You are currently viewing लैपटॉप उपयोग के फायदे और नुकसान

लैपटॉप उपयोग के फायदे और नुकसान

Rate this post

यदि आप कंप्यूटर खरीदना चाहते है और कंफ्यूज है की लैपटॉप ख़रीदे या डेस्कटॉप तो यह आज का यह आर्टिकल आपके लिए बेहद उपयोगी हो सकता है क्योंकि इस आर्टिकल में हमने laptop ke fayde aur nuksan के बारे में विस्तार से चर्चा किया है। laptop ke fayde aur nuksan को जानने से पहले आपको यह जानना भी आवश्यक हो जाता है की लैपटॉप क्या होता है।

लैपटॉप क्या है? (What Is Laptop?)

लैपटॉप एक प्रकार का कंप्यूटर है जिसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है। इसे पोर्टेबल कंप्यूटर भी कहा जाता है क्योंकि लैपटॉप डेस्कटॉप की तुलना में छोटा और वज़न में हल्का होता है। लैपटॉप के छोटे कॉम्पैक्ट साइज में आपको मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस (टचपैड के रूप में), स्पीकर, माइक्रोफोन और बैटरी जैसे अन्य सभी फीचर एक ही डिवाइस में मौजूद रहते है।

इसमें आप डेस्कटॉप कंप्यूटर की तरह सभी कार्य कर सकते है, लेकिन इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसे ऑफिस, स्कूल, कॉलेज या सफर के दौरान भी उपयोग कर सकते हैं। लैपटॉप बैटरी से चलता है, इसलिए बिजली न होने पर भी इसे कई घंटों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें इंटरनेट कनेक्शन, वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट फीचर्स दिए होते हैं, जिससे स्टडी , काम और मनोरंजन सब आसान हो जाता है।

यदि आप कंप्यूटर खरीदना चाहते है और कंफ्यूज है की लैपटॉप ख़रीदे या डेस्कटॉप तो यह आर्टिकल आपके लिए उपयोग हो सकता है क्योंकि इस आर्टिकल में हम laptop ke fayde aur nuksan के बारे में विस्तार से जानने वाले है।

what is laptop computer

Related Articles: लैपटॉप क्या होता है? इतिहास, उपयोग, फायदे और नुकसान

लैपटॉप के फायदे (Advantages of Laptops)

लैपटॉप में कई विशेषताएं हो सकती है जो इसे अन्य केटेगरी के कंप्यूटर से अलग बनाते है, कुछ विशेषताएँ जैसे की साइज में छोटा वज़न में हल्का होना , कनेक्टिविटी में आसान, बेहतर प्रोसेसिंग पावर, बेहतर बैटरी बैकअप , मेमोरी, ऑपरेटिंग सिस्टम, जैसे फ़ीचर शामिल है।

आसानी से ले जाने योग्य (Portability)

लैपटॉप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है। डेस्कटॉप कंप्यूटर हमेशा एक जगह पर फिक्स रहता है, जबकि लैपटॉप का साइज़ और वज़न कम होने से इसे बैग में रखकर स्कूल, कॉलेज, ऑफिस या सफर के दौरान भी उपयोग किया जा सकता है।

आकार में छोटा होना (Compact size)

लैपटॉप का डिज़ाइन कॉम्पैक्ट और हल्का होता है। इसमें CPU, मॉनिटर, कीबोर्ड और माउस सब एक ही बॉडी में फिक्स किये जाते हैं। इसलिए इसे रखने के लिए अलग से ज़्यादा जगह की ज़रूरत नहीं पड़ती। यह छोटे कमरे या हॉस्टल जैसे जगह में आसानी से उपयोग किया जा सकता है।

बैटरी से चलने की सुविधा (Built-in Battery)

लैपटॉप का एक बड़ा फायदा यह है कि इसे घर में आने वाले सामान्य इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रिक पावर न होने पर इसमें लगी बैटरी से कई घंटों तक आसानी से चलाया जा सकता है। इसी कारण से laptop को स्टूडेंट और प्रोफेशनल घर, ऑफिस और सफ़र के दौरान आसानी से इस्तेमाल कर पाते है।

इस्तेमाल करने में आसान (Easy to use )

लैपटॉप को इस्तेमाल करना डेस्कटॉप या अन्य कंप्यूटर की तुलना में बहुत आसान होता है। डेस्कटॉप कंप्यूटर में स्टार्ट करने के लिए आपको यूपीएस , CPU और मॉनिटर को अलग अलग स्टार्ट करना पड़ता है जब की लैपटॉप में ये सभी कार्य सिर्फ एक बटन हो जाते है।

इंटरनेट और नेटवर्किंग में आसानी (Inbuilt Connectivity)

अधिकतर लैपटॉप वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसी फीचर्स के साथ आते हैं। लैपटॉप को नेटवर्क या इंटरनेट कनेक्शन से कनेक्ट करना बहुत आसान होता है। लैपटॉप की मदद से आप कहीं से भी ईमेल भेज सकते हैं, वीडियो कॉल कर सकते हैं और अन्य ऑनलाइन कार्य कर सकते हैं।

 मल्टीटास्किंग (Multitasking)

मल्टीटास्किंग कंप्यूटर और लैपटॉप का सबसे महत्वपूर्ण फ़ीचर है। लैपटॉप में कंप्यूटर की तरह एक साथ कई कार्य किये जा सकते है जैसे की आप ऑडियो सुनते हुए अपने ऑफिस या कॉलेज के प्रोजेक्ट का कार्य कर सकते है,शॉपिंग या ईमेल कर सकते है।

इनबिल्ट वेबकैम और माइक्रोफोन

आजकल लगभग सभी लैपटॉप में वेबकैम और माइक्रोफोन पहले से ही इनस्टॉल रहता हैं। लैपटॉप में वेबकैम होने के कारण वीडियो कॉल, ऑनलाइन मीटिंग और वर्चुअल क्लास करना आसान हो जाता है। डेस्कटॉप कंप्यूटर के जैसे लैपटॉप में अलग से वेबकैम और माइक्रोफोन डिवाइस लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ती।

बिजली की बचत (Energy-Efficient)

लैपटॉप डेस्कटॉप कंप्यूटर की तुलना में कम बिजली खर्च करता है। इसका पावर कंज़म्प्शन कम होता है क्योंकि इसमें छोटे और एनर्जी सेविंग पार्ट्स का इस्तेमाल होता है।

प्राइवेसी और पर्सनल उपयोग

लैपटॉप पर्सनल उपयोग के लिए उपयोगी कंप्यूटर माने जाते है इसमें आप अपनी पर्सनल फाइल्स , वीडियो , पिक्चर्स , और अन्य डाटा को सुरक्षित रख सकते है।

लैपटॉप के नुकसान (Disadvantages of Laptops)

अभी तक आपने लैपटॉप कंप्यूटर के फ़ायदो के बारे में जाना। लैपटॉप को ख़रीदने और उपयोग करने से पहले इसके कुछ नुकसान को भी समझना आवश्यक हो जाता है।

क़ीमत अधिक होना

लैपटॉप की कीमत डेस्कटॉप की तुलना में अधिक होती है। एक ही कॉन्फ़िगरेशन वाले डेस्कटॉप कंप्यूटर के मुकाबले लैपटॉप महंगे मिलते है। इसलिए हर कोई इसे आसानी से अफोर्ड नहीं कर पाता।

रिपेयर और अपग्रेड में कठिनाई

लैपटॉप को रिपेयर करना डेस्कटॉप की तुलना में मुश्किल और ख़र्चीला होता है। इसमें छोटे कॉम्पैक्ट पार्ट्स इस्तेमाल होते हैं, जिन्हें चेंज करना या अपग्रेड करना आसान नहीं होता। अगर मदरबोर्ड या स्क्रीन खराब हो जाए तो इन्हे रिपेयर कराने का खर्च भी अधिक आता है।

कस्टमाइज करना आसान नहीं होता

लैपटॉप को डेस्कटॉप कंप्यूटर के जैसे आसानी से कस्टमाइज नहीं किया जा सकता है इसमें ब्रांड और मॉडल के अनुसार मेमोरी, प्रोसेसर और डिस्क ड्राइव इनस्टॉल किये जाते है जिन्हे बाद में अपग्रेड करना मुश्किल होता है। लैपटॉप ऑउटडेटे (पुराना) होने पर नयी टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल करने के लिए आपको नए लैपटॉप को खरीदना पड़ सकता है।

बैटरी पर निर्भरता

लैपटॉप में बैटरी का होना इसका फायदे वाला फीचर है लेकिन इसके नुकसान भी है।समय के साथ बैटरी की क्षमता कम हो जाती है। अगर लैपटॉप के बैटरी ख़राब हो जाये तो लैपटॉप में इसकी निर्भरता के कारण इसके बदलना एक एक्स्ट्रा खर्च हो सकता है।

जल्दी ख़राब होने की संभावना

लैपटॉप कंप्यूटर की तुलना में बहुत सेंसिटिव होता है जिससे इसके ख़राब होने की संभावना हमेशा बनी रहती है। अगर आपका लैपटॉप आपके हाथ से गिर जाए तो जल्दी खराब हो सकता है। लैपटॉप का कीबोर्ड भी बहुत सॉफ्ट होता है , लैपटॉप पर आप हैवी गेम्स और सॉफ्टवेयर आसानी से नहीं चला सकते है।

हीटिंग की समस्या (Overheating )

लैपटॉप का आकार छोटा होता है और इसमें कूलिंग फैन भी डेस्कटॉप की तुलना में छोटे होते हैं। इसलिए लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर लैपटॉप जल्दी गर्म हो जाते है। लैपटॉप के अधिक हीट होने से इसकी परफॉरमेंस डाउन हो सकती है और इनमे लगे कॉम्पोनेन्ट और पार्ट्स ख़राब हो सकते है।

लिमिटेड स्क्रीन साइज होना (Limited Screen Size)

डेस्कटॉप कंप्यूटर की तुलना में लैपटॉप में आने वाली स्क्रीन का साइज कुछ सीमित रहता है जिससे मनोरंजन और कार्य करने में समस्या हो सकती है। लंबे समय तक छोटे स्क्रीन पर काम करने से आई स्ट्रेन जैसी समास्या हो सकती है और जिससे काम करने में परेशानी होती है। कंप्यूटर पर एडवांस एडिटिंग जैसे कार्यो के लिए बडे साइज के स्क्रीन की आवश्यता होती है जो आपको डेस्कटॉप कंप्यूटर ही दे सकता है।

गेमिंग और हैवी सॉफ़्टवेयर के लिए सीमित

लैपटॉप पर हैवी गेम्स और सॉफ़्टवेयर चलाना मुश्किल हो सकता है। इसका ग्राफ़िक्स कार्ड और प्रोसेसर डेस्कटॉप जितना पॉवरफुल नहीं होता। गेमिंग या प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग जैसे कामों के लिए डेस्कटॉप बेहतर ऑप्शन माना जाता है।

कनेक्शन के लिए सीमित पोर्ट्स (Limited Ports)

लैपटॉप में कनेक्शन के लिए कुछ या सीमित ports दिए जाते है। अगर आप कई स्क्रीन या USB पोर्ट्स का इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके लिए आपको अलग से हार्डवेयर या डोंगल का इस्तेमाल करना पड़ सकता है।

चोरी या खो जाने का ख़तरा

लैपटॉप का साइज छोटा और वज़न में हल्का होने से इसे घर, ऑफिस और सफ़र में आसानी से उपयोग किया जा सकता है। लैपटॉप का साइज छोटा और वज़न में हल्का होने से इसके चोरी होने का खतरा ज़्यादा रहता है। अगर यह खो जाए तो इसमें स्टोर प्राइवेट डाटा के खो जाने का ख़तरा बना रहता है।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के समय में लैपटॉप सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला कंप्यूटर डिवाइस है लैपटॉप से हम पढ़ाई कर सकते है, ऑफिस या घर का कार्य कर सकते है , और मनोरंजन, एडिटिंग और अन्य बहुत सारे कार्य कर सकते है। laptop ke fayde aur nuksan दोनों होते है। फायदों में लैपटॉप का साइज छोटा, हल्का और पोर्टेबल होना , बैटरी से चलना और इंटरनेट कनेक्टिविटी जैसी खूबियों ने इसे अधिक लोकप्रिय बना दिया है।

जहा पर लैपटॉप के अनगिनत फ़ायदे है तो इसके कुछ नुकसान भी हैं जैसे लैपटॉप डेस्कटॉप की तुलना में महंगा होता है, रिपेयर में दिक्कत, बैटरी पर निर्भरता और चोरी होने का ख़तरा बना रहता है। इसलिए लैपटॉप खरीदते समय हमें अपनी ज़रूरत और बजट को ध्यान में रखना चाहिए। सही इस्तेमाल और सावधानी बरतने पर लैपटॉप कंप्यूटर हमारे लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply