इस सोशल मीडिया के जमाने में यूँ तो बहुत सारे ऐप्स है लेकिन इन्ही सब के बीच व्हाट्सएप काफी ज्यादा फेमस है. ये एक ऐसा जरिया बना हुआ है जो आज पर्सनली और प्रोफ़ेसनली यूज़ हो रहा है. कई सारे लोग व्हाट्सअप से वीडियो कॉल भी करते है. अगर आप भी व्हाट्सएप के जरिये किसी को वीडियो कॉल करते है तो आपको सावधान होने की जरूरत है. ऐसा इसलिए क्योंकि व्हाट्सएप की तरफ से एक क्रिटिकल सिक्योरिटी बग की पहचान हुई है है.
दरअसल ये सिक्योरिटी बग आपके फोन में वीडियो कॉलिंग के दौरान अपने आप ही इंस्टॉल हो जाता है. इसके बाद जब आप व्हाट्सएप से किसी को वीडियो कॉल करते हैं, तो आपके फ़ोन में ऑटोमॅटिकली मैलवेयर प्लांट करने की अनुमति दे दी जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे यहाँ पर मैलवेयर एक तरह का वायरस है जो खुद की कॉपी बना कर आपके फ़ोन को संक्रमित कर आपका डाटा ले सकता है. चलिए आपको इस बारे में थोड़ा डिटेल में बताते है.
व्हाट्सएप मैलवेयर प्रॉब्लम
आपकी जानकारी के लिए बता दे WhatsApp की इस प्रॉब्लम के नाम को CVE-2022-36934 के नाम से जानते है. इस वायरस को सिक्योरिटी फ्लॉस के हिसाब से 10 में से 9 रेटिंग मिली है. अब आप इसी से अंदाज़ा लगा लीजिये ये कितना खतरनाक है.
कैसे करता है काम
एक रिपोर्ट के हिसाब से ये बग अटैकर्स को एक कोड के जरिये फोन में इंस्टॉल करने में हेल्प करता है. इस प्रोसेस को इंटिगर ओवरफ्लो कहते है. ये जो स्पेशल क्रॉफ्ट है वो वीडियो कॉलिंग के जरिए ही खतरनाक कोड को आपके फोन में इनस्टॉल करता है. असल में ये बग रिमोट कोड एक्जीक्यूशन वल्नबिलिटी मैलवेयर, स्पाईवेयर और बाकी के मैलेशियस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने का सबसे इम्पोर्टेन्ट जरिया है जो यूजर्स के फोन में अटैक करने का परमिशन देता है.
नुकसान
जैसे ही ये आपके फ़ोन में इंस्टाल होगा वैसे ही आपके डाटा लीक होने शुरू हो जाएंगे. जैसे की आपके पर्सनल फोटोज, वीडियो या फिर किसी से की गयी चैट. यह WhatsApp bug साल 2019 के बग की तरह है,.
वॉट्सऐप के अपडेटेड वर्जन से फिक्स होगा यह बग
वॉट्सऐप में आये इस बग से आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योकि वॉट्सऐप ने इसे फिक्स कर लिया है। वॉट्सऐप ने हालिया में अपडेटेड वर्जन रिलीज़ किया है जो यूजर के फ़ोन में इनस्टॉल वॉट्सऐप आटोमेटिक अपडेटेड हो जायेगा इसमें यूजर को कुछ करने की जरुरत नहीं है।