आप जानना चाहते है कि एक्सेल शीट जिसमे आपने रिसर्च डाटा , कॅल्क्युलेशन आदि को दूसरो के साथ शेयर करते है और आप चाहते है कि आपके द्वारा क्रिएट किये गए एक्सेल शीट को अन्य यूजर पढ़ सके लेकिन उसमें किसी तरह का कोई चेंज न कर सके। तो इसके लिए आपको एक्सेल शीट को प्रोटेक्शन देना होगा लेकिन अब सवाल आता है कि excel sheet ko protect kaise kare तो चिंता न करे क्योकि इस आर्टिकल में हम आपको एक्सेल worksheet और cell को प्रोटेक्ट करने के बारे में बताने वाले है।
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में आप एक या एक से अधिक सेल को या फिर पूरी एक्सेल वर्कशीट को प्रोटेक्ट कर सकते है जिससे आप दूसरे यूजर से cell या वर्कशीट के डाटा में किसी प्रकार के एडिशन को रोक सकते है। cell वर्कशीट को प्रोटेक्ट या लॉक करने के बाद यूजर जिसके पास ऑर्थोरिटी ( पासवर्ड )है वह वर्कशीट को एडिट कर सकता है। एक्सेल शीट को प्रोटेक्ट और अन प्रोटेक्ट करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को समझे ।
excel sheet ko protect kaise kare
जिस वर्कशीट को प्रोटेक्ट करना चाहते है उसे ओपन करे और Select All बटन जो शीट के पहले row और पहले कॉलम के जस्ट ऊपर रहता है उससे शीट को All Select करे ( शार्टकट से Ctrl +A से वर्कशीट को Select All करे)

- मेनू बार में जाकर Review टैब पर क्लिक करे और Change ग्रुप में जाकर Protect Sheet ऑप्शन पर क्लिक करें।

- Protect Sheet विंडोज ओपन होने पर आप Password To Unprotected Sheet टेक्स्ट के नीचे पासवर्ड एंटर करे जिससे आप वर्कशीट को Unlock कर सकेंगे
- इस विंडोज के नीचे Allow All Users Of This Worksheet To सेक्शन में Select Unlocked Cells को चेक मार्क लगाए और फिर OK पर क्लिक करें। Ok पर क्लिक करने के बाद एक्सेल आपसे Confirm पासवर्ड पूछेगा। यहाँ पर आप वर्कशीट में यूजर को अपने अनुसार से परमिशन सेट कर सकते है जैसे की कोई row और Column को ऐड कर सकता है या नहीं , Row और Column को delete कर सकता है कि नहीं।

एक्सेल वर्कशीट को प्रोटेक्ट करने के बाद उसके कंटेंट में एडिट करने की कोशिश करेंगे तो एक्सेल आपको warning मैसेज देगा जिसे आप नीचे देख सकते है।

How to Un-protect a cell or worksheet
अभी तक आपने जाना कि Excel sheet ko protect kaise kare यदि अपने जिस वर्कशीट में पासवर्ड सेट किया है और अब आप उसके पासवर्ड को रिमूव करना चाहते है मतलब की वर्कशीट को Unprotected करना चाहते है तो उसके लिए आप नीचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करें
- पासवर्ड प्रोटेक्टेड वर्कशीट को ओपन करे और मेनूबार ने जाकर Review टैब पर क्लिक करें।

- Changes ग्रुप में जाकर Unprotect Sheet ऑप्शन पर क्लिक करें

इस आर्टिकल में हमने जाना की वर्कशीट और सेल को प्रोटेक्ट कैसे करे। उम्मीद करते है की आर्टिकल पसंद आया होगा किसी तरह के फीडबैक और डाउट के लिए कमेंट में सवाल पुछे।
सम्बंधित जानकारी
MS Words Full Tutorials
MS Excel Full Tutorials
MS PowerPoint Full Tutorials