देश के हर युवा का सपना होता है की वह देश की सेवा करे लेकिन देश और राष्ट्र की सेवा करने के बहुत सारे तरीके होते है जैसे की कुछ युवा डॉक्टर बनाते है तो कुछ इंजीनियर और वैज्ञानिक लेकिन इस (CRPF Full Form)आर्टिकल के माध्यम से हम आपको देश की सुरक्षा के लिए किये गए योगदान के बारे में बात करेंगे जी हा आपको टाइटल से पता चल गया होगा की आज हम CRPF के बारे में बात करेंगे।
देश के बहुत सारे युवा इस क्षेत्र में आना चाहते है लेकिन उनको इसके बारे में सही जानकारी नहीं होती है और सही जानकारी न होने के कारण लोग गलत फैसला ले लेते है जो बाद में घातक साबित होती है। तो दोस्तों इस आर्टिकल CRPF Full Form) में हम जानेगे की CRPF क्या होती है , इसका फुल फॉर्म (CRPF Full Form)) क्या होता है , इसका इतिहास क्या है , इसके कार्य क्या होते है और किसी उम्मीदवार को इस डिपार्टमेंट में आने के लिए किस तरह की तैयारी और योग्यता होनी चाहिए और एक CRPF जवान को कितनी सैलरी और अन्य किस तरह की सुविधाएं दी जाती है।
सीआरपीएफ क्या है
सीआरपीएफ का फुल फॉर्म Central Reserve Police Force होता है जिसे हिंदी में केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल के नाम से भी जाना जाता है । केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में इसआर्म फोर्स का नाम सबसे पहले आता है यह आर्म फ़ोर्स भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करता है। सीआरपीएफ का मुख्य उदेश्य होता है देश के अंदर शांति बनाये रखना , उग्रवाद और आतंकवाद से निपटने एवं राज्य / केंद्र शासित प्रदेशों की सहायता करने के लिए हमेशा तत्पर रहना होता है। सीआरपीएफ नक्सल को ख़त्म करने के लिए हमेशा नये नये ऑपरेशन पर कार्य करती रहती है।
सीआरपीएफ का इतिहास
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 27 जुलाई 1939 को क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस (Crown Representative Police)के रूप में अस्तित्व में आया। यह देश का सबसे पहला सेंट्रल पैरामिलिट्री फाॅर्स है जिसे अब सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फाॅर्स के नाम से जाना जाता है । 1936 में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मद्रास प्रस्ताव के बाद भारत की तत्कालीन रियासतों में राजनीतिक अशांति और विद्रोह के जवाब में इस सीआरपीएफ का गठन किया गया था और क्राउन प्रतिनिधि की बढ़ती इच्छा से देशी राज्यों के विशाल बहुमत की मदद की जा रही थी।
यह 28 दिसंबर 1949 को सीआरपीएफ अधिनियम के पारित होने पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का निर्माण हुवा। श्री वीजीकानेतकर को सीआरपीएफ के पहले महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। तब से सीआरपीएफ भारत को एक बेहतर स्थान बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहा है । सीआरपीएफ में कुल 246 बटालियन है जिन्हे कार्य के अनुसार अलग कार्य क्षेत्र में बांटा गया है जिन्हे विस्तार ने नीचे समझ सकते है।
- 208 कार्यकारी बटालियन
- 6 महिला बटालियन
- 15 आरएएफ बटालियन
- 10 कोबरा बटालियन
- 5 सिग्नल बीएनएस
- 1 स्पेशल ड्यूटी ग्रुप
- 1 पार्लियामेंट ड्यूटी ग्रुप
सीआरपीएफ का मिशन
सीआरपीएफ की नियुक्ति देश की परिस्थित को ध्यान में रखते हुए राज्य / केंद्र शासित प्रदेशों में किसी भी स्थान में की जाती है जहा पर अशांति , उग्रवाद ,आंतकवाद और नक्सलवाद जैसी समस्या हमेशा बनी रहती है। CRPF गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करता है इसलिए गृहमंत्रालय द्वारा जारी किये गए आदेश को अपने कार्य क्षेत्र में शक्ति के साथ लागू करता है।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का मिशन होता है देश के में कानून व्यवस्था बनाये रखना , सामाजिक शांति व्यवस्था , आंतरिक सुरक्षा और कुशलता को बनाए रखना , राष्ट्रीय अखंडता को बनाए रखने और संविधान की सर्वोच्चता को बनाए रखते हुए सामाजिक के विकास को बढ़ावा देने में कार्य करना।
सीआरपीएफ के लिए योग्यता
राज्य या केंद्र सरकार के किसी भी सर्विस के लिए सरकार द्वारा कुछ अनिवार्य योग्यता निर्धारित की जाती है। अगर शैक्षिक योग्यता की बात की जाये तो उम्मीदवार
किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज से कम से कम इंटरमीडिएट (10+2 ) पास होना चाहिए। सीआरपीएफ के लिए उमीदवार की न्यूनतम उम्र सीमा 20 साल और अधिकतम उम्र सीमा 25 साल होती है। सरकार द्वारा कुछ वर्गो के लिए आयु सीमा में छूट देती है जैसे की एससी एवं एसटी वर्गों के लिए 5 साल ,ओबीसी वर्ग के लिए 3 साल और सेंट्रल Government के अन्य कर्मचारियों के लिए 5 साल की छूट देने का प्रावधान है।
सीआरपीएफ के लिए शारीरिक मानक
उम्मीदवार के पास घुटने टेकने, फ़्लैट पैर नहीं होना चाहिए, आंखों में वैरिकाज़ नस या भेंगापन , रंग दृष्टि और उम्मीदवार अच्छी मानसिक स्थिति में होना चाहिए शारीरिक स्वास्थ्य और किसी भी संभावित शारीरिक रोग से मुक्त होना चाहिए जो ड्यूटी के समय किसी भी तरह के कार्य में जवान को हस्तक्षेप न करे ।
| उंचाई | पुरुष के लिए – 170 सेमी। महिला – 157 सेमी। |
| छाती | पुरुष के लिए: सामान्य – 80 cms और फुलाव के साथ न्यूनतम 80 सेमी। |
| वज़न | पुरुष और महिला के लिए: ऊंचाई और उम्र के अनुपात में चिकित्सा मानकों के अनुसार। |
| नेत्र दृष्टि | न्यूनतम दूरी की दृष्टि होनी चाहिए 6/6 और 2 आँखों का 6/9 होना चाहिए बिना चश्मा पहने |
CRPF के कार्य
- प्राकृतिक आपदाओं के समय बचाव और राहत कार्य करना
- VIP , नेताओ और देश की अन्य महत्वपूर्ण धरोहर की सुरक्षा करना।
- विशेष रूप से अशांत क्षेत्रों में चुनाव, सामाजिक , राजनैतिक और रैलियों के समय सुरक्षा का प्रावधान करना।
- भीड़ , दंगा , उग्रवाद इत्यादि को संभालना।
- सरकार के अनुसार संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में भाग लेना।
- देश में युद्ध की स्थिति होने पर दुश्मन से लड़ना।
- नक्सल वाद क्षेत्रो में सर्च ऑपरेशन चलना और उन्हें खत्म करना।
सीआरपीएफ की सैलरी
सीआरपीएफ जवान की सैलरी उसके पद और कार्य के अनुभव के अनुसार अलग अलग होती है एक जवान की अनुमानित सैलरी लगभग 20000 हो सकती है जो आगे जाकर कुछ सालो के अनुभव के बाद ₹69,108 से ₹70,527 हर महीने तक हो सकती है। सीआरपीएफ जवान सर्कार द्वारा सैलरी के साथ साथ अन्य सेवाएं जैसे की मेडिकल , पेंशन , डेली भत्ते इत्यादि भी दिए जाते है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने सीआरपीएफ के बारे में उदाहरण के साथ आसान शब्दो में समझाने का प्रयास किया उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा तो इसे अधिक से अधिक शेयर करे और इस आर्टिकल से सम्बंधित अपना फीडबैक दे। इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉक Siyaservice.com को देखे।