delete WordPress Category in hindi यदि आपने वर्डप्रेस में कोई केटेगरी बना लिया और आगे उसका इस्तेमाल नहीं करने वाले है तो इस स्थित में आप उस केटेगरी को डिलीट कर सकते है। WordPress टुटोरिअल के केटेगरी चैप्टर में हमने अभी तक केटेगरी को Add करने और अपडेट करने के बारे में जाना लेकिन अब हम आपको केटेगरी delete करने के बारे में बताने वाले है।
जैसे की हम पहले बता चुके है की केटेगरी में किसी तरह का कार्य जैसे की जोड़ने और अपडेट करने के लिए आपको केटेगरी में जाना होगा। केटेगरी में जाने के लिए post पर क्लिक करते ही आपके सामने Categories ऑप्शन हाईलाइट हो जायेगा जैसे की नीचे की स्क्रीन में देख सकते है
delete WordPress Category in hindi
Posts पर क्लिक करें → Categories पर क्लिक करें

वर्डप्रेस में केटेगरी पेज पर क्लिक करते ही आपके वर्डप्रेस वेबसाइट में बनी सभी कैटेगरी और उस से सम्बंधित जानकारी दिखाई देगी। अब आप जिस केटेगरी को डिलीट करना चाहते है उस केटेगरी पर माउस का कर्सर लेकर जायेंगे तो delete का ऑप्शन दिखाई देगा।

जब आप किसी वर्डप्रेस के किसी केटेगरी को डिलीट करेंगे तो सिस्टम confirmation के लिए एक pop up मैसेज शो करेगा जिसमे आपको Yes पर क्लिक करना है यदि आप केटेगरी डिलीट नहीं करना चाहते है तो cancel पर क्लीक कर सकते है। Yes पर क्लिक करते ही डिलीट किये जाने वाले केटेगरी का नाम केटेगरी के पेज से हट जायेगा।

इस आर्टिकल में हमने केटेगरी को डिलीट कैसे करते है इस के बारे में जाना और उम्मीद करते है की इस वर्डप्रेस के टुटोरिअल में आपको सही और विस्तार पूर्वक जानकारी मिल रही होगी। यदि आपको वर्डप्रेस से सम्बंधित किसी तरह का डाउट है तो आप हमें कमेंट कर सकते है या मेल कर सकते है हम और हमारी एक्सपर्ट टीम आपके सभी सवालों के जवाब देगी। इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग पर जाये