दोस्तों अपने PSU का नाम तो सुना होगा कुछ लोग इसे सिर्फ नाम से जानते है तो कुछ लोग सिर्फ इसके फुल फॉर्म से जानते है। अक्सर PSU से सम्बंधित सवाल कॉम्पिटिटिव एग्जाम और इंटरव्यू में पूछ लिया जाता है। आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बातएंगे की PSU क्या है , PSU Full Form क्या होता है यह कैसे कार्य करता है और इसके अंतर्गत कितनी कम्पनिया आती है और इसमें सरकार की क्या भूमिका होती है इस तरह की जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
पीएसयू क्या होता है
पीएसयू के बारे में जानने से पहले आपको इसके फुल फॉर्म के बारे में जानना बहुत जरुरी है (PSU Full Form) Public Sector Undertaking होता है और लोगो द्वारा इसे हिंदी में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के नाम से जाना जाता है कहते है। PSU के अंतर्गत देश की उन कंपनियों की लिस्ट आती है जिसका अधिकांश Equity और शेयर सरकार के पास होता है।
साधारण शब्दो में जाने तो जिस कंपनी में उस कंपनी के मालिक (चेयरमैन) से अधिक अधिकार सरकार के होते है। वैसे तो PSU के अंतर्गत बहुत सारी कंपनी आती है जिसे आगे हम देखेंगे लेकिन अभी उदाहरण के लिए आप हम एक कंपनी से इसे समझते है जिनका नाम है BHEL . भेल कंपनी एक सरकारी कंपनी है जिसके सभी नियम और कानून सरकार कर्मचारियों को सैलरी इत्यादि सरकार द्वारा दिए जाती है क्योकि इस कंपनी के अधिकतर share सरकार के है और इसलिए इस कंपनी को PSU यानी की Public Sector Undertaking कंपनी कहते है।
Public Sector Undertaking सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम
अब आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा की भारत या फिर दुनिया में सरकारी कंपनी और प्राइवेट कंपनी को कैसे जाना जाये तो इसका सबसे सरल तरीका ये है की जिस कंपनी के 51% share में सरकार का अधिकार है उस कंपनी को सरकारी कंपनी कहा जाता उस कंपनी के अधिकतर कानून सरकार द्वारा बनाये और चलाये जाते है और जिस कंपनी में सरकार के पास शेयर नहीं है या फिर उस कंपनी के चैयरमेन (मालिक ) से कम शेयर है उस कंपनी को प्राइवेट कमपनी कहते है।
PSUs की मुख्य श्रेणियाँ
PSU को मुख्य तीन भागो में बांटा गया है जिसे आप नीचे देखे सकते है।
- सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (पीएसई)
- केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (सीपीएसई)
- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (PSB)
PSU Company में Job कैसे प्राप्त करे
जैसा की हमने ऊपर जाना की PSU के अंतर्गत आने वाली कंपनी में सरकार का स्वामित्व होता है तो देश के बहुत सारे युवा इस कंपनी में कार्य करने के इच्छुक रहते है तो आपको बता दे की इसमें कार्य करने के लिए आपके पास कुछ अनिवार्य योग्यता होना चाहिए जिसे आप नीचे देख सकते है
शैक्षिक योग्यता
- यदि आपके पास टेक्निकल में ग्रेजुएशन की डिग्री है जैसे की B.E./B. Tech./ B . Pharm इत्यादि तो आप इस कंपनी में जॉब के लिए apply कर सकते है
- यदि आपने GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering) की एग्जाम पास किया है तो भी आप PSU के अंतर्गत आने वाली कंपनी में जॉब के लिएapply करने के बाद आपको direct इंटरव्यू के लिए बुला सकते है
- यदि अपने बीई, बीटेक और बीएससी में टॉप (First Class ) किया है और आपका स्कोर 60 से अधिक है तो भी आप PSU के अन्तर्गत आने वाली कंपनी में Apply कर सकते है
नोट : जिस कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते है उस कम्पनी के official वेबसाइट में जाकर उसकी अनिवार्य योग्यता को देख सकते है
PSU के लिए आयु
PSU में जॉब करने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 22 साल और आदिक से अधिक 40 होना चाहिए
PSU के अंतर्गत आने वाली कंपनी
भारत में बहुत सरकारी और प्राइवेट कंपनी है वैसे PSU के अंतर्गत बहुत सारी कंपनी आती है कुछ प्रसिध्द PSU कंपनी की लिस्ट आपको नीचे दे रहे है जिसको अधिकार लोग जानते है और परीक्षा और इंटरव्यू में हमेशा इसी के नाम पूछे जाते है
नीचे दिए गए कम्पनिया Public Sector Undertaking के अन्तर्गत आती है जिस पर पूरा अधिकार सरकार का होता है इसके आलावा भी देश अनेक राज्यों में बहुत सारी कम्पनिया है जो PSU के अन्तर्गत कार्य कराती है
- Coal India Limited
- State Bank of India
- Food Corporation of India
- Indian Oil Corporation Limited
- Power Grid Corporation of India
- Bharat Heavy Electricals Limited
- Mahanagar Telephone Nigam Limited
- National Thermal Power Corporation
- Bharat Petroleum Corporation Limited
- Oil & Natural Gas Corporation Limited
PSU : Power Supply Unit
अपने अभी ऊपर PSU full form जाना जिसका उपयोग सरकार कंपनी और प्राइवेट कंपनी को समझने के लिए किया जाता है लेकिन अब हम आपको PSU के अन्य फुल फॉर्म के बारे में बताएँगे जिसका उपयोग इलेक्ट्रिक डिवाइस में उपयोग होता है। PSU का फुल फॉर्म (PSU ka Full Form ) Power Supply Unit होता है जिसका उपयोग हर एक इलेक्ट्रिक डिवाइस जैसे की कंप्यूटर ,AC ,टीवी, लैपटॉप, फ्रीज, Microwave इत्यादि में उपयोग किया जाता है। इसका मुख्य कार्य होता है
AC Power को DC Power में convert करना जिससे आपका इलेक्ट्रिक डिवाइस अच्छे से कार्य कर सके। पावर सप्लाई मुख्य दो प्रकार के होते है linear Power Supply ,SMPS ,AC ,टीवी, लैपटॉप, फ्रीज, Microwave इत्यादि में उपयोग होने वाले Power supply को linear Power Supply कहते है कंप्यूटर, laptop में उपयोग होने वाले Power Supply को SMPS (Switch Mode Power Supply ) कहते है
PSU से सम्बंधित कुछ अन्य फुल फॉर्म
- PSU : Pennsylvania State University
- PSU : Penn State University
- PSU :- Portland State University
- PSU :- Prince Of Songkla University
- PSU :- Polotsk State University
- PSU :- Plymouth State University
- PSU :- Pittsburg State University
- PSU :- Prince Sultan University
- PSU :- Project Support Unit
- PSU :- Plastic Surgery Company
- PSU :- Public Sector Unit
- PSU :- Public Sector Undertaking
- PSU :- Pupil Support Unit
- PSU :- Public Sector Union
- PSU :- Professional Skaters Union
- PSU :- Primary Sampling Units
- PSU :- Page Set Up
- PSU :- Printer Scalable Unit
- PSU :- Prescribing Support Unit
- PSU :- Port Security Unit
- PSU :- Power Sensor Unit
- PSU :- Power Switching Unit
- PSU :- Police Support Unit
- PSU :- Police Standards Unit
- PSU :- Partido Socialista Unificado
- PSU :- Primary Sampling Unit
- PSU :- Passenger Service Unit
- PSU :- Python Secret Underground
- PSU :- Please Shut Up
- PSU :- Pathogen Sequencing Unit
- PSU :- Parmeson Salami Uglifruit
- PSU :- Pathetic Socialist University
- PSU :- Penn Skate University
- PSU :- Penn Spam University
- PSU :- Pennsylvania Second-rate University
- PSU :- Pennsylvania Snowflake University
- PSU :- Pennsylvania Soviet University
- PSU :- Pizza Supply Underwriters
- PSU :- Poorland State University
- PSU :- Pork Sausage University
- PSU :- Portland Socialist University
- PSU :- PolySUlfone
- PSU :- Practical Salinity Units
- PSU :- Program Stream Unit
- PSU :- Pre Screen Unit
- PSU :- Power supply
- PSU :- Penn State
- PSU :- Patch Set Update
- PSU :- Power Supply Upgrade
- PSU :- Practical Salinity Unitsthis
- PSU :- Public Sector Undertakings
- PSU :- Public Sector Units
- PSU :- Public Sector Utilities
- PSU :- Payment Services User
- PSU :- Practical Salinity Unit
- PSU :- Putussibau, Indonesia
- PSU :- Public Sector Undertaking
लेखक के शब्द
दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल में PSU फुल फॉर्म और इससे सम्बंधित अन्य प्रकार की जानकरी दी है उम्मीद आकृति है की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो आपसे अनुरोध है है इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अधिक से अधिक शेयर करे जिससे आपके सम्बन्धियों को भी इससे अधिक से अधिक जानकारी मिले
इस आर्टिकल और ब्लॉग से सम्बंधित फीडबैक के लिए कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल करे हमारी टीम आपके फीडबैक का उत्तर देंगे और इसी तरह के जानकारी से भरपूर आर्टिकल के लिए हमारे अन्य ब्लॉग Simitech.in and Simiservice.com के आर्टिकल को पढ़े और अपना GK और टेक्निकल जानकारी को बढ़ाये
आपको किसी भी तरह के सलाह टेक्निकल , नॉन टेक्निकल , कैरियर , Competition से संबधित सलाह और जानकरी के लिए नीचे कमेंट करे हम आपको Call , chat या Mail के द्वारा आपकी समस्या को सुनेगे और फ्री में सहायता करेंगे