Amazon पर 15 जनवरी से ग्रेट रिपब्लिक सेल शुरू हो गई है, जिसमें वो बेहतरीन डील्स लेकर आ रहे हैं। अब Amazon पर Oppo के कई स्मार्टफोन उपलब्ध हैं, जिन पर अच्छा डिस्काउंट चल रहा है। Oppo की 5G सीरीज में Oppo F21s Pro स्मार्टफोन ग्राहकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है और अमेज़न की इस शानदार लूट ऑफर के बाद इसकी डिमांड और भी ज़्यादा बढ़ गयी है। आइए आपको इस ऑफर के बारे में बताते हैं।
ऑफर क्या है
Oppo ने अपने नए स्मार्टफोन F21s Pro 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी मार्किट में कीमत 31,999/- रूपए है लेकिन डील्स में डिस्काउंट और ऑफर्स लगने के बाद इसकी कीमत मात्र 8000 रूपए हो जाएगी। Amazon की ग्रेट रिपब्लिक सेल में ओप्पो F21s प्रो 5G पर 19 प्रतिशत का भरी डिस्काउंट आपको दिया जा रहा है, यानि डिस्काउंट लगने पर इसकी कीमत घटकर 25,999 रूपए हो जाएगी। अगर आपके पास आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो इसे इस्तेमाल कर आप अतिरिक्त 2,500 रूपए और बचा सकते हैं . अगर आप इस फोन को पुराने फोन के एक्सचेंज में खरीदते है तो एक्सचेंज ऑफर में आपको 16,250 रूपए तक का और फायदा हो सकता है। इन सभी डिस्काउंट, क्रेडिट कार्ड बेनेफिट और एक्सचेंज ऑफर के लगने के बाद Oppo F21s Pro 5G स्मार्टफोन आप केवल 7,249 रूपए में खरीद सकते हैं। तो हैं न ये कमाल का डील !
Oppo F21s Pro के अनोखे स्पेसिफिकेशंस
Oppo F21s Pro स्मार्टफोन अल्ट्रा स्लिम डिजाइन में है और इसमें 6.43 इंच की बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। इसमें 64MP AI प्राइमरी सेंसर मिलता है। इसकी ख़ास बात है इसका क़्वालकॉम स्नेपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर। Oppo F21s Pro 5G फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिलता है साथ ही सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट और फेशियल रिकग्निशनल दोनों सपोर्ट दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 32 मेगापिक्सेल अल्ट्रा सेंसिंग फ्रंट सेल्फी कैमरा, स्पेशलिस्ट डेप्थ कैमरा और 64 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया गया है, जो खूबसूरत फोटोग्राफी के लिए उपयोगी है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 4500mAh की बैटरी उपलब्ध है, जिसे 33W SUPERVOOK फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
इस तरह की डील्स साल में बस एक ही बार आती है तो इस ज़बरदस्त मौके को हाथ से जाने न दें और Amazon की ग्रेट रिपब्लिक सेल का लाभ उठाते हुए Oppo सीरीज का F21s Pro 5G स्मार्टफोन को आज ही खरीदें।
