WhatsApp के द्वारा Chat करने के साथ साथ आप अपने चैटिंग फ्रेंड्स को पिक्चर , इमेज और अन्य अटैचमेंट Send कर सकते है लेकिन जब बात सिक्योरिटी की बात आती है तो हमें सोचना पड़ता है। WhatsApp इस बारे में हमेशा सजग रहा है। WhatsApp ने हाल ही में blur tool को रोलआउट किया है अभी इस टूल को सिर्फ WhatsApp Web पर इस्तेमाल किया जा सकता है। कुछ लोग इस टूल के बारे में जानते है और इस्तेमाल भी करते है लेकिन कुछ लोग नहीं जानते की whatsapp blur tool kya hai तो उन्हें चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योकि इस नीचे इसके बारे में विस्तार से बताने वाले है।
whatsApp blur tool kya hai
WhatsApp यूजर की प्राइवेसी को अधिक महत्त्व देता है। WhatsApp इस ट्रिक में आप किसी भी इमेज और फोटो को सेंड करने से पहले उसके स्पेसिफिक भाग (जिसे आप दिखाना नहीं चाहते है )को ब्लर कर सकते है। अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की WhatsApp पर blur tool काम कैसे करता है तो इसके लिए नीचे आर्टिकल को पढ़े।
डेस्कटॉप पर WhatsApp Blur tool कैसे उपयोग करें
WhatsApp को डेस्कटॉप कंप्यूटर या लैपटॉप में इस्तेमाल करने के लिए कंप्यूटर से वेब ब्राउज़र को ओपन करे और यूआरएल में web.whatsapp.com टाइप करे या फिर गूगल में web whatsapp सर्च करें। इसके बाद आपको अपने मोबाइल में एक्टिवेट WhatsApp को ओपन करके QR कोड से डेस्कटॉप में लॉगिन करें।
- डेस्कटॉप में लॉगिन करने के बाद आपके सभी Whatsapp फ्रेंड्स और ग्रुप ने नाम शो होने लगेंगे। आप जिस व्यक्ति को फोटो या इमेज भेजना चाहते है उस पर क्लिक करें।
उस व्यक्ति की चैट ओपन होने के बाद नीचे अटैचमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करने पर आपको कई ऑप्शन दिखयी देंगे। फोटो और वीडियो भेजने के लिए सबसे नीचे वाले ऑप्शन Photos & Videos पर क्लिक करें और डेस्कटॉप से सेंड किये जाने वाले पिक्चर को ब्राउज करे।

पिक्चर को Whatsapp में ब्राउज करने पर Whatsapp के कई विकल्प दिखायी देंगे जैसे की Emoji , Sticker Text , Paint और Blur इसमें आपको Blur ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Blur ऑप्शन पर क्लिक करके आप फोटो के जिस पार्ट को ब्लर करना चाहते है कर सकते है और पिक्चर Blur होने के बाद Send पर क्लिक करते ही इमेज सेंड को जाएगी।
सम्बंधित जानकारी
