You are currently viewing डिजिलॉकर में अपने जरुरी डोक्युमेंट को कैसे अपलोड करे
DigiLocker Kya Hai

डिजिलॉकर में अपने जरुरी डोक्युमेंट को कैसे अपलोड करे

Rate this post

digilocker kya hai : बाहर  जाते समय डॉक्यूमेंट को अपने साथ रखना  बड़ा मुश्किल भरा काम होता है और कही अगर  डॉक्युमेंट खो जाये तो कई परेशानीयों का सामना करना पड़ सकता है।  इस चक्कर में हम डॉक्यूमेंट को साथ लेकर नहीं जाते है और जरुरत पड़ने पर इसे  इस्तेमाल भी नहीं कर पाते है । इन्ही जरूरतों को देखते हुए भारत सरकार  ने Digilocker की सर्विस को आम लोगो के लिए लांच किया है जहा पर आप अपने जरुरी डॉक्यूमेंट  को सुरक्षित तरीके से  स्टोर कर सकते है, और आपको ओरिजिनल डॉक्यूमेंट को साथ  लेकर जाने की भी जरुरत पड़ती  है

डिजिलॉकर क्या है DigiLocker Kya Hai

डिजिटल लॉकर  एक प्रकार का क्लाउड बेस स्टोरेज सर्विस  है जहा पर आप आपने जरुरी डॉक्यूमेंट जैसे की पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड , आधार कार्ड  , गाड़ी का  इन्सुरेंस ,  गाडी के डॉक्यूमेंट , हेल्थ  कार्ड , मार्क शीट आदि डॉक्युमनेट को   डिजिटली स्टोर कर सकते है।डिजिटल लॉकर को एंड्राइड डिवाइस में  इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है और कंप्यूटर में इस्तेमाल करने के लिए आप वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते है

DigiLocker में  Account कैसे बनाये

डिजिलॉकर में अकाउंट बनाने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप का इस्तेमाल कर सकते है।

  • डिजिलॉकर में अकाउंट बनाने के लिए आपको भारत सरकार द्वारा लांच वेबसाइट Digilocker.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट ओपन होते ही दाए साइड के टॉप में Sign In और Sign Up  का ऑप्शन दिखाई देगा . यदि आप डिजिलॉकर में पहली बार लॉगिन कर रहे है  तो इसमें अकाउंट बनाने के लिए  Sign Up  पर क्लिक करे और यदि आपका पहले से अकाउंट है तो Sign In पर क्लिक करे।
  • नया अकाउंट बनाने के लिए Sign Up पर क्लिक करते है आपके सामने एक फॉर्म ओपन होकर आएगा जिसमे आपको नाम , जन्म तारीख , पासवर्ड , जेंडर ,आधार नंबर , मोबाइल नंबर , ईमेल एड्रेस जैसे जानकारी को भर कर Submit करना है।
  • Submit ऑप्शन पर क्लिक करते है ही आपके द्वारा दिए गए नंबर पर OTP रिसीव होगा।
  • यहाँ पर आप OTP या फिंगरप्रिंट दोनों में से किसी भी ऑप्शन का इस्तेमाल करके अकाउंट बनाने की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।
  • OTP एंटर करने के बाद यूजर नाम और पासवर्ड सेट करें और उसके बाद आपका अकाउंट डिजिलॉकर में बन जायेगा।

वेबसाइट के माध्यम से डिजिलॉकर में डॉक्यूमेंट अपलोड कैसे करे।

 सबसे पहले आप Digilocker  वेबसाइट पर जाए , दाहिने साइड के ऊपर  में आपको Sign in  पर क्लिक करना है।

Sign In पर क्लीक करते ही आपके सामने एक लॉगिन फॉर्म आएगा जिसमे आपको अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर और 6 डिजिट का पासवर्ड डाल  कर सबमिट पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा , सही OTP डालते ही आप Digilocker  की वेबसाइट  में लॉगिन हो जायेंगे।

आधार कार्ड को डिजिटल लॉकर से से लिंक करें?

  • डिजिलॉकर में आधार कार्ड को लिंक करने के लिए डिजिटल लाकर के होम पेज में दिखाए गए आधार नंबर के बॉक्स पर क्लिक करें।
  • बॉक्स पर क्लिक करने के बाद अपना सही आधार नंबर एंटर करें
  • आधार नंबर एंटर करते ही आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा
  • मोबाइल पर प्राप्त OTP को एंटर करके वेरीफाई करे।
  • इस प्रक्रिया से आपका आधार कार्ड Digilocker में लिंक हो जायेगा।

Note : यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप आधार कार्ड को डिजिलॉकर में लिंक नहीं कर पाएंगे इसके लिए आपको आधार सेण्टर में जाकर आधार नंबर इ साथ मोबाइल नंबर अपडेट कराना पड़ेगा।

क्या डिजिलॉकर सुरक्षित है?

जब भी हम आपने पर्सनल और जरूरी डॉक्यूमेंट को किसी के साथ शेयर करते है तो हमारे मन में सुरक्षा की बात सबसे पहले आती है। आज के धोका धड़ी और साइबर क्राइम के ज़माने के यह जरूरी भी है। लेकिन जब डिजिलॉकर को इस्तेमाल करने की बात आती है तो सवाल आता है की क्या डिजिलॉकर सुरक्षित है तो इसका सही जवाब है ‘हां यह पूरी तरह सुरक्षित है ‘ इसमें लिंक किया गया प्रत्येक डॉक्यूमेंट पूरी तरह सुरक्षित है। Digilocker को भारत सरकार द्वारा लांच किया गया है और इसलिए इसकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी सरकार की है और यह आपके अन्य डॉक्यूमेंट जैसे की आधार , पैन कार्ड , वोटर आईडी आदि के जैसे सुरक्षित है।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply