You are currently viewing हेक्साडेसीमल नंबर सिस्टम क्या है  हेक्साडेसिमल को  डेसिमल में कैसे  बदलें

हेक्साडेसीमल नंबर सिस्टम क्या है हेक्साडेसिमल को डेसिमल में कैसे बदलें

Rate this post

hexadecimal number system in hindi इसके पहले के आर्टिकल में हमने बाइनरी नंबर सिस्टम , ऑक्टल नंबर सिस्टम, डेसीमल नंबर सिस्टम के बारे में विस्तार से जाना। आज के इस आर्टिकल में हम आपको हेक्साडेसीमल नंबर सिस्टम के बारे में विस्तार से बताने वाले है

हेक्साडेसीमल नंबर सिस्टम क्या है hexadecimal number system in hindi

हेक्साडेसीमल नंबर नंबर सिस्टम का एक प्रकार है जिसकी बेस वैल्यू 16 होती है इसे शार्ट में Hex भी कहा जाता है। हेक्सा डेसीमल को 16 नंबर से रिप्रेजेंट किया जाता है जिसमे नंबर और अल्फाबेट्स का इस्तेमाल किया जाता है

हेक्साडेसिमल नंबर सिस्टम एक प्रकार का नंबर सिस्टम है जिसे नंबर सिस्टम में इस्तेमाल किया जाता है । हेक्साडेसिमल नंबर सिस्टम में 16 ( 0 से 15 तक) नंबर होते हैं इनमें दस अंक ( 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9) और 6 अल्फाबेट (A B C D E F) का इस्तेमाल किया जाता हैं। हेक्साडेसिमल के इन अल्फाबेट्स को डेसिमल नंबर सिस्टम में A= 10 , B= 11,   C= 12 ,  D= 13,  E= 14,  F= 15 के रूप में दर्शाया गया है। जैसे की आप ऊपर दिए गए टेबल में देखा सकते है जहा हमने 0 से 15 तक हेक्साडेसिमल नंबर सिस्टम लिखे है। हेक्साडेसिमल नंबर सिस्टम का बेस 16 होता है इसे (1F3)¹⁶ के रूप में लिखते है। यदि किसी भी नंबर के आगे (prefix) ox और पीछे (suffix) h या H लगा देखें तो वह हेक्साडेसिमल नंबर कहलाता है।

Decimal NumbersBinary NumberHexadecimal Number
00000 00000
10000 00011
20000 00102
30000 00113
40000 01004
50000 01015
60000 01106
70000 01117
80000 10008
90000 10019
100000 1010A
110000 1011B
120000 1100C
130000 1101D
140000 1110E
150000 1111F

डेसिमल नंबर को हेक्साडेसिमल नंबर में बदले?

किसी भी डेसिमल नंबर को हेक्साडेसिमल में बदलने के लिए डेसिमल नंबर को हेक्साडेसिमल के आधार 16 से विभाजित करते हैं। और बचे हुए शेषफल को हेक्साडेसिमल के डिजिट के रूप में लिख लेते हैं

उदाहरण के लिए आप 312 नंबर को हेक्साडेसीमल नंबर में कन्वर्ट करने की प्रक्रिया को देखा सकते है। किसी भी डेसीमल नंबर को हेक्साडेसीमल में कन्वर्ट करने के लिए उस नंबर को 16 से विभाजित करे और भागफल में आये रिजल्ट को पुनः 16 से विभाजित करे जब तक भागफल 16 से कम न आये। जैसे की हमने 312 डेसीमल नंबर को 16 से विभाजित किया तो भागफल 20 आया और शेषफल 1 मिला। पुनः 20 को 16 से विभाजित किया तो भागफल 1 आया और शेषफल 4 मिला इस प्रकार शेषफल हमें क्रमशः 141 मिला

321/16 = 20 शेषफल 1
20/16 = 1 शेषफल 4
शेषफल 1

इस प्रकार (321)10 = (141)16

इस प्रकार हम डेसिमल नंबर को हेक्साडेसिमल में आसानी से बदल सकते हैं। आप ऑनलाइन टूल्स की मदद से किसी भी नंबर को किसी भी नंबर सिस्टम में कन्वर्ट कर सकते है। यहाँ पर हम आपको एक प्रसिद्द वेबसाइट का नाम बता रहे है जहा आप अपने जरुरत के अनुसार फॉर्मेट को सेलेक्ट करके किसी भी नंबर में बदल सकते है।

ऑनलाइन टूल की मदद से नंबर सिस्टम को बदले

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का Founder हूँ । इस वेबसाइट में हम आपको Technical News, Blogging, Computer Hardware, Networking, Linux, Server, Windows, Tips & Tricks, Clouding, Database, Prograaming, Hosting Digital Marketing, etc की Free जानकारी शेयर करते है । अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें ।

Leave a Reply