You are currently viewing Fire-Boltt ब्रांड की 9,999 रुपये की स्मार्ट वाच अमेज़न sell में सिर्फ 1,799 की

Fire-Boltt ब्रांड की 9,999 रुपये की स्मार्ट वाच अमेज़न sell में सिर्फ 1,799 की

Rate this post

यदि आप एक बजट में और लेटेस्ट फीचर के साथ एक स्मार्ट वाच खरीदना चाहते है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बेस्ट होने वाला है क्योकि इस आर्टिकल में हम आपको Fire Boltt स्मार्ट वाच के बारे में बताने वाले है। Fire Boltt उन लोगो के लिए सबसे बेस्ट स्मार्टवॉच है जो बजट में एक प्रीमियम वाच खरीदने की सोचते है । इस समय अमेज़न पर बम्फर डिस्काउंट चल रहा है। Fire-Boltt Phoenix Smart Watch की एमआरपी प्राइस ₹9,999 है लेकिन अमेज़न पर सीजन सेल में आपको 82% डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 1,799 हो जाती है। स्मार्टवॉच को लेने से पहले आपके मन में अनेको सवाल होंगे और आप इसके फीचर के बारे में जानना चाहते होंगे तो यहाँ पर हम Fire-Boltt का रिव्यु करने वाले है (fire-boltt phoenix review in hindi )जिससे आप इस स्मार्टवॉच के बारे में अच्छे से जान सकेंगे।

fire-boltt phoenix review in hindi

fire-boltt phoenix review in hindi

इस स्मार्टवॉच में आपको हार्ट रेट मॉनिटर , ब्लड में ऑक्सीजन मॉनिटरिंग के लिए SpO2 सेंसर , ब्लड प्रेशर मॉनिटर , स्पोर्ट जैसे अनेको फीचर मिलते है जो आपको हाई रेंज की स्मार्ट वाच में देखने को मिलते है। इस स्मार्टवॉच का बॉडी मेटल का बन है और यह आपको पांच अलग अलग कलर वेरियंट में देखने को मिलेगी। इस स्मार्ट वाच के बारे में डिटेल्स में जानने की कोशिश करते है।

अगर हम Fire Boltt स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करे तो इसका शेप राउंड है जिसमे आपको ‎1.3 इंच TFT फुल टच कलर फूल डिस्प्ले मिलता है जिसका रेजोल्यूशन 240*240 पिक्सल है। वाच की बिल्ड क्वालिटी अच्छी है। इस स्मार्टवॉच बॉडी सिलिकॉन मटेरियल से बना है।

Fire-Boltt Phoenix Smart Watch में आप फ़ोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन को देख सकते है लेकिन फ़ोन पर आने वाले कॉल को साइलेंट और डिसकनेक्ट नहीं कर सकते है लेकिन फ़ोन से प्ले किये जाने वाले म्यूजिक को इस स्मार्ट वाच से कण्ट्रोल किया जा सकता है।

fire-boltt phoenix review in hindi

अगर हम इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 240 Watts की बैटरी मिलती है जिसे 2 घंटे में फुल चार्ज करके 8 दिन तक आसानी से चलाया जा सकता है। जब आप Fire Boltt स्मार्ट वाच को चार्ज करते समय इसके किसी भी फीचर को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे बैटरी के चार्जिंग लेवल को छोड़ कर जैसे की अन्य स्मार्ट वाच में होता है।

स्मार्टवॉच को यूजर ने 5 में से 4.3 रेटिंग दिया है इसकी वास्तविक कीमत 9,999 रुपये है लेकिन अमेज़न पर डिस्काउंट के बाद इसकी अभी 1,799 में ख़रीदा जा सकता है। यदि आप एक ब्लूटूथ स्मार्ट वाच लेना चाहते है तो यह एक बेहतर अवसर है

Fire-Boltt Phoenix में आप फ़ोन से आने वाले कॉल को डायरेक्ट रेसीव कर पाएंगे जिसमे कलिंग के लिए स्पीकर और माइक्रोफोन दिया गया है। इसमें आपको 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड देखने को मिलेंगे। इस स्मार्ट वाच को आप एंड्राइड और आई फ़ोन के साथ आसानी से कनेक्ट कर सकते है।

Related Information

Nokia ने 6.3 इंच डिस्प्ले के साथ Nokia C12 स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाने फीचर्स और कीमत 

Amazon पर 20 हज़ार कीमत का OnePlus 5G स्मार्टफोन मात्र 1,399 रुपये में।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply