पहले के आर्टिकल में आपने जाना की केटेगरी क्या है और वर्डप्रेस में एक नयी केटेगरी कैसे जोड़े। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की वर्डप्रेस में पहले से Add Category को अपडेट और Quick Edit कैसे करते है। इंटरनेट पर Edit WordPress Category सर्च करने पर आपको बहुत सारे आर्टिकल मिल जायेगे लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको केटेगरी एडिट करने के सरल ,आसान और स्क्रीन शॉट के साथ बताने वाले है
वर्डप्रेस में Edit केटेगरी How To Edit WordPress Category
वर्डप्रेस में केटेगरी को Edit /Update करने के लिए सबसे पहले आपको वर्डप्रेस में यूजर नाम और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।वर्डप्रेस में सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद बाए साइड में आपको Post मेनू पर क्लिक करें या माउस के कर्सर को लेकर जाने से Category का ऑप्शन हाईलाइट हो जायेगा। उसके बाद केटेगरी पर क्लिक करे।

केटेगरी पर क्लिक करते ही आपके सामने केटेगरी का पेज ओपन हो जायेगा जहा आपको पहले से बनी से सभी केटेगरी का नाम दिखाई देगा।

केटेगरी के एडिट ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने उस केटेगरी की सभी इनफार्मेशन दिख जाएगी जैसे की केटेगरी का नाम , slug Name , Parent Category , Description । केटेगरी में अपने अनुसार डाटा अपडेट कर सकते है।

केटेगरी में अपने अनुसार डाटा अपडेट करने के बाद अपडेट जानकारी को परमानेंट Save करने के लिए पेज को नीचे स्क्रॉल करके Update पर क्लिक करे।

केटेगरी को अपडेट करने के बाद update की गयी इनफार्मेशन को चेक करने के लिए Go to Categories ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप केटेगरी में मुख्य पेज पर आ जायेगे और केटेगरी में अपडेट इनफार्मेशन को चेक कर पाएंगे।

नीचे की पेज में आप देख सकते है की पहल Computer नाम के केटेगरी को बदल कर Information technology कर दिया है।

Quick Edit :
यदि आप किसी केटेगरी में कुछ लिमिटेड इनफार्मेशन को अपडेट करना चाहते है तो इस कार्य को आप Quick Edit ऑप्शन से कर सकते है।

किसी भी केटेगरी को Quick Edit ऑप्शन की सहायता से आप उस केटेगरी का नाम और स्लग नाम चेंज कर पाएंगे.
Quick Edit ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद डाटा को अपने अनुसार अपडेट करने के बाद सेव करने के लिए Update Category पर क्लिक करे इससे आपका अपडेट केटेगरी नाम और स्लग नाम डेटाबेस की सेव हो जायेगा ।

इस आर्टिकल में हमने आपको वर्डप्रेस के केटेगरी के बारे में विस्तार से समझाने का प्रयास किया और उम्मीद करते है की आपको वर्डप्रेस सीखने में मजा आ रहा होगा इस टुटोरिअल से सम्बंधित किसी तरह के फीडबैक और सलाह के लिए नीचे कमेंट करे जिससे हम आगे आने वाले आर्टिकल को और बेहतर बना सके और इसी तरह के इंट्रेस्टिंग आर्टिकल के लिए हमारे अन्य ब्लॉग siyaservice.com पर जाये।