भारतीय लोग आज भी सफर करने के लिए ट्रैन को सबसे अच्छा संसाधन मानते है क्योंकि ट्रैन से सफ़र करना अन्य साधनों की तुलना में सस्ता , सुविधाजनक और आरामदायक होता है । पहले के समय में ट्रेन में उपलब्ध बिर्थ का पता लगाने के लिए बार बार टिकट काउंटर या ट्रेवलिंग टिकट परीक्षक(TTE) के संपर्क करना पड़ता था जो सफर के समय में बहुत पीड़ादायक होता था । सोचते थे की काश ऐसा तरीका जाये जिससे हम chalti train me seat kaise pata kare . आज के समय में हम इन्टरनेट की सहयता से कुछ सेकण्ड्स में एक जगह बैठे बैठे ट्रैन में उपलब्ध बिर्थ का पता लगा सकते है । आलावा आप आगे आने वाले स्टेशन में किस कोच में बिर्थ उपलब्ध होने वाला है इसका पता लगा सकते है।
chalti train me seat kaise pata kare
ट्रैन में उपलब्ध शीट का पता लगाने के लिए आपको IRCTC Website या ऐप इस्तेमाल कर सकते है। नीचे स्टेप्स में आप जानेगे की हम किसी भी ट्रैन में उपलब्ध शीट का पता कैसे लगाए।
IRCTC वेबसाइट से Train में उपलब्ध शीट लगाए
Steps 1 : सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाने के लिए आपको गूगल पर IRCTC को सर्च करे , IRCTC के होम पेज पर जाए जहाँ पर आपके सामने BOOK TICKET बॉक्स दिखाई देगा जिसके ऊपर Charts/Vacancy का ऑप्शन भी देखने मिलेगा।

Steps 2: Charts/Vacancy पर क्लिक करने पर आपको रिजर्वेशन चार्ट देखने को मिल जायेगा ।
Steps 3 : पहले बॉक्स में आपको ट्रेन का नाम और नंबर और दूसरे बॉक्स में आपको ट्रेन का बोर्डिंग स्टेशन एंटर करना होगा है ।
Steps 4 : अब आपको Get Train Chart पर क्लिक करना होगा जहाँ आपको ट्रेन में उपलब्ध खाली सीट की जानकारी प्राप्त हो जाएगी ।
IRCTC ऐप से Train में उपलब्ध शीट लगाए
Steps 1 : सबसे पहले आपको प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से IRCTC की ऐप को डाउनलोड , इनस्टॉल और ओपन करना है।
Steps 2: ऐप में ट्रेन आइकॉन पर क्लिक करे ।
Step 3 : इसके बाद Chart Vacancy पर क्लिक करे जोकि आपको मोबाइल ब्राउज़र की सहायता से रिजर्वेशन चार्ट पेज ओपन कर देगा ।
Step 4 : अब आपको ट्रेन का नाम और नंबर और दूसरे बॉक्स में बोर्डिंग स्टेशन का नाम एंटर करना होगा , जिसके बाद आपको ट्रेन में उपलब्ध खाली सीट की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
सम्बंधित जानकारी
- HCL Full Form in Hindi – इतिहास, शुरुआत, उद्देश्य और उपलब्धियाँ

- Computer Facts in Hindi कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से सम्बंधित रोचक तथ्य



- ChatGPT क्या है? किसने बनाया , कैसे काम करता है और इस्तेमाल कैसे करे



- Video Conference, Meeting इत्यादि के लिए बेस्ट Software



- पर्सनल कंप्यूटर क्या है? पर्सनल कंप्यूटर के प्रकार और कार्य पूरी जानकारी



- Compiler क्या है? कम्पाइलर के प्रकार और उपयोग






