You are currently viewing वर्डप्रेस के पोस्ट को डिलीट और Restore  करें

वर्डप्रेस के पोस्ट को डिलीट और Restore करें

Rate this post

Delete WordPress Post In Hindi कभी कभी हमारे वेबसाइट या ब्लॉग में बिना जरुरत के या गलत पोस्ट पब्लिश हो जाते है जिनकी अभी और भविष्य में कोई जरुरत नहीं होने वाली है इस स्थित में हमें पोस्ट को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते है। इस आर्टिकल में हम जानेगे की वर्डप्रेस में पोस्ट को डिलीट कैसे करते है।

वर्डप्रेस से आर्टिकल को डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको वर्डप्रेस में लॉगिन करना होगा उसके बाद Post ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद All Post पर क्लिक करें जैसे की नीचे की स्क्रीन में बताया गया है।

Check All Post in WordPress

All Post पर क्लिक करते ही आपके सामने सभी ड्राफ्ट और पब्लिक पोस्ट दिखाई देंगे अब आप जिस पोस्ट को डिलीट करना चाहते है माउस के कर्सर को उस पर लेकर जाने से Trash का ऑप्शन दिखाई देगा। पोस्ट को डिलीट करने के लिए Trash पर क्लिक करते ही आपका पोस्ट वर्डप्रेस वेबसाइट से डिलीट हो जायेगा।

Trash WordPress Post

वर्डप्रेस में डिलीट पोस्ट को रिस्टोर कैसे करें।

कभी कभी गलती से हमारा पोस्ट डिलीट हो जाता है या पोस्ट की जरुरत नहीं न होने से हम पोस्ट को डिलीट कर देते है और बाद में उस पोस्ट की जरुरत पड़ती है तो इसके लिए हम Delete किये गए पोस्ट को फिर से restore कर सकते है।

Trash WordPress Post

Trash ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके द्वारा डिलीट किये गए सभी पोस्ट दिखाई देंगे अब आप जिस पोस्ट को रिस्टोर करना चाहते है उस पर माउस का कर्सर लेकर जाने से आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे यदि आप पोस्ट को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते है तो Permanent Delete पर क्लिक करें और डिलीट पोस्ट को रिकवर करने के लिए Restore पर क्लिक करे।

Restore WordPress Post

इस अर्टिकल में जानेंगे की वर्डप्रेस पोस्ट को डिलीट कैसे करे (Delete WordPress Post In Hindi) और डिलीट किये गए पोस्ट को Restore कैसे कर सकते है इस के बारे में जाना। उम्मीद करते है की आर्टिकल अच्छा लगा होगा इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी तरह के फीडबैक के लिए कमेंट करे और आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर करे और हमारे अन्य वेबसाइट के आर्टिकल को भी पढ़े ।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply