You are currently viewing Facebook अकाउंट को सिक्योर करना चाहते है तो करें ये काम

Facebook अकाउंट को सिक्योर करना चाहते है तो करें ये काम

Rate this post

Facebook Ko Secure Kaise Kare : फेसबुक ऐप का इस्तेमाल अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से ऑनलाइन चैट करने के लिए आप और हम सभी करते है , फेसबुक मनोरंजन , टाइम पास और देश और दुनिया के लोगो से दोस्ती करने का सबसे अच्छा सोशल मीडिया ऐप माना जाता है। आज के समय में फेसबुक पर करोडो एक्टिव यूजर्स है जो अपनी फीलिंग , नॉलेज , न्यूज़ , वीडियो और पिक्चर को लोगो के साथ शेयर करते है ।

लेकिन सोशल मीडिया और न्यूज़ पर अक्सर ये बात सुनने को मिलती है की फेसबुक अकाउंट को किसी ने हैक कर लिया है और हैकर उसके अकाउंट में अनैतिक गतिविधिया कर रहा है। इन बातो से हम फेसबुक को चलाना तो चाहते है लेकिन मन में डर भी सताता है की कही हमारा अकाउंट हैक न ही जाये। हर साल फेसबुक पर लाखो अकाउंट हैक हो जाते है , तो ऐसे में जरूरी है की हम अपने Facebook Ko Secure Kaise Kare ।

फेसबुक अपने यूजर के अकाउंट सिक्योर बनाने के लिए अपने सॉफ्टवेयर को समय समय पर अपडेट करता रहता है और अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए यूज़र्स को अलर्ट मैसेज भी जारी करता है। यदि आप भी अपने अकाउंट को सिक्योर करना चाहते है तो आपको टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को एक्टिवेट करना चाहिए। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन क्या है और फेसबुक अकाउंट में इसे कैसे एक्टिवेट किया जाए जिससे फेसबुक अकाउंट को हैकर से प्रोटेक्ट किया जा सके तो इसके लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

फेसबुक में Two-Factor Authentication को एक्टिवेट करें

सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट पर लॉगिन करें
फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करने के बाद प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करके Settings And Privacy पर क्लिक करें

Secure Facebook Account
  • Settings & privacy पर क्लिक करने के बाद Setting पर क्लिक करें
Facebook setting

सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद बाये साइड में आपको Security and login पर क्लिक करना है

Facebook Security And Login

सिक्योरिटी और लॉग-इन ऑप्शन पर क्लिक करते है स्क्रीन को थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Two-factor authentication मिलेगा

टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करते ही आपके सामने तीन ऑप्शन दिखाई देंगे

Facebook Two Factor Authentication

Text Message (SMS) : अगर आप फेसबुक ऑथेंटिकेशन के लिए इस ऑप्शन को चुनते है तो इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको मोबाइल नंबर डालना होगा और जब भी आप फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करेंगे तो रिफिकेशन के लिए आपके इसी नंबर SMS द्वारा एक कोड भेजा जायेगा जिसे डालने के बाद आप फेसबुक अकाउंट में लॉगिन कर पाएंगे

Authentication App : ऑथेंटिकेशन के लिए यदि आप मोबाइल नंबर पर आने वाले SMS से लॉगिन नहीं करना चाहते है तो इसके लिए आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है । इसके लिए स्क्रीन में दिखायी दे रहे Google Authenticator ऐप को डाउनलोड करना होगा। ऐप सक्सेसफुल डाउनलोड हो जाने के बाद स्क्रीन पर दिखाई दे रहे QR Code को ऑथेंटिकेशन ऐप की मदद से स्कैन करना है। ऐप में दिखाई दे रहे कोड को लॉगिन के समय डालना है डालने पर आपके फेसबुक अकाउंट का टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन हो जाएगा।

Security key : यदि आप लॉगिन के लिए किसी प्रकार के ऐप और SMS कोड को डालना नहीं चाहते है तो इसके लिए आप Security key का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपके पास USB pendrive होना चाहिए, आपको खाली USB Pendrive को सिस्टम में कनेक्ट करना होगा और Use security key पर क्लीक करने पर फेसबुक आपके सिस्टम और डिवाइस को रजिस्टर करेगा और फेसबुक लॉगिन के समय आपको USB pendrive कनेक्ट करने पर ऑथेंटिकेशन हो जायेगा।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply