airtel ka 5g kab launch hoga जैसे की आपको यह पता होगा की भारत में 5G की सेवाएं अक्टूबर 2022 से लांच हो चुकी है। भारत की अग्रणी नेटवर्क कंपनी भारतीय एयरटेल ने भारत के कुछ शहरों में 5G और 5 Plus की सेवाएं देना शुरू कर दिया है। 5G की सर्विस के लिए कुछ प्रसिद्द शहरो जैसे की दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलिगुड़ी, नागपुर और वाराणसी जैसे शहर शामिल है और कंपनी का कहना है की अगले साल यानी की 2023 में देश के कुछ और शहरों में भी 5G की सर्विस मिल सकती है। एयरटेल यूजर द्वारा स्पीड टेस्ट के दौरान इंटरनेट की स्पीड 283Mbps पायी गयी है जब की यह स्पीड पहले के नेटवर्क के मुकाबले काफी अच्छी अच्छी है लेकिन जैसे स्पीड की उम्मीद हम 5G नेटवर्क से करते है वह अभी नहीं मिल पा रही है। इसे भी पढ़े मोबाइल के नेटवर्क जनरेशन के बारे में जाने 1G , 2G , 3G, 4G और 5G सेवाएं कब शुरू हुई इसका इतिहास
लेकिन अन्य यूजर की रिपोर्ट और ट्विटर रिपोर्ट की माने तो यूजर्स को 465 Mbps से 732 Mbps तक की डाउनलोड स्पीड मिल रही है। जो पहले के मुकाबले बहुत अच्छी है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है की जिन यूजर्स को 5G का एक्सेस दिया गया है उनसे किसी प्रकार का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जायेगा। और पहले की यूजर्स जिनके पास 4G SIM कार्ड है उन्हें सिम को अपग्रेड करने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी । कंपनी में अभी तक 5G प्लान्स और इसके चार्जेस के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दिया है।
5 की सेवाएं किन लोगो को मिल सकता है
देश में 5G नेटवर्क की सर्विस लांच हो चुकी है और अब आप भी चाहते होंगे की 5G का नेटवर्क इस्तेमाल करे लेकिन Airtel 5G या 5G Plus की सर्विस का लाभ लेने के लिए आपको यह जानना बेहद जरूरी है की आपका स्मार्टफोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है की नहीं। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की मेरा फ़ोन 5G को सपोर्ट करता है की नहीं इसको चेक करे तो इसको चेक करने का सबसे आसान तरीक यह है की आप अपने मोबाइल के मॉडल नंबर को मोबाइल कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और चेक करे अगर आपके मोबाइल के बारे में 5 G से सम्बंधित कोई जानकारी नहीं मिलती है तो इसका मतलब यह है की आपका फ़ोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करता है। और इसके लिए आपको 5G का नया मोबाइल लेने की जरुरत है।