Best Cloud Storage in Hindi : आज के एडवांस टेक्नोलॉजी की दुनिया में डिजिटल डाटा स्टोर करने के अनेको ऑप्शन उपलब्ध है जैसे की हार्ड डिस्क , USB Storage , CD/DVD आदि। लेकिन कंप्यूटर की दुनिया में जब से Cloud Computing की सर्विस आयी है सभी लोग अपने महत्वपूर्ण डाटा को क्लाउड में स्टोर करना अधिक पसंद करते है।
यह एक सही तरीका भी है क्योकि अगर आप ट्रेडिशनल स्टोरेज डिवाइस में डाटा स्टोर करते है तो आपके कंप्यूटर , स्मार्टफोन आदि में डाटा स्टोरेज डिवाइस के फुल होने और बैकअप डिवाइस को साथ में ले जाना पड़ सकता है। लेकिन क्लाउड स्टोरेज को इंटरनेट के माध्यम से कही भी और कभी भी एक्सेस किया जा सकता है और इसमें डाटा स्टोर करने के लिए हमें असीमित स्टोरेज भी मिलता है।
अब क्लाउड स्टोरेज को बात कर रहे है तो आज के समय में अनेको कंपनी है जो फ्री और प्रीमियम प्लान से साथ क्लाउड स्टोरेज की सर्विस उपलब्ध कराती है। यदि आपको free Cloud Storage चाहिए तो इसके लिए Cloud Storage In Hindi आर्टिकल हमने दुनिया के सबसे अच्छे Free क्लाउड स्टोरेज के बारे में बताया है।
क्लाउड स्टोरेज क्या है ? What Cloud Storage in Hindi
क्लाउड स्टोरेज डाटा , डॉक्यूमेंट को लोकल कंप्यूटर , या फ़ोन में रखने की बजाय ऑनलाइन स्टोर करने की एक टेक्नोलॉजी है। इस टेक्नोलॉजी में इंटरनेट का उपयोग करके डाटा , पिक्चर , वीडियो आदि को क्लाउड स्टोरेज में उपलोड करने , एडिट करने , दूसरे के साथ शेयर करने जैसी अनेको सुविधाएं देता है। क्लाउड स्टोरेज को इंटरनेट के माध्यम से कही भी और कभी भी एक्सेस किया जा सकता है।
Best Cloud Storage in Hindi
आज के समय में अनेको कम्पनिया है जो तरह तरह के फीचर के साथ फ़्री और पेड cloud storage की सर्विस देती है। नीचे आप कुछ पॉपुलर फ्री क्लाउड स्टोरेज प्रोवाइडर के नाम और इनके फीचर के बारे में जान सकते है।

Internxt Cloud Storage
इंटरनेक्स्ट एक क्लाउड स्टोरेज सर्विस है जो यूजर की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को अधिक महत्त्व देता है। यह डाटा सिक्योरिटी के लिए आपके द्वारा अपलोड डाटा और फ़ाइलों के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है, जिसका अर्थ है कि केवल आप ही अपने डाटा को एक्सेस कर सकते हैं। इसमें अपलोड डाटा को डिसेंट्रलाइज नेटवर्क में स्टोर किया जाता है जिससे किसी के लिए भी आपके डेटा को हैक करना और एक्सेस करना आसान काम नहीं होता है । इसका कोड GitHub पर उपलब्ध है, जो इसे एक ओपन-सोर्स सॉफ़्टवेयर बनाता है। इंटरनेक्स्ट का उपयोग करने के लिए आपको कोई ईमेल एड्रेस या कोई आइडेंटिफिकेशन प्रदान करने की आवश्यकता नहीं है।

pCloud Cloud Storage In Hindi
pCloud आपके डाटा को स्टोर करने की सिंपल और सिक्योर क्लाउड स्टोरेज है। यह टूल आपके Employee , फ्रेंड्स , आदि को डाटा स्टोरेज की सुविधा देता है। pCloud यूजर के लिए 10GB फ्री स्टोरेज स्पेस उपलब्ध कराता है अधिक डाटा स्टोर करने के लिए पेड प्लान लिया जा सकता है। एक बार जब आप एक क्रिएट कर लेते हैं, तो आप अपनी फ़ाइलें pCloud पर अपलोड करना शुरू कर सकते हैं। pCloud आपको किसी भी आकार की फ़ाइलें अपलोड करने की परमिशन देता है। आप अन्य pCloud यूज़र्स के साथ फ़ोल्डर शेयर भी कर सकते हैं।

Google Drive फ्री स्टोरेज में सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली क्लाउड स्टोरेज सर्विस है जो यूजर के पर्सनल और बिज़नेस डाटा को स्टोर करने , Sync करने , शेयर करने की सुविधा देता है। यह यूज़र्स को रियल टाइम डाटा , डॉक्यूमेंट , स्प्रेडशीट और प्रेजेंटेशन आदि को एडिट करने की सुविधा देता है। गूगल अपने यूज़र्स को पर्याप्त मात्रा में Cloud Storage उपलब्ध कराता है। इस क्लाउड स्टोरेज का इंटरफ़ेस बहुत ही यूजर फ्रेंडली है और गूगल के अन्य प्रोडक्ट के साथ जैसे की जीमेल और Google Docs आदि के साथ आसानी से इंटेग्रेट हो जाता है।

गूगल प्रत्येक अकाउंट के लिए 15 GB फ्री स्टोरेज उपलब्ध करता है जिसे Google ड्राइव, जीमेल और Google फ़ोटो पर शेयर किया जाता है। इसका मतलब है कि आप इस स्टोरेज का उपयोग फाइल, ईमेल और फोटो को स्टोर करने के लिए कर सकते हैं। यदि आपको अधिक क्लाउड स्टोरेज की आवश्यकता है, तो आप Google One प्लान में अपग्रेड कर सकते हैं। Google One प्लान 100 GB से शुरू होते हैं और 5 TB तक जाते हैं।
MediaFire Cloud Storage
मीडियाफायर एक क्लाउड स्टोरेज और फ़ाइल होस्टिंग सर्विस है जो यूज़र्स को डिजिटल डाटा स्टोर करने, शेयर करने और मैनेज करने के लिए एक आसान और यूजर फ्रेंडली प्लेटफार्म उपलब्ध करता है। मीडियाफायर क्लाउड स्टोरेज को सिक्योरिटी और आसानी से इस्तेमाल किये जाने के लिए डॉक्यूमेंट , पिक्चर , वीडियो और अन्य डॉक्यूमेंट को अपलोड करने और स्टोर करने के लिए फ्री और प्रीमियम स्टोरेज प्लान उपलब्ध करता है। यह यूजर को 15 GB तक फ्री क्लाउड डाटा स्टोरेज की सुविधा देता है

Dropbox Cloud Storage
ड्रॉपबॉक्स एक प्रसिध्द और व्यापक रूप से उपयोग की जाने वाली क्लाउड स्टोरेज और फ़ाइल सिंक्रनाइज़ेशन सर्विस है जो यूजर के पर्सनल और बुसिनेस डाटा को स्टोर करने की क्षमता रखती है। Dropbox यूजर के मध्य अपने यूजर फ्रेंडली फीचर और असीमित फ़ाइल शेयरिंग क्षमता के लिए जानी जाती है। ड्रॉपबॉक्स यूज़र्स को किसी भी इंटरनेट से कनेक्ट डिवाइस से फाइल अपलोड , शेयर आदि की सर्विस देता है। डेस्कटॉप और मोबाइल ऐप्स के साथ, ड्रॉपबॉक्स को विभिन्न प्लेटफार्मों पर डाटा सिंक करने और उपयोग करने की सुविधा देता है।
ड्रॉपबॉक्स छोटे साइज के फोटो , डॉक्यूमेंट और वीडियो स्टोर करने के लिए 2GB स्टोरेज उपलब्ध कराता है हालाँकि, यदि आपको लार्ज साइज के डाटा को करना चाहते है, तो आप पेड प्लान में अपग्रेड कर सकते हैं। ड्रॉपबॉक्स पैड प्लान 2TB स्टोरेज के लिए 9.99 USD प्रति माह से शुरू होती हैं।

OneDrive Cloud Storage
Microsoft द्वारा डेवलप OneDrive, एक क्लाउड स्टोरेज सर्विस है जो Microsoft 365 (पूर्व में Office 365) एप्लीकेशन के साथ आसानी से इंटेग्रेट हो जाती है। इस क्लाउड स्टोरेज में पर्सनल और बिज़नेस डाटा डॉक्यूमेंट , फोटो , वीडियो और अन्य डिजिटल डाटा को सुरक्षित तरीके से स्टोर किया जा सकता है। OneDrive की सबसे अच्छी बात यह है की माइक्रोसॉफ्ट के किसी ऑपरेटिंग सिस्टम या एप्लीकेशन के साथ आसानी से इंटेग्रेट किया जा सकता है। जिससे यूजर डाटा को रियल टाइम में एडिट कर सकता है।
Microsoft OneDrive सभी यूज़र्स को 5GB फ्री क्लाउड स्टोरेज प्रदान करता है। OneDrive में अकाउंट क्रिएट करने के बाद, यूजर OneDrive पर डाटा अपलोड करना शुरू कर सकता हैं। OneDrive यूजर को किसी भी आकार की फ़ाइलें अपलोड करने की सुविधा देता है, लेकिन फ्री यूज़र्स के लिए अधिकतम फ़ाइल साइज 100MB है।

ICloud Cloud Storage
iCloud Apple Inc. द्वारा मैनेज एक क्लाउड स्टोरेज सर्विस। यह अब तक की सबसे अच्छी क्लाउड स्टोरेज सर्विस है जहा पर यूजर किसी भी तरह के डाटा को स्टोर कर सकता है। और iCloud की सर्विस आपके सिस्टम के साथ आटोमेटिक sync हो जाती है। यह क्लाउड सर्विस यूजर को 5 GB फ्री अपलोड लिमिट और 5 GB ट्रासंफर लिमिट की सुविधा देता है। 30 दिनों के भीतर अपनी फ़ाइलें रिकवर कर सकते है और डाटा लिंक को शेयर कर सकते है जो 30 दिनके बाद एक्सपायर हो जाएगी । इसके अलावा, यह पार्टनर के साथ इंटेग्रेट हो सकता है और आईक्लाउड API की सुविधा भी प्रदान प्रदान करता है।

Yandex Disk Cloud Storage
Yandex.Disk एक क्लाउड स्टोरेज सर्विस है जिसे रूसी मल्टीनेशनल कंपनी Yandex द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। Yandex यूज़र्स को डॉक्यूमेंट , फ़ोटो, वीडियो और अन्य डिजिटल डाटा को स्टोर , सिंक और शेयर करने के लिए एक सिक्योर प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है। Yandex.Disk अपने यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस , सभी डिवाइस में उपयोग करने के लिए जाना जाता है। Yandex में स्टोर डाटा को इंटरनेट के माध्यम से स्मार्टफोन , कंप्यूटर आदि से एक्सेस किया जा सकता है और जेनरेट किए गए लिंक को दूसरे के साथ शेयर करके डाटा को एक्सेस किया जा सकता हैं।
यांडेक्स.डिस्क सभी यूज़र्स को 5 GB तक फ़्री क्लाउड स्टोरेज की सुविधा देता है। यह Google ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स और Microsoft OneDrive द्वारा दी जाने वाली फ्री क्लाउड स्टोरेज के सामान है।

Degoo cloud storage
डेगू एक क्लाउड स्टोरेज सर्विस है जो यूजर को टेराबाइट्स में फ्री क्लाउड डाटा स्टोरेज के लिए जाना जाता है। इस क्लाउड स्टोरेज का मुख्य उदेश्य यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस और डिजिटल डाटा स्टोर और बैकअप के लिए आसान प्लेटफार्म उपलब्ध करना है। डेगू एन्क्रिप्शन के माध्यम से डट की सुरक्षा पर अधिक ध्यान देता है और यूजर को ऑटोमैटिक बैकअप जैसी सुविधाएं प्रदान करता है, जिससे यूज़र्स पहले डिलीट डाटा को पुनः प्राप्त कर सकता हैं। degoo क्लाउड स्टोरेज को स्मार्टफोन , कंप्यूटर आदि में आसानी से उपयोग किये जाने के साथ विभिन्न अन्य डिवाइस को सपोर्ट करता है।
Degoo सभी यूज़र्स को 25 GB फ़्री क्लाउड स्टोरेज की सुविधा प्रदान करता है। यह Google ड्राइव (15GB), ड्रॉपबॉक्स (2GB), और Microsoft OneDrive (5GB) सहित अन्य लोकप्रिय क्लाउड स्टोरेज प्रोवाइडर की तुलना में अधिक स्टोरेज देता है।

Sync.com Cloud Storage
Sync.com एक क्लाउड स्टोरेज सर्विस है जो कंप्यूटर और स्मार्टफोन से डाटा शेयर करने के लिए क्लाउड प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है। सिंक डाटा को स्टोर करने और शेयर करने के लिए प्राइवेसी और सिक्योर प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है। यह बिज़नेस के लिए सबसे अच्छे क्लाउड स्टोरेज में से एक है जो सभी योजनाओं के लिए असीमित डेटा ट्रांसफर प्रदान करता है। सिंक 5 जीबी मुफ्त और 2 टीबी अपलोड सीमा प्रदान करता है। यह 30 दिन पुरानी फ़ाइलों को पुनर्प्राप्त कर सकता है, और आपके फ़ाइल-साझाकरण लिंक का उपयोग 30 दिनों के भीतर भी किया जा सकता है।

Icedrive Cloud Storage
आइसड्राइव एक नेक्स्ट जनरेशन की क्लाउड सर्विस है जहा पर आप डाटा को स्टोर , शेयर कर सकते है। आइसड्राइव आपकी फ़ाइलों को मैनेज करने के लिए एक क्लियर और यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस प्रदान करता है। आइसड्राइव सभी यूज़र्स को 10 जीबी मुफ्त क्लाउड स्टोरेज प्रदान करता है। Icedrive क्लाउड स्टोरेज का उपयोग करने और लॉगिन करने के लिए आप अपने मौजूदा Google, Facebook, या Apple अकाउंट का उपयोग करके भी आप साइन अप कर सकते हैं।

Free Cloud Storage का सिलेक्शन करते समय आवश्यक बाते
Cloud Storage in Hindi में अभी तक आपके आपने बेस्ट Cloud Storeg service के बारे में जाना। यदि आप डाटा स्टोरेज के लिए एक अच्छे फ्री क्लाउड स्टोरेज का उपयोग करना चाहते है तो किसी भी क्लाउड का उपयोग करने से पहले उसका मूल्यांकन करना आवश्यक है जिससे आसानी से यह पता लगाया जा सके की कौन सी सर्विस यूजर के लिए उपयुक्त है। फ्री क्लाउड स्टोरेज का उपयोग करने से पहले आपको निम्नलिखित बातो को समझना बेहद जरूरी है।
- स्टोरेज क्षमता : क्लाउड स्टोरेज का सिलेक्शन करने से पहले आपको इसे समझना बेहद जरूरी है की क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर फ्री में कितना डाटा स्टोर करने की सुविधा देता है। इससे आपको अंदाजा लग जायेगा की फ्री क्लाउड स्टोरेज आपके लिए उपर्युक्त है या नहीं।
- डाटा सिक्योरिटी : क्लाउड स्टोरेज में डाटा सबसे महत्वपूर्ण है। अच्छे क्लाउड स्टोरेज प्रोवाइडर डाटा को अनऑथराइज्ड एक्सेस बचने और डाटा स्टोर करने के लिए बेस्ट एन्क्रिप्शन और सिक्योरिटी सर्विस का इस्तेमाल करते है।
- प्राइवेसी पॉलिसी : इसके लिए आपको सर्विस प्रोवाइडर की प्राइवेसी पॉलिसी को समझना चाहिए की क्लाउड प्रोवाइडर आपके डाटा को किस तरह से स्टोर करके रखता है। जिसमें यह बात की शामिल है की डाटा स्टोर करने के लिए इसे थर्ड पार्टी के साथ शेयर करता है या विज्ञापन उदेश्य से इसका उपयोग करता है।
- डाटा एक्सेस की सुविधा : सुनिश्चित करें कि क्लाउड स्टोरेज सेवा डेस्कटॉप कंप्यूटर, स्मार्टफोन और टैबलेट जैसे विभिन्न प्लेटफार्मों आसान तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। क्लाउड स्टोरेज विभिन्न ऑपरेटिंग के साथ कंपैटिबल होना चाहिए।
- फ़ाइल सिंक्रोनाइज़ेशन : ऑनलाइन डाटा स्टोरेज के लिए ऐसे क्लाउड सेलेक्ट करे जो फ़ाइल सिंक्रोनाइज़ेशन की सर्विस उपलब्ध कराता हो जो आपके सभी डिवाइस के साथ लगातार डाटा सिंक्रोनाइज़ करता।
- उपयोग में आसानी : उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफ़ेस और फ़ाइल प्रबंधन, साझाकरण और सहयोग के लिए सहज उपकरण कई उपयोगकर्ताओं के लिए मूल्यवान हैं।
- उपयोग में आसानी : ऐसे क्लाउड स्टोरेज को उपयोग करने की अधिक वरीयता दे जो एक यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस उपलब्ध कराये और डाटा मैनेजमेंट , शेयर करने और उपयोग करने में आसान हो।
- अपलोड और डाउनलोड गति : फ्री क्लाउड स्टोरेज के सिलेक्शन करने से पहले आपको इसके अपलोड और डाउनलोड स्पीड को अच्छे से समझना होगा। क्योकि अपलोड और डाउनलोड स्पीड में अधिक अंतर होने से आपको डाटा एक्सेस समस्या हो सकती है ख़ासकर जब आप बड़ी फाइल्स ट्रांसफर करते है।
- एक्स्ट्रा सर्विस : इसमें विभिन्न प्रकार की सर्विसो को शामिल किया जाता है जैसे की कस्टमर सपोर्ट , पैड प्लान , क्लाउड में विज्ञापन का उपयोग न किया जाना , फाइल साइज की लिमिटेशन आदि।
डिजिटल डाटा स्टोरेज के लिए Cloud Storage in Hindi में हमने 10 + फ्री क्लाउड स्टोरेज के बारे में बताया। उम्मीद करते है की आर्टिकल में बताई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। किसी तरह के सवाल , फीडबैक के लिए नीचे कमेंट करे।
सम्बंधित जानकारी
- Guest Account क्या है और विंडोज़ 10 में गेस्ट अकाउंट कैसे बनाये

- Icon Kya Hai ? परिभाषा , प्रकार और कार्य



- Dektop Kya Hai ? डेस्कटॉप के प्रमुख कार्य



- Batch File क्या है ? बैच फाइल के उपयोग और कैसे चलाए



- Computer में New Drive Create और Format कैसे बनाये



- पीडीएफ क्या है? कम्प्यूटर से PDF File कैसे बनाये।



- ऑपरेटिंग सिस्टम में Virtual Memory क्या है ? फ़ायदे , नुक़सान और कैसे कार्य करता है



- Computer और Laptop में Alarm Clock कैसे सेट करे



- Computer Hosts Files क्या है ? उपयोग और Edit कैसे करें






