आप आर्टिकल का टाइटल देख कर समय गए होंगे की आज हम जानने की कीवर्ड क्या है (What Is Keywords )और कीवर्ड के लिए सबसे अच्छा टूल्स कौन सा है (best keyword research tool hindi)। वैसे इंटरनेट पर आपको अनेको टूल्स मिल जायेगे लेकिन एक सही टूल की जरुरत हर एक कंटेंट राइटर , SEO एक्सपर्ट और डिजिटल मार्केटर हो रहती है जो कीवर्ड को जल्दी से और accurate रिजल्ट दे सके।
कीवर्ड क्या है What Is Keywords
कीवर्ड किसी भी विषय या टॉपिक का मुख्य शब्द होते है जिनके द्वारा यह पता लगाया जा सकता है की आर्टिकल या ब्लॉग किस विषय पर है। SEO के अनुसार ” शब्द और वाक्यांश जिसे सर्च इंजन पर रिसर्चर द्वारा एंटर किया जाता है कीवर्ड कहते है इसे “search queries.” के नाम से भी जाना जाता है।
कीवर्ड जिन्हे फोकस कीवर्ड के नाम से भी जाना जाता है वह शब्द जो आपके आर्टिकल के बारे में बताने का कार्य करते है और जिन्हे यूजर सर्च इंजन में सर्च करके आपके कंटेंट तक आता है।
सम्बंधित आर्टिकल : कीवर्ड क्या है , कितने प्रकार की होती है
सबसे अच्छे कीवर्ड रिसर्च टूल की लिस्ट best keyword research tool hindi
यदि आप SEO , डिजिटल मार्केटिंग , और कंटेंट राइटिंग के लिए एक अच्छा कीवर्ड को सर्च करना चाहते है तो इसके लिए आपको एक अच्छे कीवर्ड रिसर्च टूल की आवश्यकता होगी ।
गूगल और अन्य सर्च इंजन Competition, और Internet में कीवर्ड के लिए इस्तेमाल होने वाले टूल्स की उपलब्धता को देखते हुए समय समय पर कीवर्ड के लिए नए Algorithms डेवेलोप करती है। इससे यह समझाना बड़ा मुश्किल हो जाता है की कीवर्ड के लिए कौन सा टूल बेस्ट रहेगा जो आपको आसानी से हाई CPC और हाई वॉल्यूम कीवर्ड उपलब्ध करा सके।
नीचे हमने 12 बेस्ट कीवर्ड रिसर्च टूल्स के बारे में बताने वाले है (12 best keyword research tool hindi) जिनका उपयोग करके आप अपने SEO और कीवर्ड Search को आसान बना सकते है।
Semrush Keyword Tool
सेमरस एक कम्पलीट SEO कीवर्ड टूल है जिसका इस्तेमाल करके आप कीवर्ड रिसर्च और कीवर्ड से सम्बंधित अनेको आईडिया ले सकते है। semrush के Keyword Overview tool में एक कीवर्ड को टाइप करके उस कीवर्ड और विषय से सम्बंधित अनेको आईडिया ले सकते है जैसे किसी particular कीवर्ड का किस देश में मंथली सर्च वॉल्यूम क्या है , CPC और CPS क्या है और कीवर्ड Difficulty कितना है आदि जानकरी प्राप्त कर सकते है ।
यदि आप सेमरस का subscription लेना चाहते है तो सेमरस आपको 7 दिन के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन देता है और यदि आप 7 दिन के अंदर प्लान को कैंसिल कर देते है तो सेमरस इसके लिए आपसे किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लेता है। सेमरस आपको कुल चार (Pro ,Guru ,Business ,Enterprise) अलग अलग प्राइस के साथ प्लान उपलब्ध कराता है।

Ubersuggest
Ubersuggest नील पटेल का कीवर्ड रिसर्च टूल है। इस टूल की मदद से आप कीवर्ड से सम्बंधित सर्च वॉल्यूम , Keywords suggestion , Keyword difficulty आदि बहुत कुछ चेक कर सकते है। uberSuggest से आप एक दिन में 3 कीवर्ड फ्री में सर्च कर सकते हैऔर कीवर्ड से सम्बंधित आईडिया ले सकते है और यदि आप डोमेन analysis या अधिक कीवर्ड के बारे में डिटेल्स इनफार्मेशन जानना चाहते है तो इसके लिए आपको इसका Paid सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

Ahrefs
Ahrefs सेमरस की तरह एक पावर फुल कीवर्ड रिसर्च टूल है जिसका उपयोग करके आप किसी भी डोमेन को एनालिसिस करने और कीवर्ड रिसर्च करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। Ahrefs keyword Research tool में कीवर्ड को सर्च करना और कीवर्ड आईडिया लेना अन्य कीवर्ड रिसर्च टूल्स की तुलना में बहुत आसान और Accurate रिजल्ट देने का कार्य करता है। Ahrefs आपको कीवर्ड रिसर्च के आलावा किसी भी टॉपिक के बारे में कंटेंट आईडिया और competitor के डोमेन को analysis करने में भी मदद करता है।

Google Keyword Planner
यदि आप कीवर्ड के लिए Paid प्लान afford नहीं कर सकते है तो आप इस टूल का इस्तेमाल कर सकते है। गूगल कीवर्ड प्लानर एक फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल है इसको इस्तेमाल करने के लिए आपके पास गूगल का अकाउंट होना चाहिए ।
Google Ads account में फ्री अकाउंट बनाने के बाद बिना किसी तरह के campaign को चलाये Google Keyword Planner टूल्स को इस्तेमाल कर सकते है। इस कीवर्ड टूल की मदद से आप किसी भी कीवर्ड की गूगल सर्च वॉल्यूम , कीवर्ड difficulty और CPC इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Google Keyword Planner टूल्स उन लोगो के लिए सबसे अच्छा टूल है जिन्हे गूगल पर अपने सर्विस और प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए विज्ञापन चलाने की आवश्यकता पड़ती है। इस कीवर्ड टूल्स का उपयोग विज्ञापन के साथ साथ SEO , और Content राइटिंग के लिए भी कर सकते है।

सम्बंधित आर्टिकल : Google Keyword Planner क्या है और कैसे इस्तेमाल करे डिटेल जानकारी
Long Tail Pro
अन्य premium keyword tools की तरह Long Tail Pro टूल भी आपको किसी भी कीवर्ड के बारे में डिटेल्स में डाटा उपलब्ध कराने का कार्य करता है। इस टूल्स की मदद से आप अपने competitor के बारे में रिसर्च करके अपने वेबसाइट को गूगल में टॉप रैंक दिला सकते है।

Serpstat
Serpstat कीवर्ड और SEO के लिए बेस्ट कीवर्ड टूल्स है। Serpstat टूल की मदद से आप वेबसाइट को गूगल में टॉप रैंक पाने के लिए अनगिनत कीवर्ड रिसर्च कर सकते है या फिर कीवर्ड से सम्बंधित आईडिया ले सकते है। Serpstat आपको कीवर्ड और आपके competitors के बारे में information और आईडिया देने का कार्य भी करता है।

GrowthBar
GrowthBar डिजिटल मार्केटर और ब्लॉगर के लिए सबसे अच्छा टूल माना जाता है। यह टूल आपको किसी भी कीवर्ड के बारे में suggestion और कीवर्ड आईडिया देने का कार्य करता है जिसकी मदद से आप वेबसाइट को सर्च इंजन में आसानी से रैंक करा सकते है। इस टूल की मदद से आप competitor की प्रोफाइल को समझने , बैकलिंक चेक करने ,आर्गेनिक कीवर्ड , Google/Facebook ads से सम्बंधित डाटा प्राप्त करने के लिए उपयोग कर सकते है।

Keyword Tool
इस टूल के इस्तेमाल से आप सभी सर्च इंजन (Google, YouTube, Bing, Amazon)से कीवर्ड सर्च करने और डाटा analysis जैसे कार्य करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। यदि आप किसी भी विषय में गंभीरता से कीवर्ड रिसर्च करना चाहते है तो इसके लिए आपको इस टूल्स का इस्तेमाल करना चाहिए। यह Google Keyword Planner के जैसे कार्य करता है और यदि आप कीवर्ड रिसर्च के लिए इस टूल का इस्तेमाल करते है तो स्टार्टिंग के 750+ कीवर्ड को फ्री में सर्च कर सकते है और इसका बेसिक प्लान लगभग $69 प्रति माह से स्टार्ट होता है।

SpyFu
आप अपने competitors की SEO और कंटेंट strategies और उसके डोमेन को एनालाइज करना चाहते है तो यह सबसे अच्छा कीवर्ड रिसर्च टूल है। इस टूल से आप किसी भी डोमेन के बारे में डेप्थ जानकारी कर सकते है।

Soovle
Soovle एक फ्री और इस्तेमाल करने में बेहद आसान कीवर्ड रिसर्च टूल है जिसे SEO learner और एक professionals SEO एक्सपर्ट कीवर्ड रिसर्च और कीवर्ड से सम्बंधित आईडिया के लिए इस्तेमाल करते है। soovle कीवर्ड रिसर्च टूल के द्वारा आप दुनिया के पॉपुलर सर्च इंजन (Google, Bing, Amazon, Answers.com, Yahoo, Wikipedia, Youtube आदि ) से कीवर्ड suggestion सम्बंधित डाटा उपलब्ध कराने का कार्य करता है।

Keywords Everywhere
Keyword everywhere एक पॉवरफुल कीवर्ड रिसर्च टूल है जिसका उपयोग आप SEO , कंटेंट राइटिंग , और ऑनलाइन विज्ञापन के लिए कर सकते है। यह के फ्री firefox और google Chrome extension है जो आपको सीधा गूगल से कीवर्ड suggestion और कीवर्ड आईडिया देने का कार्य कार्य करता है।
जब आप इसके extension को Chrome/Firefox में इनस्टॉल करते है तो गूगल में कोई भी कीवर्ड सर्च करने पर Keywords Everywhere टूल गूगल के दाए साइड में कीवर्ड Suggestion देने लगता है। suggestion में दिखाई जाने वाली कीवर्ड का इस्तेमाल आप SEO , Content राइटिंग , ऑनलाइन विज्ञापन आदि में कर सकते है।

Google Trends
यह गूगल द्वारा फ्री में उपलब्ध किया जाने वाला टूल है जिसके इस्तेमाल से आप किसी भी कीवर्ड की सर्च रैंकिंग को ग्राफ के माध्यम से समझ सकते है। Google Trends कीवर्ड की सर्च रैंकिंग साथ साथ सर्च कीवर्ड से सम्बंधित अन्य कीवर्ड के बारे में suggestion देने का कार्य भी करता है। इस टूल की मदद से आप किसी कीवर्ड्स के real सर्च रिजल्ट को जानने के लिए फ़िल्टर का इस्तेमाल भी कर सकते है।

Google Suggestion
Keyword Research के लिए यह टूल न होकर SEO और डिजिटल Marketer द्वारा अपनायी जाने वाली तकनीक है। इसकी मदद से आप गूगल से एक अच्छा कीवर्ड सर्च कर सकते है। Google Suggest में आप गूगल के सर्च बार में जिस विषय में कीवर्ड सर्च करना चाहते है उसे टाइप करेंगे तो गूगल आपको उस कीवर्ड से सम्बंधित अन्य कीवर्ड को suggest करेगा।
बेस्ट रिजल्ट के लिए आप सर्च कीवर्ड के स्टार्टिंग में question वर्ड (how , what is , best , top आदि ) का इस्तेमाल करे और short tail कीवर्ड का इस्तेमाल करे। गूगल पेज के bottom में जाकर भी कीवर्ड से सम्बंधित आईडिया ले सकते है।

AnswerThePublic
यदि आप नए ब्लॉगर या seo सीख रहे है और आप फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल के बारे में जानना चाहते है तो AnswerThePublic बेस्ट वेबसाइट है। इस ऑनलाइन टूल्स की मदद से आप सर्च किये जाने वाले कीवर्ड से सम्बंधित अनेको long Tail Keywords से सम्बंधित डाटा प्राप्त कर सकते है। आप इस टूल की मदद से अपने हिसाब से लोकेशन और भाषा को सेलेक्ट करके प्रति दिन अनेको फ्री सर्च कर सकते है।

कीवर्ड के लिए सबसे अच्छा Tool कौन सा है What is best keyword research tool hindi
इस आर्टिकल में हमने कीवर्ड रिसर्च और SEO के लिए बेस्ट टूल्स के बारे में जानकारी दिया है उसका उपयोग करके अपने SEO बुसिनेस में टॉप की पोजीशन प्राप्त कर सकते हैऊपर बताए गए किसी भी टूल्स को इस्तेमाल करने के लिए अपने बिज़नेस की ग्रोथ , बिज़नेस मॉडल और अपने बजट को ध्यान में रखते हुए ही टूल्स का चुनाव करे।
यदि कीवर्ड टूल के लिए आपका बजट कम है तो आप google Keyword Planner , Serpstat टूल का इस्तेमाल कर सकते है और यदि कीवर्ड के लिए आपके पास पर्याप्त बजट है तो आप semrus , Ahref , Ubersuggest का प्रीमियम प्लान ले सकते है।
इस आर्टिकल में हमने आपको SEO और डिजिटल मार्केटिंग में इस्तेमाल किये जाने वाले सबसे अच्छे कीवर्ड रिसर्च टूल्स के बारे में बताया (Top & best keyword research tool hindi)। उम्मीद करते है की इस आर्टिकल को पढने के बाद एक अच्छे कीवर्ड research टूल के बारे में जान चेके होंगे।