आपने कभी न कभी टीवी , कंप्यूटर , यूपीएस या अन्य किसी इलेक्ट्रिक या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को ओपन करते देखा होगा तो उसमे आपने एक ग्रीन कलर का बोर्ड को जरूर देखा जिसमे कुछ लाइन बानी होती है और सभी प्रकार के कॉम्पोनेन्ट जैसे की इंडक्टर , कपैसिटर , रेजिस्टर , डायोड आदि कनेक्ट रहते है इसे ही मुख्य रूप से पीसीबी या प्रिंटेड सर्किट बोर्ड कहते है। पीसीबी में इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजी , डिज़ाइन और आकर इस बात पर निर्भर करता है कि पीसीबी का इस्तेमाल कहा और किस तरह के डिवाइस में किया जाना है। एक सामान्य पीसीबी का साइज 4 इंच से लेकर 24 इंच या इससे भी बड़ा हो सकता है। यदि आप पीसीबी के बारे में अधिक और विस्तृत जानकारी जैसे की PCB Kya Hai , पीसीबी कितने प्रकार की होती है पीसीबी का इस्तेमाल क्यों किया जाता है और इसके उपयोग के फ़ायदे और नुकसान के बारे में जानना चाहते है तो पूरा आर्टिकल पढ़े।
पीसीबी क्या है? PCB Kya Hai
पीसीबी जिसका पूरा नाम प्रिंटेड सर्किट बोर्ड होता है। यह एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सर्किट बोर्ड होता है जिसका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में किया जाता है यह एक नॉन कंडक्टिव मटेरियल जैसे की प्लास्टिक , PVC , फाइबर ग्लास ,कम्पोजिट एपॉक्सी आदि मटेरियल से बना होता है और इसके ऊपर कॉपर या एल्युमीनियम की पतली और बारीक़ लाइन्स बनी होती है जिससे अनेको इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट जैसे की ट्रांसिस्टर , कैपेसिटर , आईसी इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट जुड़े रहते है . पीसीबी एक या एक से अधिक लेयर में बनी होती है पीसीबी में लेयर की संख्या इस बात पर निर्भर करती है की पीसीबी का डिज़ाइन किसी डिवाइस के लिए किया गया है। पीसीबी का उपयोग टीवी, मोबाइल, एलईडी , AC समेत सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक उपकरणों सहित मोटर वाहनों के पैनल, औद्योगिक उपकरण में भी किया जाता है
PCB का संक्षिप्त इतिहास
अभी तक आपने जाना की PCB Kya Hai और कैसे कार्य करता है। अब आप इसके अविष्कार और उपयोग के बारे में जानेंगे। पीसीबी को इन्वेन्ट करने का कार्य ऑस्ट्रियन इंजीनियर पॉल आइस्लर (Paul Eisler)ने 1936 में किया था जब वह यूनाइटेड किंगडम में कार्य करते थे उस समय यह रेडियो का एक हिस्सा था। बाद इसे पीसीबी का इस्तेमाल यूनाइटेड स्टेट द्वारा सेकंड वर्ल्ड वार में प्रोक्सिमिटी फ्यूज बनाने में किया गया और USA ने इसे दूसरे वर्ल्ड वार के बाद इसे कमर्शियल उपयोग के लाने लगे। तब से इसमें समय समय पर अपडेट करके आज का नया पीसीबी मिला जिसे अधिकार इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में इस्तेमाल किया जाता है।
प्रिंटेड सर्किट बोर्ड के कार्य
प्रिंटेड सर्किट बोर्ड का कार्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को आधार देना है। प्रिंटेड सर्किट बोर्ड इलेक्ट्रॉनिक कम्पोनेक्ट को आपस में जोड़ने का कार्य करता है। क्योंकि प्रिंटेड सर्किट बोर्ड नॉन कंडक्टिंग मटेरियल का बना होता है इसलिए यह डिवाइस के विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक कम्पोनेक्ट के बीच में सिग्नल फ्लो की दिशा को निर्धारित करवाता है।
प्रिंटेड सर्किट बोर्ड के प्रकार
प्रिंटेड सर्किट बोर्ड का इस्तेमाल अनेको प्रकार इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में एप्लीकेशन के उपयोग , डिवाइस के स्पेस और डिज़ाइन के आधार को ध्यान में रखते हुए निर्माण किया जाता है। नीचे आप कुछ पीसीबी के प्रकार और उनके उपयोग को देख सकते है।
- सिंगल लेयर पीसीबी (Single Layer PCB) – इसे सिंगल साइडेड पीसीबी भी कहते है और इस तरह कि पीसीबी का इस्तेमाल छोटे डिवाइस में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है इसमें एक साइट पर कंडक्टिंग मटेरियल जैसे की कॉपर , एल्युमीनियम आदि से कोटिंग किया जाता है और दूसरी साइड कॉपर या अल्मुनियम से पीसीबी में लगे कॉम्पोनेन्ट को कनेक्शन करने के लिए इस्तेमाल होता है। इस तरह के पीसीबी का इस्तेमाल रेडियो, प्रिंटर, केलकुलेटर। कंप्यूटर कीबॉर्ड , माउस , बच्चो के खिलौने आदि में किया जाता है।

- डबल लेयर पीसीबी (Double Layer PCB) – डबल लेयर पीसीबी के नाम ही पता चलता है की इसमें डबल लेयर का इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह के पीसीबी का ऊपरी और नीचे भाग कंडक्टिंग मटेरियल कोटेड रहता है। पीसीबी में बने होल कॉम्पोनेन्ट को एक साइड से दूसरे साइड कनेक्ट करने में मदद करते है। डबल लेयर सर्किट बोर्ड इस्तेमाल सेल फ़ोन , पावर मॉनिटरिंग , टेस्ट डिवाइस , एम्प्लॉयर , यूपीएस और अन्य डिवाइस इस्तेमाल किया जाता है।

- मल्टीलेयर पीसीबी (Multi layer PCB ) – इस तरह कि पीसीबी में एक से अधिक लेयर का इस्तेमाल किया जाता है इसका मतलब यह है कि इसमें कॉपर या अन्य कंडक्टिंग मटेरियल के दो से अधिक लेयर्स होती है। मल्टी लेयर पीसीबी को स्ट्रांग और सुरक्षित करने के लिए Insulation के बीच गोंद की एक परत लगायी जाती है। मल्टी लेयर पीसीबी को बनाने के लिए हाई टेक्नोलॉजी रोबॉटिक मशीनो में इस्तेमाल किया जाता है और इस तरह के पीसीबी का इस्तेमाल हाई क्वालिटी के Equipment को बनाने जैसे कि सैटेलाइट सिस्टम , मेडिकल डिवाइस , आईटी के हाई परफॉरमेंस डिवाइस , रोबोटिक और AI डिवाइस को बनाने में किया जाता है ,

- फ्लैक्सिबल पीसीबी (Flexible PCB)- फ्लेक्सिबल प्रिंटर्ड बोर्ड कई प्रिंटेड सर्किट से बना होता है जहा पर फ्लेक्सिबल सब्सट्रेट के ऊपर अनेको कॉम्पोनेन्ट व्यवस्थित तरीके लगे होते है। फ्लेक्सिबल प्रिंटेड सर्किट बोर्ड पॉलियामाइड या फिर ट्रांसपेरेंट पॉलिएस्टर फिल्म से बने होते है। इस तरह के सर्किट बोर्ड को फ्लेक्स बोर्ड , फ्लेस्क्स सर्किट , फ्लेक्स पीसीबी के नाम से भी जाना जाता है। तरह के पीसीबी सिंगलसाइड , डबल साइड , मल्टी लेयर , कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध रहती है। इस तरह के सर्किट बॉर्ड का इस्तेमाल काम्प्लेक्स डिवाइस में आसान कनेक्शन देने के लिए उपयोग किया जाता है। इस तरह के पीसीबी का इस्तेमाल एलसीडी , लैपटॉप , फ्लेक्स सौर सेल, कैमरा , डीवीडी प्लेयर आदि में किया जाता है।

- कठोर पीसीबी (Rigid PCB )– इसके नाम से ही पता चलता है की इस तरह की प्रिंटेड सर्किट बोर्ड कठोर होती है जिसे मोल्ड या टिव्स्ट नहीं किया जा सकता है। इस तरह के सर्किट बोर्ड का बेस एक सख्त मटेरियल का बना होता है जो इसे मजबूती देने का कार्य करता है । रिजिड सर्किट बोर्ड सिग्नल साइड , डबल साइड और मल्टी लेयर में मिलेंगी इसका डिज़ाइन और क्वालिटी इस बात पर निर्भर करता है कि इसका उपयोग किस तरह के डिवाइस में किया जाना है । रिजिड पीसीबी का इस्तेमाल जीपीएस डिवाइस , कंप्यूटर , लैपटॉप , टेबलेट्स , मोबाइल फ़ोन Xray मशीन , हार्ड मॉनिटर , टेम्प्रेचर सेंसर आदि में किया जाता है।

- फ्लेक्स कठोर पीसीबी (Flexible Rigid) – Rigid-Flex एक प्रकार हाइब्रिड सर्किट बोर्ड है जो फ्लेक्स सर्किट और रिजिड सर्किट दोनों को मिला कर बनाया जाता है जिसके परिणाम स्वरूप डिवाइस को मोल्ड किया जा सकता है या लगातार फ्लेक्स किया जा सकता है। इसके फ्लेक्स सर्किट बोर्ड का भाग रिजिड सर्किट बोर्ड में इंटरकनेक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह के सर्किट बोर्ड को बनाना अन्य के मुकाबले थोड़ा कठिन होता है और इसे उस जगह इस्तेमाल किया जाता है जहा पर डिवाइस में कम स्पेस हो और डिवाइस को हल्का बनाना होता है। Rigid-flex बॉर्ड हल्का होना इसकी सबसे बड़ी ख़ासियत है जसके कारण इसे स्पेस डिवाइस , मेडिकल , साउंड इक्विपमेंट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में किया जाता है .

पीसीबी उपयोग के फ़ायदे
- इसके उपयोग से डिवाइस में शार्ट सर्किट और टाइट कनेक्शन किया जा सकता है।
- पीसीबी के इस्तेमाल से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में होने वाले साउंड को कम किया जा सकता है।
- अन्य के मुक़ाबले उपयोग में सस्ते होते है।
- पीसीबी सर्किट को रिपेयर किया जा सकता है और उन्हें दूसरे डिवाइस में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
- पीसीबी के इस्तेमाल से डिवाइस का साइज छोटा और वजन कम किया जा सकता है।
अभी तक आपने जाना की PCB Kya Hai और कैसे कार्य करता है उम्मीद करते है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके सवाल का सही जवाब मिल गया होगा। इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी तरह के फीडबैक के लिए कमेंट और सवाल सहारे करें।
सम्बंधित जानकारी