नए साल 2023 में 5G स्मार्टफोन की बहार आ गयी है। इस दौड़ में अब Infinix भी शामिल हो चुका है। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Infinix ने अपने नए 5G स्मार्टफोन Note 12i को बहुत जल्द भारत में लॉन्च करने की घोषणा की थी जिसे वो 25 जनवरी को लॉन्च करेगी। इसके साथ ही Infinix कंपनी अपने दूसरे एक नए स्टाइलिश स्मार्टफोन Zero 5G 2023 को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसे कंपनी 4 फरवरी को लांच करने की बात कही जा रही है। यह फोन सबसे पहले ऑनलाइन बाजार की ई-कॉमर्स साईट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा, जहाँ से आप इसे खरीद सकेंगे। लेकिन इसकी सही कीमत की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
वहीँ दूसरी ओर, ई-कॉमर्स साईट फ्लिपकार्ट ने Infinix Zero Book Ultra लैपटॉप की जानकारी भी साँझा की है जिसमें इसके शानदार फीचर्स के बारे में बताया गया है। लेकिन यह कब से बिक्री के लिए मार्किट में आएगा इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गयी है। आपको बता दें कि Infinix के दोनों प्रोडक्ट Zero 5G 2023 स्मार्टफोन और Zero Book Ultra लैपटॉप दोनों ही ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुके है और अब भारत में भी उपलब्ध कराए जाने वाले है
Infinix Zero 5G 2023 के स्पेसिफिकेशन व कीमत
जानकारी के अनुसार, इस 5G स्मार्टफोन में बेहतर स्पीड के लिए मीडियाटेक डाईमेन्सिटी 1080 का प्रोसेसर दिया गया है। 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले उपलब्ध है। इसमें यूजर को 8GB RAM और 256GB की स्टोरेज दी गई है। इसमें 3 कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें पहला कैमरा 50MP का दिया गया है, दूसरा 2MP का मैक्रो लैंस और तीसरा 2MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गयी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Get ready to witness a power shift that’s unlike anything you’ve experienced before!🔮
The fastest 5G phone in its segment, Infinix Zero 5G 2023 is almost here. 🌌
Launching on 4th February, only on @Flipkart#Zero5G2023 pic.twitter.com/kvWvKs4IFe
— Infinix India (@InfinixIndia) January 22, 2023
Infinix Zero 5G स्मार्टफोन में आपको Android 12 के साथ XOS 12 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल देखने को मिलेगा है। 8GB रैम + 256 जीबी स्टोरेज वाले इस वैरियंट की ग्लोबल मार्किट में कीमत 19,400 है, तो भारत में भी शायद इसकी कीमत यही हो सकती है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में Pearly White, Coral Orange और Black जैसे तीन कलर ऑप्शन कलर अभी लॉन्च हुए है।
Infinix Zero Book Ultra के स्पेसिफिकेशन व कीमत
ई-कॉमर्स साईट फ्लिपकार्ट पर मिली जानकारी के मुताबिक, इस लैपटॉप में 12 Generation Intel Core i9 प्रोसेसर दिया गया है, जो कि अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल प्रोसेसर है। इसमें स्टोरेज के लिए 32GB LPDDR5 RAM और 1TB PCIe 4.0 SSD उपलब्ध है। इसमें गेमिंग अनुभव को बेहतरीन बनाने के लिए ग्राफ़िक्स कार्ड भी दिया गया हैं। इसके अलावा इसमें एक फिजिकल स्विच भी दिया जाएगा जिससे आप इसे परफॉर्मेंस मोड में बदल सकते हैं। इसके हिंज पर एक रियर रेड लाइट भी है, जो आपको सिग्नल देगा कि यह ऑन है। ई-कॉमर्स साईट पर इसकी कीमत अभी 10,9000 रुपये है। एक अनुमान के अनुसार Infinix Zero Book Ultra लैपटॉप 31 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है।
10000 रुपये में बेस्ट मोबाइल फोन्स
16GB RAM, 50MP कैमरा के साथ OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन लांच जाने फीचर और कीमत
100MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ देखने को मिलेगा Oppo Reno 8T स्मार्टफोन







