You are currently viewing कैट एग्जाम क्या है? परीक्षा पैटर्न , सिलेबस, आवेदन प्रक्रिया पूरी जानकारी

कैट एग्जाम क्या है? परीक्षा पैटर्न , सिलेबस, आवेदन प्रक्रिया पूरी जानकारी

Rate this post

यदि आपका सपना भी किसी बड़े कंपनी में हाई मैनेजमेंट के पोस्ट को पाने का सपना है तो इसके लिए आपको CAT की परीक्षा देनी होगी और देश के अच्छे कॉलेज से MBA कोर्स करना होगा। अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की कैट एग्जाम क्या है (cat exam kya hota hai) इसकी तैयारी कैसे करें , इसकी अनिवार्य योग्यता क्या होती है और इसके लिए कितनी फीस लगती है , तो चिंता न करे क्योकि इस नीचे आर्टिकल में हमने CAT एग्जाम के बारे में विस्तार से बताया है।

आज कल के दौर में प्रोफेशनल कोर्स करना सब के लिए बेहद आवश्यक  हो गया है, क्योकि यह कोर्स सीखा के साथ साथ रोज़गार के अच्छे अवसर देता है। देश के विभिन्न कॉलेजेस में रोजगार के अनेको कोर्स उपलब्ध है . यदि आप आगे चलकर अच्छी सैलरी और उच्च पोस्ट में कार्यरत होना चाहते है तो इसके लिए आपको मैनेजमेंट कोर्स करना चाहिए। मैनेजमेंट के लिए MBA सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला कोर्स है।

इसे भी पढ़े : MBA क्या है , इसे क्यों करना चाहिए और इसके बाद कैरियर की संभावनाएं

CAT परीक्षा हमारे देश के सबसे कठिन एंट्रेंस परीक्षाओं में से एक मानी जाती है लेकिन सही स्ट्रेटेजी से इसे कम समय में पास किया जा सकता है। तो आइये अब हम आपको बताते हैं कि CAT परीक्षा क्या होती है ( exam kya hota hai) और CAT के लिए आप कैसे उचित तैयारी कर सकते हैं।  

CAT परीक्षा क्या होती है ? CAT exam kya hota hai

यदि आप भी भविष्य में MBA करने की योजना बना रहे हैं या आपके घर के किसी सदस्य को यह कोर्स कराना चाहते है तो टॉप के MBA कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए पहले आपको CAT की एंट्रेंस परीक्षा पास करनी होगी, इसके लिए आपके पास CAT की पूरी जानकारी होनी चाहिए। जिससे आप सही दिशा में मेहनत करके इसे अच्छे रैंक से पास कर सकें।

CAT का फुल फॉर्म (CAT Ka Full Form) है कॉमन एडमिशन टेस्ट होता है । यह ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है, जो सिर्फ अंग्रेजी भाषा में होती है। प्रत्येक वर्ष देश से लाखों छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं। यह परीक्षा भारतीय प्रबंधन संस्थान (आई.आई.एम.) द्वारा आयोजित की जाती है। CAT एंट्रेंस परीक्षा MBA के टॉप कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के लिए कोई अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित नहीं है।

CAT प्रवेश परीक्षा के लिये योग्यता मानदंड क्या है?

कैट परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता मानदंड स्नातक है। CAT परीक्षा में आवेदन के लिए जनरल केटेगरी के छात्र को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंकों के साथ स्नातक या समकक्ष सीजीपीए के साथ स्नातक की डिग्री हासिल होनी आवश्यक है, जबकि SC/ST, और पीडब्ल्यूडी के लिए 45% अंक होना चाहिए । या फिर किसी  प्रोफेशनल डिग्री कोर्स में समान अंक होने चाहिए। स्नातक की डिग्री / समकक्ष योग्यता के अंतिम वर्ष के छात्र भी CAT परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए पात्रता रखते हैं। 

इसे भी जाने : SC/ST और OBC क्या है। … विस्तार से जाने

CAT का परीक्षा पैटर्न कैसा होता  है?

CAT की परीक्षा तीन भागों में होती हैं जिसमें सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव प्रश्नो को मिलकर कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, जो कुल 300 अंकों के होते हैं। हर एक भाग के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है यानी आपके गलत उत्तर के लिए कुछ अंक काट दिए जाएंगे इसलिए आपको केवल उन्ही सवालों का जवाब देना चाहिए जो आपको अच्छे से मालूम हों। 

CAT परीक्षा का सिलेबस कैसा होता है?

CAT की परीक्षा भारत की कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। यह मुख्य रूप से 3 पैटर्न पर आधारित होती हैं, जिसमे उम्मीदवार को तेजी से पढ़ने ,समझने और निर्णय लेने की क्षमता के लिए वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एबिलिटी जैसे विषयो से CAT परीक्षा का सिलेबस तैयार किया जाता है। हर विषय के लिए प्रश्नों की संख्या पहले से तय होती है। सभी विषयो को मिलाकर कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। CAT के पेपर में इंग्लिश, लॉजिकल रीजनिंग, मैथ्स, एवं जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल आते हैं।     

CAT एंट्रेंस परीक्षा की फीस क्या है ?

हाल ही में CAT की एप्लिकेशन फीस में भी बढ़ोत्तरी की गयी है। अब जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस के लिए 2300 रुपये का भुगतान करना होगा, जो पहले 1900 रुपये था। वहीं, एससी/एसटी/विकलांग वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपये ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस जमा करना होगा, जो पहले केवल 950 रुपये थी।  

CAT परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?

  • सिलेबस की जानकारी रखें – जैसे की हमने पहले ही बता दिया है की CAT परीक्षा देश की कठिन परीक्षाओ में एक है इसलिए कैट परीक्षा की तैयारी करने से पहले सबसे ज़रूरी है कि आप इसके सिलेबस को ठीक से समझ लें, और उसी के अनुसार एग्जाम को पास करने की स्ट्रेटेजी बनाये वरना आपकी मेहनत व्यर्थ हो सकती है।
  • टाइम मैनेजमेंट – CAT की परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित होती है जिसमे समय और प्रश्न दोनों सीमित होते हैं इसलिए आवश्यक है कि आप पहले से तय कर लें कि किस प्रश्नो पर आप कितना समय लगा सकते हैं। कैट की परीक्षा को सही से समझने के लिए आप टाइम के अनुसार प्रैक्टिस करते रहे और हो सके तो ऑनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट को भी सब्सक्राइब कर ले ।।  
  • स्पीड और एक्यूरेसी – कैट या किसी भी एग्जाम के लिए ये दोनों तथ्य बहुत अवश्य होते है सवालों को समय पर हल करने के लिए   स्पीड और एक्यूरेसी पर हमेशा ध्यान देना चाहिए। यदि आप कैट एग्जाम को उच्च रैंक के साथ पास करना चाहते है तो आपको निर्धारित समय के अंदर प्रश्नो को हल करने की प्रैक्टिस करनी चाहिए। 
  • ग्रुप स्टडी – कई बार ऐसा होता है कि हम कुछ कठिन टॉपिक्स होने से हम उन्हें समझ नहीं पाते है लेकिन दूसरों को वह आसानी से समझ आ जाते है इसलिए आपको अच्छे दोस्तों के साथ कांटेक्ट में रहना चाहिए और ग्रुप स्टडी भी करना चाहिए ।
  • कोचिंग इंस्टिट्यूट – CAT एक देश की प्रसिद्द और कठिन परीक्षाो में एक होती है। इस एंट्रेंस एग्जाम में कुछ कठिन विषय को समझने और सही स्ट्रेटेजी के लिए आपको अच्छा कोचिंग सेण्टर ज्वाइन करना चाहिए। कैट के लिए देश में अनेकों अच्छे कोचिंग इंस्टिट्यूट उपलब्ध हैं जहा पर आप ऑनलाइन या सेंटर में जाकर एडमिशन ले सकते है। , जहाँ अनुभवी ट्रेनर आपकी तैयारी में मदद करते है और एग्जाम पास करने के लिए सही स्ट्रेटेजी का मूल मंत्र भी बताते है।  
  • पुराने पेपर हल करें –पिछले 5 वर्षों में पूछे गए सवालों को अवश्य से हल करें । इससे आपको पेपर के पैटर्न को समझने में और अपनी स्पीड को बढ़ने में मदद मिलेगी। विगत वर्षो में कैट एग्जाम में पूछे जाने वाले सवालों को आप इंटरनेट में सर्च करके या कैट सॉल्व पेपर जैसे बुक्स को खरीद कर पा सकते है।
  • मॉक टेस्ट – ऑनलाइन कोचिंग्स मॉक टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराती हैं जिससे आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते हैं। इसके आलावा IIMS भी ऑफिशियल ऑनलाइन मॉक टेस्ट जारी करता है जिससे आपको बहुत मदद मिल सकती है ।  
  • रोज़ाना अंग्रेजी न्यूज़पेपर पढ़िए – कैट की एग्जाम के लिए आपकी इंग्लिश में अच्छी पकड़ होनी चाहिए ,करंट अफेयर और अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ के लिए हर रोज़ इंग्लिश और हिंदी के न्यूज़पेपर पढ़ना चाहिए जिससे आप देश-विदेश की घटनाओं के बारे में अपडेट रहेंगे
  • ऑनलाइन नोट्स –  इंटरनेट पर हर विषय के लिए उचित मात्रा में नोट्स उपलब्ध होते हैं जिनकी मदद से आप विषयों को आसानी से समझ कर अपनी नोट्स तैयार कर सकते हैं। कैट की तैयारी के लिए आप यूट्यूब के अच्छे कैट प्रिपरेशन चैनल को देख सकते है और उसे सब्सक्राइब भी कर सकते हैं। कैट परीक्षा की तैयारी के लिए गूगल पर अनेकों ब्लॉग और आर्टिकल उपलब्ध है जिनकी माध्यम से अपनी तैयारी को मज़बूत बना सकते हैं।  

CAT परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?

CAT परीक्षा का पंजीकरण प्रति वर्ष अगस्त महीने में शुरू होता है। इच्छुक उम्मीदवार CAT की आधिकारिक वेबसाइट www.iimcat.ac.in पर जाकर परीक्षा के लिए पंजीकरण फॉर्म भर सकते है। आवेदन करने से पूर्व आप सभी योग्यताओं , अनिवार्य डॉक्यूमेंट को पूर्ण रूप से जान लें ताकि ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपको किसी तरह की कोई समस्या न हो और आपका पंजीकरण रद्द न हो।  

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply