साल के पहले ही महीने में Nokia ने C सीरीज में अपना नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है जिसका नाम है Nokia C12 । कंपनी के अनुसार यह 2021 में लॉन्च हुए C10 की सीरीज का ही हिस्सा है। यह स्मार्टफोन अभी केवल यूरोप में लांच किया गया है, और आने वाले समय में जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया की देशो में भी इसे उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन की ख़ास बात है कि इसका 3D पैटर्न डिजाइन, जो इसे स्टाइलिश और दूसरे फोन से अलग रखता है। आइये आपको इस स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में बताते हैं।
Nokia C12 की कीमत
यदि आप नोकिया के ट्रस्ट के साथ एक अच्छा और किफायती स्मार्टफोन चाहते है है तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने Nokia C12 की कीमत को बेहद किफायती रखा है। यूरोप मार्केट में इसकी कीमत EUR 119 (लगभग 10,500 रुपये) रखी गयी है, जो कि ऐसे ख़ास फीचर्स वाले स्मार्टफोन के लिए बेहद कम है।।
Nokia C12 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Nokia के इस नए स्मार्टफोन में 6.3 इंच HD+ डिस्प्ले है जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। इसमें 2GB RAM और 64GB स्टोरेज दिया गया है। इसके साथ ही इसमें बेहतर स्पीड के लिए ऑक्टाकोर Unisoc 9863A1 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 12 के Go Edition के साथ आता है। अगर हम इस मोबाइल में कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में अच्छी लाइटिंग के लिए एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल कैमरा उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की ख़ास बात यह है कि इसकी 3000mAh कपैसिटी की बैटरी को आप रिमूव भी कर सकते है , और 5W वायर्ड चार्जिंग के साथ उपलब्ध है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 5.2, माइक्रोयूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक को जैसे अनेको कनेक्टिंग पोर्ट सपोर्ट मिलते है। इस स्मार्टफोन के डाइमेंशन 160.6×74.3×8.75mm है और वजन 177.4g है।
और भी जाने
Nokia C12 को और दिलचस्प बनाने के लिए इसमें नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर और टाइम लैप्स जैसे फीचर्स भी दिए जा रहे हैं। अभी इस फोन को चारकोल, डार्क स्यान, और लाइट मिंट कलर्स में पेश किया गया है। इतना ही नहीं, कंपनी का दावा है कि यह फोन डस्टप्रूफ, मॉइस्चर प्रूफ और लाइट वाटर रेसिस्टेंट भी है, यानि इस पर धूल, नमी और हलके पानी का कोई असर नहीं होगा। कंपनी ने अभी इस फोन को भारत में लॉन्च के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है।
Amazon Sell में ख़रीदे Rs 17 हजार की 32 इंच LED स्मार्ट टीवी सिर्फ Rs 7,299 में
Samsung ने भारत में लांच किये 2 शानदार और किफायती 5G स्मार्टफोन जाने कीमत और फीचर
Best Budget smartphone in 2023