You are currently viewing 5000mAh बैटरी और 50 MP कैमरा के साथ Moto G73 5G और Moto G53 5G स्मार्टफोन लॉन्च
Source Image : www.motorola.com

5000mAh बैटरी और 50 MP कैमरा के साथ Moto G73 5G और Moto G53 5G स्मार्टफोन लॉन्च

Rate this post

मोटोरोला कंपनी अपने G-सीरीज़ में दो नए 5G स्मार्टफोन Moto G73 5G और Moto G53 5G ग्लोबल मार्केट में बहुत जल्द पेश करने वाली है। यह दोनों ही मिड रेंज के स्मार्टफोन है यानी यह बहुत ज़्यादा महेंगे नहीं होंगे। कंपनी अपने इन स्मार्टफोन्स में कई बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स, हाई एन्ड कैमरा और कलर ऑप्शन्स दे वाली है जिससे यह ग्राहकों को बेहद पसंद आने वाला हैं। 5000mAh की बैटरी, ड्यूल स्पीकर्स व पावरफुल मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ इनमें और बहुत सारी खूबियां देखने को मिलेंगी। आइये मोटोरोला के इन दोनों 5G स्मार्टफोन के बारे पूरी जानकारी देते है जहा पर आप मोटो के दोनों स्मार्टफोन के फीचर (Moto G53 5G और moto g73 5g ke features in hindi ) के बारे में विस्तार से जानेंगे

Moto G53 5G और Moto G73 5G की कीमत 

Moto G73 एक प्रीमियम प्रोडक्ट है, जिसमें आपको 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मिलेगी। ग्लोबल मार्किट के अनुसार इसकी कीमत 299 यूरो यानी 26,500 रुपये रखी गई है। वहीँ Moto G53 में 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज उपलब्ध कराया जाएगा जिसकी कीमत 249 यूरो यानी 22,100 रुपये हो सकती है। 

Moto G73 5G के ख़ास फीचर्स व् स्पेसिफिकेशन्स 

डिज़ाइन की बात करें तो Moto G73 5G फ्लैट फ्रेम डिज़ाइन पर बेस्ड है और बैक में कर्व्ड पैनल दिया गया है। इसमें 6.5 इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल रही है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। इस डिवाइस में स्क्रीन सेंटर में होल-पंच कटआउट दिया गया है। इसमें आपको 8GB RAM और 256GB  स्टोरेज मिलेगा है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

प्राइवेसी के लिए Moto G73 5G स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर और AI फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 930 प्रोसेसर दिया गया है, जो ऐंड्रॉयड 13 पर काम करता है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन ड्यूल स्पीकर्स एवं 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ आता है।

www.motorola.co

अच्छी फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल रहा है। इसका कुल वजन 181 ग्राम है और 161.42 x 73.84 x 8.29mm इसके डाइमेंशन है। Moto G73 5G यह फोन लूसेंट व्हाइट और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शंस के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा।  

Moto G53 5G के ख़ास फीचर्स व् स्पेसिफिकेशन्स 

Moto G53 5जी भी फ्लैट फ्रेम डिज़ाइन पर बेस्ड है और इसका बैक पैनल फ्लैट है। इसमें 6.5 इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल रहा है जो 720 x1600 रेजॉलूशन सपोर्ट करता है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है।

लॉन्ग बैकअप के लिए पावरफुल 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन की खासियत है इसका क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ प्रोसेसर जो ऐंड्रॉयड 13 पर चलता है। इस डिवाइस मे 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मिल रही है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 1टीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है।

www.motorola.co

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गया है, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमेरा और 8 मगेापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरे के साथ इसमें फोटोज़ बेहद साफ़ और खूबसूरत आएंगी। 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए उपयुक्त है। Moto G73 की तरह ही प्राइवेसी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और AI फेस अलनॉक फीचर सपोर्ट दिया गया है।

इसका कुल वज़न 183 ग्राम है और 162.7 x 74.66 x 8.19mm इसका डाइमेंशन है। ग्लोबल मार्केट में यह फोन इंक ब्लू, आर्कटिक सिल्वर और पेल पिंक कलर में लॉन्च किया जाएगा।

यहाँ पर हमने दोनों स्मार्टफोन प्राइस और के फीचर के बारे में बताया है (Moto G53 5G और Moto G73 5G ke features in hindi) प्राइस और स्पेसिफिकेशन को जानने के बाद आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते है।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply