आज के समय में कैमरे नामक डिवाइस से तो सभी लोग वाकिफ होंगे है और यह फीचर आपके मोबाइल में भी होगा और एक अच्छा मोबाइल खरीदते समय लोग मोबाइल के अन्य फ़ीचरो के साथ साथ मोबाइल के कैमरा क्वालिटी पर विशेष ध्यान देते है। लेकिन जब बात अच्छे पिक्चर क्वालिटी की आती है तो सभी लोग DSLR कैमरा की सलाह देते है और मोबाइल में कितना ही अच्छा कैमरा हो लेकिन शादी , पार्टी , पिकनिक या अन्य महत्वपूर्ण कार्यो के लिए लोग DSLR से पिक्चर लेना पसंद करते है इसके अनेको उदाहरण आपको शादियों और पार्टियों या फिर अनेको सामाजिक और राजनैतिक सभा मंचो में देखने को मिलता होगा। अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की आखिर DSLR कैमरा क्या है इसमें ऐसे क्या फीचर है और यह कैसे काम करता है तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योकि अब आप सही जगह पर आये है क्योकि यहा पर हम आपको बताएँगे की , DSLR कैमरा क्या होता है इसका अविष्कार कब हुआ , डीएसएलआर का पूरा नाम क्या है ( DSLR Full Form In Hindi ) और डीएसएलआर से जुडी कुछ अन्य बाते।
DSLR का फुल फॉर्म हिंदी में – DSLR क्या है?
डीएसएलआर का पूरा नाम Digital Single-Lens Reflex होता है। यह एक ऐसा कैमरा होता है जिसमें केवल एक लेंस होता है और इस लेंस के माध्यम से फोटो ली जाती है, इसका ज्यादातर उपयोग प्रोफेशनल मूवी, फोटोग्राफी और यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए किया जाता है क्योंकि इसके द्वारा ली गयी पिक्चर और वीडियो की Quality बहुत अच्छी होती है।
DSLR कैमरा का इतिहास
दुनिया में आने वाली प्रत्येक वस्तु और डिवाइस का इतिहास होता है DSLR यानी digital single Lence Reflex कैमरे को सन 1969 में Willard S. Boyle और George E. Smith ने एक डिजिटल सेंसर के उपयोग से पहली इमेजिंग टेक्नोलॉजी का निमार्ण किया था। उसके बाद साल 1975 में kodak के एक इंजीनियर स्टीवन सेसन थे उन्होंने डिजिटल कैमरा का आविष्कार किया था। साल 1986 में kodak microelectronics Technology ने 1.3 mp CCD का इमेज सेंसर का निमार्ण किया गया था। और यह 1 मिलियन से अधिक pixel का था।
DSLR कैमरा के फायदे
- DLSR कैमरा की फोकसिंग स्पीड ज्यादा होती है।
- DLSR कैमरा में ली गयी फोटो के साथ हम एडिटिंग सम्बंधित कार्य आसानी से कर सकते है।
- DLSR कैमरा से क्लिक की गयी पिक्चर बहुत ही क्लियर और High Quality की होती है।
- DLSR कैमरा में Interchangeable Lens का प्रयोग होता है।
- DLSR कैमरा में डस्ट रिमूवल सिस्टम लगा होता है जो धूल को कैमरा के लेंस तक पहुंचने नहीं देती।
- इसमें ऑप्टिकल Viewfinder का उपयोग होता है।
- DSLR कैमरा में आप फ़िल्टर का उपयोग कर सकते है।
- इसकी बैटरी लाइफ अच्छी होती है।
DSLR कैमरा कैसे काम करता है?
एक DSLR कैमरा उपयोग होने वाले रिफ्लेक्स मिरर (या प्रिज्म) की मदद से कार्य करता है जो ऑप्टिकल व्यूफिंडर में प्रकाश को प्रतिबिंबित करता है, जिससे फोटोग्राफर को उनके सामने दिखाई देने वाली छवि को कैप्चर करने की इजाजत मिलती है जो प्रकाश लेंस से होकर गुजरता है और कैमरा बॉडी के अंदर दर्पण या प्रिज्म से परावर्तित हो जाता है। शटर रिलीज होने पर दर्पण हिल जाता है, जिससे इमेजिंग सेंसर के लिए प्रकाश का रास्ता खुल जाता है, जिसके परिणामस्वरूप एक अच्छी और हाई क्वालिटी के पिक्चर प्राप्त होती है।

SLR और DSLR में क्या अंतर है !!
- SLR पुराने जमाने का कैमरा है जिसमे कैमरा रोल का प्रयोग करते हैं और डीएसएलआर SLR का एक्सटेंड वर्जन है जो अभी ज्यादातर उपयोग किया जाता है।
- SLR में सिंगल लैंस का प्रयोग होता है और DSLR में सिंगल और डबल दोनों लेंस का प्रयोग किया जाता है।
- DSLR में SLR की अपेक्षा Camera Lens, Reflex Mirror , Focal Plan Shutter, Image Sensor, Matte Focusing Screen, Condenser Lens, Pentaprism और View Finder eyepiece जैसे कई अधिक फीचर मौजूद हैं ।
- SLR में कैमरा रोल (रील )में ही फोटो सेव होती है जिसकी एक निश्चित कैपेसिटी होती है उससे अधिक फोटो सेव नहीं कर सकते यदि अधिक फोटो क्लिक करनी है तो उसके लिए दूसरा कैमरा रोल इस्तेमाल करना होगा लेकिन DSLR में आप एसएलआर की अपेक्षा अधिक फोटो सेव कर सकते हैं।
- SLR में आप अपनी इच्छा से फोटो को डिलीट नहीं कर सकते उसमे जितनी भी फोटो क्लिक की गयी होती हैं वो सारी खुद व खुद सेव होती हैं। जबकि DSLR में आप अपनी इच्छा के अनुसार फोटो को सेव या डिलीट कर सकते हैं।
निष्कर्ष
उम्मीद करते है की आपको DSLR Full Form in Hindi आर्टिकल में बतायी जाने वाली बाते अच्छी लगी होंगी जैसे की डीएसएलआर का पूरा नाम क्या है , DSLR कैमरा का इतिहास डीएसएलआर कैसे कार्य करता है। DSLR के बारे में सम्पूर्ण जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया के शेयर करे और कोई सवाल है तो नीचे कमेंट सेक्शन में हमसे आप पूछ सकते है ।