे  कोई भी  जान नहीं सकेगा कि आप ऑनलाइन हैं या नहीं। 
  • Hide Blue Ticks – किसी के द्वारा भेजे गए मैसेज को आप के द्वारा पढने के बाद भी ब्लू टिक नहीं होगा, यानि  सेन्डर को मालूम नहीं चलेगा कि अपने मैसेज पढ़ा है या नहीं। 
  • Hide Second Tick – सेन्डर द्वारा भेजा गया मैसेज आप तक पहुंचा है या नहीं ये सेन्डर को मालूम नहीं चल पाएगा, जबकि वो मैसेज पहुँच चूका होगा। 
  • Hide Writing और Recording Status – मैसेज टाइप करते समय या ऑडियो मैसेज करते समय आपकी उपस्थित  नज़र नहीं आएगी।
  • स्टेटस अपडेट में अधिक कैरेक्टर लिमिट : आप ऑरिजनल व्हाट्सऐप के मुकाबले जीबी व्हाट्सऐप में अपने स्टेटस को अपडेट करने के लिए अधिक कैरेक्टर्स का इस्तेमाल कर सकते है।
  • Hide View Status – जब आप किसी का Status देखते हैं तो सामने वाले को पता चल जाता है की whatsApp Status को किसने देखा लेकिन GB  whatsApp आप इस चीज़ को आप छुपा सकते हैं।
  • Download Status: जीबी व्हाट्सऐप में अन्य यूज़र्स के द्वारा लगाए गए स्टेटस इमेज और वीडियो आदि पोस्ट को डाउनलोड कर सकते है।
  • Read Delete Message : अगर सामने वाला यूजर सेंड किये गए मैसेज को डिलीट भी कर लेता है तब भी आप उस मैसेज को देख सकते है।
  • Send Large Size File : WhatsApp के मुकाबले इसमें आप ज़्यादा बड़ी साइज़ के फाइल्स को send कर सकते हैं। 
  • More File Can Send : WhatsApp में आप एक बार में केवल 30 फोटो ही Send  कर  सकते है लेकिन GB WhatsApp में आप  एक साथ 90 फोटो तक  एक साथ भेज सकते हैं। 
  • DND : यदि आप चाहते ही की कुछ निश्चित समय के लिए आपके व्हाट्‌सऐप पर मैसेज आना बंद हो जाये लेकिन आपके फ़ोन पर नेटवर्क और इंटरनेट की सर्विस चालू रहे तो इसके लिए आप जीबी व्हाट्सऐप के डू-नॉट-डिस्टर्ब फीचर का इस्तेमाल कर सकते है

क्या GB WhatsApp और WhatsApp एक ही ऐप हैं?

बिल्कुल  नहीं, ये दोनों एक जैसे लगते हैं लेकिन एक नहीं है। GB WhatsApp आपको WhatsApp  जैसे फीचर देता है लेकिन इसका रियल whatsApp से किसी तरह का कोई सम्बन्ध नहीं है  एक अनऑफिशियल  व्हाट्सएप्प ऐप है जो ऑफिशियल ऐप के फीचर , डिज़ाइन , कार्यप्रणाली को देख कर र बनाया गया है। दोनों के फीचर्स और प्राइवेसी पॉलिसी में बहुत अंतर है। GB WhatsApp को आप केवल एंड्रॉइड फ़ोन पर ही चला सकते हैं इसका उपयोग आप iOS डिवाइस में नहीं कर सकते है ।  इसे भी पढ़े : WhatsApp क्या है , इतिहास और इसके प्रमुख फीचर

 क्या जीबी व्हाट्सएप सुरक्षित है

नहीं, यह व्हाट्सएप्प का कोई  ऑफीशियल ऐप नहीं है इसलिए इसकी सुरक्षा की कोई गॉरंटी  नहीं है , इसमें send  किया जाने वाला  आपका डाटा कहा स्टोर होता है और इसका बाद में  इसका किस तरह उपयोग किया जा सकता है  । इसे डाउनलोड और इंस्टॉल करना बेहद  खतरनाक साबित हो सकता है। यह ऐप कभी भी  बंद हो सकता है। इसका उपयोग  करने से आपके स्मार्टफोन में मौजूद आपकी अहम जानकारी चोरी होने की भी आशंका  रहती है।

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करें

GB Whatsapp को आप केवल उसकी ऑफिसियल  वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। यह प्लेस्टोर पर उपलब्ध नहीं है। यह WhatsApp के जैसे ही  बिल्कुल फ्री है। वेबसाइट से ऐप डाउनलोड होने के बाद इनस्टॉल करते समय यदि आपका स्मार्टफोन किसी तरह का एरर मैसेज देता है और ऐप इनस्टॉल नहीं होता है तो इस स्थित में आपको अपने  स्मार्टफ़ोन की सेटिंग में Unknown Source को  इनेबल करना है  तभी   आप  इसे अपने स्मार्टफोन में  इनस्टॉल कर पाएंगे  हैं। इनस्टॉल हो जाने के बाद आपको सभी टर्म्स और कंडीशंस को स्वीकार करते हुए आगे बढ़ते जाना है और अपने मोबाईल नंबर इसमें रजिस्टर कर लें।ध्यान रखें कि, GB WhatsApp को इनस्टॉल करने से पहले आप को अपने मोबाइल से Whatsapp का बैकअप लेकर उसे डिलीट करना होगा। GB WhatsApp इनस्टॉल  होने के बाद जब आप बैकअप करेंगे तो WhatsApp का सारा पुराना बैकअप GB WhatsApp में रीस्टोर हो जाएगा।

  • अपने स्मार्टफोन के ब्राउजर को ओपन करें और गूगल के पेज को ओपन करके ब्राउजर GB WhatsApp apk को सर्च करें , सर्च रिजल्ट में आपको कई लिंक मिलेंगे अब आपको अच्छे रिव्यु और अपडेटेड वर्शन के GB WhatsApp apk को डाउनलोड कर ले
  • APK फाइल मोबाइल में डाउनलोड हो जाने के बाद इसे इनस्टॉल करें
  • यदि APK फाइल इनस्टॉल करते समय सिक्योरिटी से सम्बंधित कोई मैसेज देता है तो इस स्थित में आप मोबाइल की सेटिंग में जाकर Unknown Source को enable करें।
  • GB WhatsApp apk सक्सेसफुल इनस्टॉल होने के बाद अपने मोबाइल नंबर से
    साथ साइन इन करें।

GB WhatsApp इस्तेमाल करने पर क्या WhatsApp अकाउंट बैन हो सकता है?

अगर आप एक ही नम्बर से WhatsApp और GB WhatsApp पर अकाउंट बनाते हैं तो मुमकिन है कि ऑफिशियल WhatsApp आपका नंबर बैन कर सकता है  इसलिए अगर आप GB WhatsApp के फीचर्स का मज़ा लेना चाहते हैं तो आप किसी अन्य नंबर से इस  अकाउंट को एक्टिवेट करें।

GB Whatsapp के नुकसान

अभी तक आपने जाना की GB WhatsApp Kya Hai और इसके प्रमुख फीचर क्या है और इसे कैसे डाउनलोड और इस्तेमाल करे। जैसे की आपको पता है की यह एक अनऑफिसियल ऐप है तो क्या इसको Smartphone में यूज़ करना सही है। यदि हम इसे अपने स्मार्टफोन में इस्तेमाल करते है तो इसके क्या नुक़सान हो सकते है।

  • यदि आप जीबी व्हाट्सएप को इनस्टॉल करते है तो इनस्टॉल करते समय यह आपके मोबाइल से Unknown Source को enable करने को कहता है जिससे आपके स्मार्टफोन फ़ोन में अटैक और डाटा चोरी होने की सम्भावनाये बढ़ जाती है।
  • जीबी व्हाट्सएप एक ऑफिसियल व्हाट्सएप है जिसमे नियम और डाटा सिक्योरिटी की कोई जवाबदारी नहीं होती है
  • जीबी व्हाट्सएप में फीचर आटोमेटिक अपडेट नहीं होते है अपडेटेड जीबी व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के लिए आपको हर बार अन्य जीबी व्हाट्सएप इनस्टॉल करना होगा।
  • इस व्हाट्सएप का ऐप आपको किसी प्लेस्टोरे में नहीं मिलेगा क्योकि यह ऐप प्ले स्टोर की पॉलिसी और रूल्स को फ़ॉलो नहीं करता है।
  • इसके द्वारा सेंड किया जाने वाला मैसेज पूरी तरह सुरक्षित नहीं होता है और इसकी कोई गॅरंटी नहीं की सेंड किया जाने वाला मैसेज यूजर तक पहुंचेगा या नहीं।

इस आर्टिकल में आपने जाना की gB whatsapp kya hai क्या है। उम्मीद करते है की आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक शेयर करे और अपनी प्रतिक्रिया दे। यदि आप अपने मोबाइल में gB whatsApp का इस्तेमाल करते है तो इससे आपके मोबाइल के डाटा को हैक होने और डाटा चोरी हो सकता है और ओरिजिनल whtasApp इस्तेमाल करने पर आपका अकाउंट बैन हो सकता है।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply