You are currently viewing गूगल ड्राइव क्या है इसको कैसे इस्तेमाल करते है डिटेल्स में जाने
Google Drive Kya Hai

गूगल ड्राइव क्या है इसको कैसे इस्तेमाल करते है डिटेल्स में जाने

Rate this post

आज कल इंटरनेट पर एक कीवर्ड बहुत सर्च किया जाता है की गूगल ड्राइव क्या है (Google Drive Kya Hai ) और इसको इस्तेमाल कैसे किया जाये और इसको इस्तेमाल करने के क्या फायदे होते है तो हमने आपको इसके बारे में डिटेल्स में बताने के लिए इस आर्टिकल को आपके साथ शेयर कर रहे है जो आपको गूगल ड्राइव के बारे में डिटेल्स में और पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे।

इस टेक्नोलॉजी के ज़माने में डाटा सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर माना जाता है। डाटा के बारे में किसी महान व्यक्ति ने एक बात कही है ” डाटा इज मनी ” इसका मतलब है आज के समय में जिसके पास जितना अधिक डाटा और सोशल मीडिया है वह टेक्नोलॉजी में सबसे पॉवरफुल माना जाता है इसका सबसे बड़ा उदाहरण गूगल और फेसबुक से समझ सकते है। क्योकि के कम्पनिया डाटा के दम पर ही पूरी दुनिया में राज कर रही है पहले के ज़माने में डाटा को मैनेज और सुरक्षित रखने के लिए बुक्स और रजिस्टर का उपयोग किया जाता है जिसे मैनेज करना और दूसरे लोकेशन में ले जाने में कभी दिक्कत का सामना करना पड़ता था ।

फिर जमाना आया कंप्यूटर का जिसमे डाटा को स्टोर करने के लिए फ्लॉपी डिस्क हार्ड डिस्क , CD /DVD , पेन ड्राइव का इस्तेमाल होने लगा जिसे इस्तेमाल करना और दूसरे लोकेशन में ले जाना पहले के मुकाबले थोड़ा आसान था लेकिन इसे जरुरत पड़ने और न पडने दोनों स्थित में साथ में रखना था और डाटा की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं को करना पड़ता था जिससे डाटा के ख़राब होने , चोरी होने और खो जाने जैसे समस्याएं होने का खतरा बना रहता था ।

लेकिन आज के एडवांस टेक्नोलॉजी के ज़माने में क्लाउड के द्वारा डाटा की उपलब्धता और सुरक्षा करना दोनों बहुत आसान कार्य हो गया है। आज के समय में आपको अनगिनत क्लाउड कम्पनिया मिलेंगी जो आपके डाटा को ऑनलाइन क्लाउड में स्टोर करने की सुविधा देती है और जिसे इंटरनेट के द्वारा किसी भी स्थान से और कभी भी एक्सेस कर सकते है और डाटा स्टोरेज सर्विस के साथ साथ आपके डाटा को सुरक्षा भी देने का कार्य करती है।

जब हम क्लाउड और ऑनलाइन डाटा स्टोरेज और सुरक्षा की बात कर रहे है और टेक्नोलॉजी के बादशाह गूगल का नाम न ले ऐसा कैसे हो सकता है क्योकि गूगल का नाम टेक्नोलॉजी में सबसे पहले आता है जो आपको अनेको प्रकार की फ्री और पैड सर्विस देने का कार्य करती है और जिसका उपयोग आज के ज़माने में अधिकतर लोग करते है

आज के समय में गूगल से सभी लोग अच्छी तरह परिचित है वैसे आज के समय में गूगल की लगभग 271 सर्विसेस है और गूगल जरुरत के अनुसार एक नयी सर्विस को लांच करते जा रहा है लेकिन इस आर्टिकल में हम गूगल की डाटा स्टोरेज सर्विस गूगल ड्राइव (google Drive) के बारे में जानेगे जैसे की गूगल ड्राइव क्या है (Google Drive kya hai ) , गूगल ड्राइव सर्विस को कैसे उपयोग करे , गूगल ड्राइव सर्विस को उपयोग करने के फायदे और क्या हमें डाटा स्टोर करने के लिए गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं इस तरह के अनेको सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल के द्वारा मिलने वाले है।

गूगल ड्राइव क्या है Google Drive kya hai

हम सभी के फ़ोन में गूगल ड्राइव का ऑप्शन जरूर पाया जाता है । गूगल ड्राइव गूगल के द्वारा ही दी जाने वाली एक सेवा है । जहाँ आप ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स, फोटोज और डॉक्यूमेंट इत्यादि को स्टोर कर सकते हैं। यह एक क्लाउड बेस्ड डाटा स्टोरेज सर्विस है। जिसमें आप फ़ाइल को ऑनलाइन स्टोर कर सकते है और जरुरत पड़ने पर इंटरनेट के माध्यम से किसी भी स्थान से ऐक्सस कर सकते है ।

गूगल ड्राइव में आपके द्वारा सेव किया जाने वाला डाटा पूर्ण रूप से सुरक्षित होता है क्योकि इसकी सुरक्षा की गारंटी गूगल स्वयं लेता है । यहाँ आप किसी भी तरह के डिजिटल डाटा को ड्राइव में अपलोड करके लम्बे समय तक सुरक्षित रख सकते है।

सिर्फ इतना ही नही एक बार जब आप गूगल ड्राइव में किसी फ़ाइल, इमेज, वीडियो इत्यादि डॉक्यूमेंट को सेव कर देते है तो इसे आप किसी भी दूसरे डिवाइस जैसे की मोबाइल या वेबसाइट के माध्यम से अपलोड की गई फाइलों को एक्सेस कर सकते है क्योकि आपका अपलोड डाटा और आपकी फाइलें ऑनलाइन हमेशा मौजूद रहती है और सुरक्षित भी रहती है जिसे आप कही भी एक्सेस कर सकते है।

गूगूगल ड्राइव में किस तरह का डाटा सेव किया जाता सकता है

यदि आप भी गूगल ड्राइव का इस्तेमाल क्लाउड में डाटा को सुरक्षित करने के लिए उपयोग करना चाहते है यहाँ आप किसी भी तरह का डाटा स्टोर कर सकते है जैसे की , डाक्यूमेंट्स, फ़ोटो, वीडियो , पीडीएफ , इमेज आदि तरह के डाटा को स्टोर करके रख सकते है।

गूगल ड्राइव सब्सक्रिप्शन चार्ज क्या है google drive subscription charge

अगर आप गूगल ड्राइव का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते है यानि की इसे इस्तेमाल करना चाहते है तो गूगल आपको 15 GB तक के डाटा को गूगल ड्राइव में स्टोर करने के लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं लेता है यदि आपको इससे ज्यादा स्टोरेज की सुविधा चाहिए तो आप गूगल ड्राइव का सब्सक्रिप्शन ले सकते है। जहाँ 100 GB स्टोरेज के लिए आपको $ 1.99 प्रति महीने देना पड़ेगा है और यदि आप 1 TB स्टोरेज का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते है तो इसके लिए आपको $9.99 प्रति महीने का प्लान लेना पड़ेगा है। इसके अलावा GSuit एकाउंट के लिए $5 प्रति महीने , प्रति यूजर चार्ज लगता है। अतः आप अपनी जरूरत के अनुसार गूगल ड्राइव का सब्सक्रिप्शन ले सकते है। गूगल ड्राइव सुब्स्क्रिप्शन चार्ज अलग अलग देशो के लिए अलग होते है और इसके चार्ज समय समय पर ऑफर और डिस्काउंट से बढ़ाते घटते रहते है।

google drive subscription india

गूगल ड्राइव उपयोग के फायदे Benefits of using Google Drive

इस आर्टिकल में अपने अभी तक जाना की गूगल ड्राइव क्या है (google drive Kya Hai ) और इसके सब्सक्रिप्शन प्लान कितने प्रकार के है अब नीचे के शेष आर्टिकल में हम आपको गूगल ड्राइव उपयोग के फायदे बताने वाले है।
यदि आपने अभी तक एक बार भी गूगल ड्राइव का इस्तेमाल नही किया है तो आप गूगल ड्राइव के फायदे जानने के बाद इसे इस्तेमाल करना शुरू कर सकते है।

  1. गूगल ड्राइव, क्लाउड पर आधारित सेवा है । जहाँ आप अपने डेटा को ऑनलाइन स्टोर करने की सुविधा मिलती है और जरूरत पड़ने पर इसे इंटरनेट के माध्यम से किसी भी स्थान से एक्सेस कर लेते है।
  2. गूगल ड्राइव में आपका डेटा ऑनलाइन सेव होता है अतः आपको साथ में हार्ड कॉपी लेकर जाने की जरूरत नही पड़ती है। और डाटा खोने , चोरी होने या खराब होने का डर नही रहता है
  3. अगर आप गूगल में हाई क्वालिटी की इमेज सेव करना चाहते है तो यह आपको सबसे अच्छा विकल्प देता है।
  4. गूगल ड्राइव में आपको 15GB तक का फ्री स्टोरज मिलता है इससे अधिक का डाटा स्टोर करने के लिए आपको चार्ज देना पड़ेगा ।
  5. यहाँ आप सेव की गई फ़ाइल पर अपना प्राइवेसी कंट्रोल भी रख सकते है जैसे आपके द्वारा स्टोर की गयी फ़ाइल को आप किसी अन्य के साथ शेयर कर सकते है या शेयर की गई फ़ाइल में View , Edit , कमेंट इत्यादि का फीचर दे सकते है
  6. गूगल ड्राइव में आपको डाटा का आटोमेटिक Backup और Restore करके रखने की सुविधा देता है।,
  7. इसमें आप अपने जरुरत के अनुसार फोल्डर क्रिएट करने की सुविधा देता है जिससे आप डाटा को अच्छी तरह केटेगरी में रख सकते है और जरुरत पड़ने पर इसे आसानी से सर्च कर सकते है।
  8. गूगल ड्राइव में आपकी फाइलें हाई लेवल के टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके सुरक्षित रखा जाता है
  9. google drive सर्विस का इस्तेमाल आप किसी भी तरह के डिवाइस जैसे की कंप्यूटर, टेबलेट, लैपटॉप या मोबाइल इत्यादि में आसानी से कर सकते है ।

मोबाइल से गूगल ड्राइव कैसे उपयोग करें how to use google drive from mobile

मोबाइल से गूगल ड्राइव को इस्तेमाल करना बेहद आसान है बस इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फ़ॉलो करने होंगे जिसके बारे में हमने नीचे बताया है।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल से गूगल ड्राइव ऐप्प को ओपन कर ले। हालांकि सभी एंड्राइड फ़ोन में गूगल ड्राइव पहले से ही इनस्टॉल रहता है अतः आपको इसे डाउनलोड करने की जरूरत नही पड़ती है परन्तु यदि आपके फ़ोन में यह इनस्टॉल नही है तो आप इसे Google Play Store से आसानी से डाउनलोड भी कर सकते है।
google drive App
  • गूगल ड्राइव ऐप को ओपन करने के बाद आपको गूगल में रजिस्टर Email ID से लॉगिन करना होगा
gmail login page
gmail login page for password
  • गूगल ड्राइव में सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद आप गूगल ड्राइव में पहले से उपलोड डाटा को देख सकते है लेकिन यदि अपना अकाउंट नया है तो गूगल के द्वारा कुछ उदाहरण डॉक्यूमेंट पहले से अपलोड मिलेंगे यदि आप गूगल ड्राइव में डाटा उपलोड करना चाहते है तो आपको नीचे दाहिने तरफ प्लस (+) का चिन्ह दिखाई देगा
google drive home page
  • प्लस (+) का चिन्ह पर क्लिक करने के बाद आपको कई विकल्प देखने को मिलेंगे है जैसे Folder , Upload , Scan , Google Docs , Google Sheet , Google Slides . अब आप जिस तरह का डॉक्युमनेट अपलोड करना चाहते है उस पर क्लिक करे जैसे की उदाहरण के लिए हमें कोई Docs file अपलोड करना है तो तो मै डॉक्स पर क्लिक करूंगा यदि आप इनमे से अन्य कोई फॉर्मेट अपलोड करना चाहते है तो upload कर क्लिक करे।
upload data in google drive
  • यदि आप किसी डाटा को Google ड्राइव में अपलोड करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना है तो इससे आपके फ़ोन की गैलरी या फ़ोन मेमोरी खुल जाती है । जहा से आप जिस तरह का डाटा अपलोड करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर सकते है।
  • फ़ोन में गूगल ड्राइव इस्तेमाल करके आप किसी भी फ़ाइल को डाउनलोड भी कर सकते है या उसका बैकअप भी ले सकते है। इस तरह आप मोबाइल में आप गूगल ड्राइव का उपयोग कर सकते हैं।

गूगल ड्राइव के डाटा को अन्य के साथ शेयर कैसे करें Share Google Drive data

कभी कभी गूगल ड्राइव के डाटा को किसी अन्य के साथ शेयर करने की जरुरत पद जाती है यदि आप गूगल ड्राइव के डेटा को दूसरों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताये गये निर्देशो का पालन करना होगा :

  • इसके लिये सबसे पहले जिस फ़ाइल और डाटा को किसी अन्य के साथ शेयर करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे।
share google drive data to another
  • शेयर किये जाने वाले फाइल को सेलेक्ट करने के बाद ऊपर दाहिने साइड में आपको तीन बिंदु दिखाई देंगे ऊपर पर क्लिक करे और उसके बाद Share ऑप्शन पर क्लिक करें अब गूगल आपसे व्यक्ति या ग्रुप का नाम पूछेगा जिस व्यक्ति के साथ आप गूगल ड्राइव के फ़ाइल शेयर करना चाहते है उसका ईमेल आईडी डाल दें ।
share google drive data
  • डाक्यूमेंट्स शेयर करने से पहले आपको कुछ विकल्प भी दिया जाता है जैसे कि जिस व्यक्ति के साथ आप डेटा शेयर कर रहे है उसे आप कितना एक्सेस देना चाहते है । अगर आप चाहेंगे तभी वह व्यक्ति आपके द्वारा भेजी गई फ़ाइल को एडिट भी कर सकते है। सिर्फ इतना ही नही आप चाहें तो सिर्फ व्यू के विकल्प का एक्सेस भी दे सकते है । इसके अलावा साइड बार में कमेंट्स करने का भी ऑप्शन दिया जाता है ताकि अगर भेजी गई डाक्यूमेंट्स के बारे में कुछ कमेंट्स करना है तो वो भी किया जा सके।
set permission to google drive
  • डॉक्युमेन्ट शेयर करने के लिए जब आप कांटेक्ट सेलेक्ट करते है तो ईमेल एड्रेस के पास ही में आपको हु कैन एडिट (Who Can Edit) मेनू के विकल्प में क्लिक कर लेना होता है । यहाँ आपको कैन एडिट , कैन व्यू और कैन कमेंट (Can Edit , Can View, Can Commnet) का ऑप्शन मिल जाता है।
  • इसके साथ ही साथ आप यहाँ पर एक शेयरऐबल लिंक भी बना सकते है , जिससे सामने वाला व्यक्ति आपके द्वारा भेजे गए यूआरएल की मदद से भी गूगल क्रेडेंशियल में साइन इन करके भी उस यूआरएल को खोल सकता है और आपके द्वारा भेजी गई फ़ाइल को देख सकता है।

गूगल ड्राइव में अपलोड डाटा को डिलीट कैसे करें Delete Google Drive Data

यदि आप गूगल ड्राइव में अपलोड डाटा को डिलीट करना चाहते है तो इसे नीचे बताये गये कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से किया जा सकता है :

  • सबसे पहले गूगल ड्राइव में लॉगिन करे जहा गूगल ड्राइव में मौजूद सारे फोल्डर दिखाई देंगे अब आप जिस फ़ोटो, वीडियो या डेटा को डिलीट करना है से सेलेक्ट करे ।
  • डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने तीन डॉट्स से लेफ्ट साइड में तीसरा ऑप्शन डिलीट का दिखाई देगा , जिस पर आपको क्लिक करके फाइल को डिलीट कर सकते है। या फिर 3 डॉट्स पर क्लिक करते ही आपके सामने मेनू लिस्ट आएगी , अब आपको स्क्रॉल करके नीचे जाना है जहा आपको रिमूव का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप गूगल ड्राइव में अपलोड फाइल को डिलीट कर सकते है ।
delete google drive data
  • जैसे ही आप किसी भी डेटा को रिमूव करते है तो वो सीधे ट्रैश फोल्डर में चली जायेगी । जहाँ आपके द्वारा डिलीट किया गया डाटा 30 दिनों तक मौजूद रहेगा और फिर उसके बाद ऑटोमॅटिक परमानेंट डिलीट हो जायेगा। यदि आपको डाटा ट्रैश फोल्डर से भी डिलीट करना है या डिलीट किये गए डाटा को रिकवर करना चाहते है तो इसके लिए आपको गूगल ड्राइव के ट्रैश फोल्डर में जाना होगा । इसके लिए आपको गूगल ड्राइव के होम पेज के ऊपर बाये साइड में तीन लाइन दिखयी देंगी उस पर क्लिक करने के बाद Trash ऑप्शन दिखाई देगा जहा आपको डिलीट किये हुए फाइल्स दिखाई देंगे अब आप गूगल ड्राइव से डिलीट किये गए डाटा को परमानेंट (हमेशा के लिए ) डिलीट करना चाहते है तो Delete forever पर क्लिक करे और डिलीट किये गए फाइल को रिकवर करने के लिए restore पर क्लिक करे।
recover delete file from google drive

गूगल ड्राइव के डाटा को ऑफलाइन कैसे उपयोग करें। How to use google drive data offline.

जैसा कि हमनें आपको बताया था कि गूगल ड्राइव क्या है (Google Drive Kya Hai ) और इस के सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता पड़ती है लेकिन यदि आप चाहें तो गूगल ड्राइव की सर्विस को ऑफलाइन भी इस्तेमाल कर सकते है क्योंकि गूगल ड्राइव , ऑफलाइन सर्विस को सपोर्ट करता है इसलिए आप बिना इंटरनेट के ड्राइव में अपलोड फाइल को एक्सेस कर सकते है।

गूगल ड्राइव में उपस्थित किसी फाइल और फोल्डर को ऑफलाइन एक्सेस करने के लिए आपको गूगल ड्राइव में लॉगिन करने के बाद जिस फाइल और डॉक्यूमेंट को ऑफलाइन करना चाहते है उस पर क्लिक करे।

access google drive data offline

डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करने के बाद फाइल के ऊपर बने तीन डॉट्स पर क्लीक करे जिससे आपको Make available offline का ऑप्शन दिखाई देगा इस ऑप्शन पर क्लिक करते है गूगल ड्राइव का डाटा ऑफलाइन बिना इंटरनेट के एक्सेस कर सकते है।

क्या गूगल पर अपलोड डाटा सुरक्षित होता है is data is secure in google Drive

गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करने से पहले आपके मन मे भी यह सवाल जरूर आता होगा कि क्या गूगल पर अपलोड डेटा सुरक्षित होता है तो आपको बता दें कि आज दुनिया मे करोड़ो लोग गूगल का इस्तेमाल कर रहे है । यह काफी भरोसेमंद है और इनका सिक्योरिटी लेवल बहुत अच्छा होता है। गूगल ड्राइव , क्लाउड की सर्विस को इस्तेमाल करने से आप अपने डेटा को कभी भी , किसी भी अन्य डिवाइस में ऐक्सस कर सकते है तो वंही दूसरी तरफ यहाँ आपका डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। यहाँ आपका डेटा डिजिटल मोड में गूगल की सुरक्षा में सेव रहता है। गूगल ड्राइव से आपका डेटा चोरी नही हो सकता है और गूगल के द्वारा न ही इसका गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है। अतः आप इस बात का पूर्ण विश्वास रख सकते है कि गूगल पर अपलोड डाटा सुरक्षित होता है।

लेखक के अंतिम शब्द


आज के समय में आपको क्लाउड में डाटा स्टोरेज के लिए इंटरनेट पर अनेको कम्पनिया मिल जाएगी है जिनके डाटा स्टोर करने का सर्विस चार्ज और सुरक्षा में बहुत अंतर हो सकता है लेकिन गूगल का नाम टॉप में देखने को मिलेगा क्योकि गूगल डाटा सुरक्षा और लोगो के बीच अच्छी सर्विस के लिए जाना जाता है। गूगल आपको ऐसी बहुत सारी सर्विस फ्री में देता है जिसे आप पर्सनल उपयोग के लिए फ्री में यूज़ कर सकते है।

इस तरह आज के इस आर्टिकल में हमनें आपको गूगल ड्राइव क्या है (Google Drive Kya Hai) से संबंधित सभी तरह की जानकारियां देने की कोशिश किया है । उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह अर्टिकल (Google Drive Kya Hai) जरूर पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक लोगो के बीच शेयर करे जिससे आपके जैसे अन्य लोगो को इसके बारे में जानकारी मिले और हमारा ” सभी टेक्निकल बने ” मिशन से अधिक से अधिक लोग जुड़ सके। इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी तरह के फीड बैक और सवाल के लिए हमें कमेंट करे हमारी टीम आपके सभी तरह के सवालों का जवाब देगी। इसी तरह की जानकरी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग siyaservice.com , simitech.com पर जाये और अधिक से अधिक जानकारी हासिल करे।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply